शिलांग। ग्रामीण भारत के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए चैरिटी की रकम एकत्र करने के उद्देश्य से मेघालय में शिलांग से राजस्थान के जैसलमेर के बीच 3,500 किलोमीटर तक रविवार को 'टक-टक' रेस शुरू किया गया है। इसमें 20 देशों की 67 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें महिलाओं की 30 टीम भी है। इस कार्यक्रम को 'रिक्शा रन' नाम दिया गया है। इससे जो भी रकम एकत्र होगी वह ब्रिटेन के गैर-सरकारी संगठन 'फ्रैंक वाटर' को दी जाएगी, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए काम करती है।
'टक-टक' टीम 22 सितम्बर को जैसलमेर पहुंचने वाली है। रेस के प्रबंधक मैथ्यू डिकेन्स ने कहा कि रिक्शा रन सम्भवत: अब तक का सबसे अधिक उत्साहजनक कार्यक्रम है।
यह वार्षिक कार्यक्रम ब्रिटेन के संगठन 'द एडवेंचरिस्ट्स' की ओर से आयोजित किया जाता है। 'रिक्शा रन' के प्रतिभागियों को आखिर में पुरस्कार नहीं मिलने वाला है, लेकिन वे बहुत सारी शाबाशी के साथ घर लौटेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें