बुधवार, 12 सितंबर 2012

उप पंजीयक कार्यालय में तिजोरी चोरी

उप पंजीयक कार्यालय में तिजोरी चोरी 

 खुलासे के पुलिस के हरसम्भव प्रयास जारी,


जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात चोरो ने उप पंजीयन कार्यालय की तिजोरी पर हाथ साफ़ कर लिए .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की द्वारका प्रसाद सोमानी पुत्र श्री नोरतमल जाति माहेश्वरी उम्र 52 साल नि0 चौरसिया बस रोड़ द्वारका नगर अजमेर हाल वरिष्ठ लिपिक उप पंजीयक कार्यालय जैसलमेर ने उपस्थित पुलिस थाना जैसलमेर होकर उप पंजीयक, जैसलमेर द्वारा प्रस्तुत सुदा रिपोर्ट वदी मजमून की पेश की कि आज उप पंजीयक कार्यालय खोलने पर ज्ञात हुआ कि कार्यालय में रखी तिजोरी गायब थी। जिसमें दिनांक 10 एवं 11.09.12 की राजकीय राशि रखी हुई थी। जो रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त राशि मय तिजोरी चोरी करके ले गये हैं। वास्तविक राशि का आकंलन केश बुक एवं चालानों से मिलान कर विस्तृत ब्योरा अलग से पेश कर दिया जावेगा। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को सुचित किया गया तो पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, उक्त चोरी को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें ओमप्रकाश निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, उप निरीक्षक जेठाराम, चिमनाराम, हैड कानि0 रमेश रंगा, प्रेमशांकर एवं कानि0 माधोसिंह, बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, जोरावरसिंह, उगमसिंह, चिमनसिंह शामिल किया गया है। अनुसंधान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय घटनास्थल पहुंच, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुकदमा में अनुसंधान जारी है। पुलिस अपने पास आधुनिक साधनो को उपयोग कर चोरी को जल्द से जल्द खुशाला करने में जुटी है तथा जल्द ही खुलाशा करने में कामयाब होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें