जैसलमेर आरएमएस की बैठक 21 सितम्बर को
जैसलमेर, 12 सितम्बर/राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक 21 सितम्बर को मध्याह्न 12 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
--000--
जैसलमेर में विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम ‘सम्बलन-2012’ पर प्रेसवार्ता 18 सितम्बर को जैसलमेर, 12 सितम्बर/ सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आगामी 18 सितम्बर की शाम पांच बजे जिला कलक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी के निर्देशन में विद्यालय पर्यवेक्षण कार्यक्रम‘सम्बलन-2012’ पर केन्दि्रत प्रेसवार्ता रखी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नवलकिशोर गोयल ने बताया कि इसमें सम्बलन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।
---000---
राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 18 को
जैसलमेर, 12 सितम्बर/राजस्व एवं उप निवेशन अधिकारियों की जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आगामी 18 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
---000---
हिन्दीकरण आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश
जैसलमेर, 12 सितम्बर/ राज-काज मेंं हिन्दी के अधिक से अधिक प्रयोग को लेकर सभी विभागोें को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस बारे में राज्य भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने एक परिपत्र जारी कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हे कि वे हिन्दीकरण आदेशों की अनुपालना अपने कार्यालय में करें।
परिपत्र के अनुसार समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे समस्त प्रशासनिक आदेश राजभाषा हिन्दी में जारी करें, राजकीय कागजाें पर हस्ताक्षर हिन्दी में करें एवं समस्त राजकीय मोहरें हिन्दी में बनाएं। इसके साथ ही राजकीय एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा मुद्रित सामग्री तथा समस्त आदेश, परिपत्र आदि अनिवार्य रूप से हिन्दी में जारी हो। इसके साथ ही हिन्दी समाचार पत्रों में विज्ञापन,विज्ञप्तियां, निविदाएं आदि भी हिन्दी में जारी हाें, इलेक्ट्रानिक उपकरण भी केवल हिन्दी के या द्विभाषी भी खरीदे जाएं।
इसके साथ ही विभागों में गठित राजभाषा क्रियान्वयन समिति की नियमित बैठक आयोजित करें,हिन्दीकरण से सम्बन्धित त्रैमासिक विवरण भी भाषा विभाग को प्रेषित करें। परिपत्र में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि हिन्दीकरण के सम्बन्ध में जो भी आदेश विभागीय कार्यालयों से प्रसारित करें, उसकी सूचना भी भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, डॉ राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल ब्लॉक-8, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,जयपुर को अवश्य भिजवाएं।
---000---
शिक्षित बेरोजगार युवाओं से प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र 21 सितम्बर तक आमंत्रित
जैसलमेर, 12 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को तकनीकी ज्ञान दिलवाकर स्वयं का उधोग स्थापित करने के लिए ‘‘स्किल बेस्ड ई डी पी‘‘ योजना के तहत रिपेयरिंग ऑफ इलेक्ट्रीकल्स एप्लाईन्सेज (विद्युत उपकरणों की मरम्मत) टे्रड का प्रशिक्षण स्वयं सेवी संस्थाओं/तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान/पंजीकृत उधोग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर के तत्वाधान में शीध्र प्रारम्भ किया जाना है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से35 वर्ष आयुवर्ग के सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को दो माह की अवधि का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुल्क सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 200/- रुपये,अनुसुचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए 100 रूपये निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं एवं जिसे पूर्ण रूप से भरकर 21 सितम्बर 2012 तक उक्त कार्यालय में जमा कराना हेागा। प्राप्त सभी आवेदन पत्रों मे से पात्र युवाओं का चयन निर्धारित कमेटी द्वारा किया जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा।
---000---
पतंगबाजी में चायना पक्के धागे का उपयोग नहीं करें
जैसलमेर, 12 सितम्बर/ जिला मजिस्ट्रेट शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जन सामान्य को जागरूक किया है कि वे पंतग उड़ाने के उत्सव (मंकर सक्रान्ति) या पंतग बाजी करते समय चायना धागा जो कि सिन्थेटिक एवं विषैली सामग्री से तैयार किया होता है इस धागे का उपयोग किसी भी सूरत में नहीं करें।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक पंतग उडाना परित्याग करें। उन्होंने पर्यावरण विभाग द्वारा जारी किये गये अधिनियम 136 की धारा 5 के तहत जिले के सभी नागरिकों तथा पंतगबाजी आयोजित करने वाली संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे पतंगबाजी में प्लास्टिक के इस चायना सिन्थेटिक धागे का उपयोग नहीं करें। इस धागे से पंतगबाजी करने पर पक्षी एवं व्यक्ति में दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें