बलात्कारी है सपनों का राजकुमार
लंदन। ब्रिटेन की एक जेल में काम करने वाली नर्स के जरिए एक सजायाफ्ता बलात्कारी को प्रेम पत्र लिखने का मामला सामने आया है। वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफिल्ड बंदीगृह में काम करने वाली 47 वर्षीय नर्स कैरेन कॉसफोर्ड पर जेल में बंद कैदी ब्रायन मैकब्राइड के साथ यौन संबंध स्थापित करने का आरोप है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में ये बात सामने आई कि जेल के मेडिकल सेंटर की तलाशी के दौरान चीनी के बोरे में एक खत पाया गया था। बाद में पता चला कि ये खत नर्स कैरेन कॉसफोर्ड ने ब्रायन मैकब्राइड को लिखा था। हालाकि कैरेन कॉसफोर्ड अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहती हैं कि मैकब्राइड ने उनका बलात्कार किया था और उसको छुपाने के लिए उसे रिश्वत दी थी।
ये लिखा प्रेम पत्र में
वकील के अनुसार कैरेन ने अपने प्रेम पत्र में मैकब्राइड को संबोधित करते हुए लिखा था, "आप मेरी दुनिया हैं. आज भी और आगे भी, हर अच्छे-बुरे दिनों में मैं आपके साथ हूं. आशा है कि बुरे दिनों के मुकाबले अच्छे दिन ज्यादा होंगे। आप मुझे सबसे ज्यादा समझते हैं। हम दोनों एक साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं. हम दोनों ने जो भी बातें की थी वे सारी पूरी होंगी, बस आप थोड़ा समय दें।
खत से ये भी पता चलता है कि कैरेन की नजर में मैकब्राइड सबसे ज्यादा समझदार, धैर्यवान और उदार इंसान थे। कैरेन ने पत्र के अंतिम लाइनों में लिखा था, आप कभी भी ये ना भूलें कि मैं इस रिश्ते के प्रति सौ फीसदी प्रतिबद्ध। हूं, मैं आपको तहे दिल से प्यार करती हूं।
लंदन। ब्रिटेन की एक जेल में काम करने वाली नर्स के जरिए एक सजायाफ्ता बलात्कारी को प्रेम पत्र लिखने का मामला सामने आया है। वेस्ट यॉर्कशायर के वेकफिल्ड बंदीगृह में काम करने वाली 47 वर्षीय नर्स कैरेन कॉसफोर्ड पर जेल में बंद कैदी ब्रायन मैकब्राइड के साथ यौन संबंध स्थापित करने का आरोप है।
इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में ये बात सामने आई कि जेल के मेडिकल सेंटर की तलाशी के दौरान चीनी के बोरे में एक खत पाया गया था। बाद में पता चला कि ये खत नर्स कैरेन कॉसफोर्ड ने ब्रायन मैकब्राइड को लिखा था। हालाकि कैरेन कॉसफोर्ड अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहती हैं कि मैकब्राइड ने उनका बलात्कार किया था और उसको छुपाने के लिए उसे रिश्वत दी थी।
ये लिखा प्रेम पत्र में
वकील के अनुसार कैरेन ने अपने प्रेम पत्र में मैकब्राइड को संबोधित करते हुए लिखा था, "आप मेरी दुनिया हैं. आज भी और आगे भी, हर अच्छे-बुरे दिनों में मैं आपके साथ हूं. आशा है कि बुरे दिनों के मुकाबले अच्छे दिन ज्यादा होंगे। आप मुझे सबसे ज्यादा समझते हैं। हम दोनों एक साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं. हम दोनों ने जो भी बातें की थी वे सारी पूरी होंगी, बस आप थोड़ा समय दें।
खत से ये भी पता चलता है कि कैरेन की नजर में मैकब्राइड सबसे ज्यादा समझदार, धैर्यवान और उदार इंसान थे। कैरेन ने पत्र के अंतिम लाइनों में लिखा था, आप कभी भी ये ना भूलें कि मैं इस रिश्ते के प्रति सौ फीसदी प्रतिबद्ध। हूं, मैं आपको तहे दिल से प्यार करती हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें