बुधवार, 12 सितंबर 2012

सपा बोली,राहुल में देश चलाने की कुव्वत नहीं

सपा बोली,राहुल में देश चलाने की कुव्वत नहीं

नई दिल्ली। अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे कर रही है लेकिन यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी राहुल को प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानती। सपा का कहना है कि राहुल गांधी में देश चलाने की कुव्वत नहीं है।

चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं

सपा नेता मोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने में सक्षम नहीं हैं। मोहन सिंह से जब पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब तक तीसरे मोर्चे का गठन नहीं हो जाता तब तक पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेगी। गौरतलब है कि हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर मैगजीन द इकनोमिस्ट ने भी राहुल गांधी की राजनीतिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए थे। मैगजीन ने लिखा था कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं यह न तो उनको पता है न ही कांग्रेस पार्टी को।

तीसरे मोर्चे में शामिल नहीं होगी तृणमूल

सपा तीसरे मोर्चे के गठन के लिए कोशिश कर रही है। हालांकि इसमें तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। सपा ने कहा कि गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी तीसरे मोर्चे में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। मोहन सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी है लेकिन हमारा गठबंधन वामदलों के साथ है। हरकिशन सिंह सुरजीत और ज्योति बसु ने हमारा समर्थन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें