रविवार, 9 सितंबर 2012

बरसा खुशियों का मेह ,कच्चा मकान ढहा, पांच जने दबे

बरसा खुशियों का मेह

जैसलमेर। जिले मे इन्द्रदेव की मेहरबानी को दौर जारी है। शनिवार को जैसलमेर शहर सहित पोकरण, नोख, रामगढ़, फतेहगढ़ व नाचना मे जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी मे आसमान मे छाए बादलो ने यहां के बाशिंदो की बारिश की ख्वाहिश पूरी कर दी।

शनिवार सुबह जब जैसलमेर के बाशिंदो ने अपनी आंखें खोली तो आसमान से बादल बरसते देख वे खुशी से फूले नहीं समाए। यूं तो जैसलमेर मे पिछले एक सप्ताह से आसमान मे बादल छाने व छंट जाने का दौर चल रहा था, लेकिन शनिवार को सुबह से ही आसमान मे डेरा जमाए बादलो ने स्थानीय लोगो को निराश नहीं किया और तेज बौछारो के साथ बारिश शुरू हो गई। कभी धीमी तो कभी तेज गति से हुई बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।

इससे पहले शुक्रवार रात्रि मे भी बादल बरस पड़े। शुरूआत मे बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर मे तेज हो गई। देर रात तक मेघ बरसने का दौर चलता रहा। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ बारिश का दौर करीब सवा आठ बजे तक चला। दिन भर आमसान मे बादल छाए रहे और ठंडी हवाओ का दौर भी चलता रहा। शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। रूक-रूक कर करीब 20 मिनट तक जारी रहा।

कहीं कीचड़ तो कहीं जमा पानी
बारिश के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर निचले स्थानों में पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों और वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों का लेवल सही नहीं होने से कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसलमेर के ऑफिसर्स क्वार्टर, गड़ीसर मार्ग, सम मार्ग, नायक मोहल्ला और वाटरवर्क्स के आगे पानी भरा होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

खिले चेहरे
जैसलमेर मे शुक्रवार रात्रि के बाद शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से हर चेहरे पर मुस्कान नजर आई। सुबह बारिश में नहाने का लोगो ने लुत्फ उठाया। जैसलमेर के गड़ीसर तालाब, अमरसागर व गजरूप सागर के पास इस सुहावने मौसम मे लोगो ने गोठ व पिकनिक का लुत्फ उठाया। शाम को गर्म नमकीन की दुकानो पर भीड़ देखने को मिली।

सैलानी भी उत्साहित
पर्यटन सीजन के आगाज के साथ जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियो को भी बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम मे राहत मिली है। गत कुछ दिनो से पर्यटक जैसलमेर मे उमस व गर्मी के मौसम मे काफी परेशानी झेल रहे थे। लगातार दो दिन इन्द्र देव मेहरबान होने से ये मेहमान भी काफी खुश नजर आए और सुहावने मौसम मे उन्होने स्वर्णनगरी भ्रमण का लुत्फ उठाया।

मोहनगढ़. क्षेत्र में शनिवार को दिनभर आसमान में बादलों का पहरा रहा। साथ ही दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही, जिसके चलते दिन भर ठंडक रही। दिन में रूक-रूककर हल्की बरसात भी होती रही। ग्रामीणों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया।

नोख. निकटवर्ती चिन्नू गांव में शनिवार की दोपहर तीन घण्टे तक जमकर बादल बरसे। वहीं नोख गांव में दिनभर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। चिन्नू गांव में दोपहर एक बजे से चार बजे तक जमकर बारिश हुई।

नाचना. कस्बे मे शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ बारिश का दौर एक घंटे तक जारी रहा। बारिश के कारण गली-मोहल्लो व सड़को पर पानी जमा हो गया। बरसात के मौसम मे बिजली गुल रही, जो शनिवार शाम तक बहाल नहीं हो पाई थी।

पोकरण. कस्बे सहित क्षेत्र में गत दो दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है, जिससे कई तालाबों, खड़ीनों व टांको में पानी की अच्छी आवक हुई है। कस्बे में बीते 24 घंटों में 30 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्र में बारिश का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की मध्यरात्रि पpात हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रातभर चलता रहा। सुबह करीब साढे सात बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी एकत्र हो गया। बीलिया नदी व तोलाबेरा नदी के मोगे भी चलने लगे। जिससे सालमसागर तालाब व कस्बे के अन्य तालाबों में भी पानी की आवक हुई। शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश
क्षेत्र के ऊजला, माड़वा, भणियाणा, सरदारसिंह की ढाणी, जालोड़ा पोकरणा, राजमथाई, बलाड़, भीखोड़ाई, जैमला, स्वामीजी की ढाणी, बारठ का गांव, झलारिया, रातडिया, लवां, डिडाणिया, केलावा, सांकड़ा, मोडरडी, खेतोलाई, लाठी आदि ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। भणियाणा का भीम तालाब लबालब हो गया है तथा पानी की आवक शनिवार शाम तक भी जारी थी। क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा ग्राम पंचायत में अच्छी बारिश होने से सभी तालाब व खड़ीन लबालब हो गए है। अच्छी बारिश से क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिल उठे है।

रामदेवरा. गांव में शनिवार को सुबह सात बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद भी करीब नौ बजे तक भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मंदिर रोड, करणी द्वार, बीकानेर रोड आदि मुख्य मार्गो पर दो-दो फीट पानी बहने लगा। बारिश का पानी कई दुकानों में भी घुस गया। बारिश से रामसरोवर लबालब हो चुका है तथा उस पर चादर चलने से पानी भील बस्ती से होकर गुजर रहा है।

फलसूण्ड. क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को पूरे दिन भी जारी रहा। जिससे नाडियों, खड़ीनों, तालाबों व टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह मुख्य मार्गो पर पानी जमा हो गया है। क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी, गोरालिया गाला, भीखोड़ाई, पदमपुरा, कजोई, पारासर, रावतपुरा, मानासर, फूलासर में भी अच्छी बारिश के समाचार है।


कच्चा मकान ढहा, पांच जने दबे

रामगढ़। रामगढ़ में शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान करीब ढ़ाई बजे लौहार मोहल्ले में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें कानाराम पुत्र जोगाराम लोहार, उसकी पत्नी डाली, दो वर्षीय पुत्र रतन, 5 वर्षीय पुत्री सरूपा व 8 वर्षीय पुत्री सुगना दब गए।

परिजनों व पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेस 108 को फोन किया। मौके पर पहुंचे ईएमटी हीरालाल व पायलट ईश्वरसिंह ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल डाली देवी को भर्ती किया गया तथा शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

दो विवाहिताएं टांके में कूदी

दो विवाहिताएं टांके में कूदी

बालोतरा। क्षेत्र की एक विवाहिता ने शुक्रवार रात अपने खेत स्थित टांके में कूदकर इहलीला समाप्त कर दी। टीपु (24) पत्नी जेठाराम निवासी खट्टू शुक्रवार रात अपने ही घर में सोई हुई थी। शनिवार सवेरे परिजनों ने जब उसे बिस्तर पर नहीं देखा तो उन्होंने आस-पास में उसकी खोजबीन की। इस पर उसका शव खेत में बने टांके में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों के अनुसार विवाहिता की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। पांच वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

धोरीमन्ना.कस्बे के समीप एक विवाहिता ने अपने पीहर में पानी के टांके में कूद कर इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि रूपाराम पुत्र कालूराम निवासी धोरीमन्ना ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्री इन्दू की शादी एक वर्ष पूर्व शोभाला दर्शान गांव के बुधराम पुत्र मुकनाराम के साथ हुई थी। पुत्री हाल ही में पीहर आई थी। शुक्रवार की रात्रि में खाना खाकर सो गई। इस बीच रात्रि में वह घर के पास पानी से भरे टांके में कूद गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाठियों से मारपीट
क्षेत्र के नवातला राठौड़ान गांव में एक वृद्ध के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद पुत्र अलीन निवासी नवातला ने रिपोर्ट पेश की कि उसके पिता अलीन खेत में काम कर रहे थे। आरोपी मीरा पुत्र मोहम्मद, मुराद पुत्र मीरा, खतीजा पत्नी मीरा ने एक राय होकर लाठियों से मारपीट कर चोटे पहुंचाई।

आदिवासी सेक्स नेटवर्क मुम्बई तक

आदिवासी सेक्स नेटवर्क मुम्बई तक

ग्वालियर। देह व्यापार के लिए नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त का धंधा एक बार फिर ग्वालियर-चंबल अंचल में जड़ जमाने लगा है। हाल ही में सामने आए कुछ मामलों से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। इस बार देह व्यापार के लिए आदिवासी गरीब परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रारंभिक पड़ताल में उजागर हुआ कि यहां आदिवासी लड़कियों के दलालों का नेटवर्क मुंबई तक पहुंच गया है। दलाल दिल्ली और नागपुर में भी सक्रिय हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बेडिया समाज यह दंश झेल चुका है। बदनापुरा में बेची गई बारह साल की किशोरी का मामला गत गुरूवार को सामने आया। इसके बाद पुरानी छावनी पुलिस ने बिखरी कडियों को जोड़ना शुरू किया तो एक सिरा मारागणेश खेरा थाना रन्नौद, कोलारस निवासी गुड्डा जाटव पर आकर टिका। गुड्डा पर शक है कि वह लड़कियों की खरीद-फरोख्त में मुख्य भूमिका निभा रहा है। इस मामले में आरोपी चंद्रकला (45) उसके पुत्र रोहित बेडिया (20) को पुलिस ने दबोच लिया है।

सीएसपी आरएस यादव ने बताया कि रोहित की पत्नी को भी थाने लाया गया था परंतु वह नाबालिग थी। पूछताछ में ये बात सामने आई कि उसने कथित पत्नी को खरीदा है। चंद्रकला व रोहित ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों सीताराम निवासी सिगौरा बेटी को लेकर आया था। उसके साथ गुड्डा भी था। चंद्रकला, गुड्डा को लंबे समय से जानती है। इसलिए ये सौदा किया गया। सौदा 60 हजार में हुआ और आठ हजार रूपए सीताराम को दिए गए। सीताराम ने भी ये बात स्वीकार की।

पड़ताल के बाद गुड्डा जाटव सहित अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों के प्रदेश के बाहर भी नेटवर्क हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है।
- यूसी ष्ाडंगी, आईजी, ग्वालियर रेंज

पुणे की कॉलेज गर्ल जयपुर में बनी कॉलगर्ल

पुणे की कॉलेज गर्ल जयपुर में बनी कॉलगर्ल

जयपुर।पुलिस ने मुंबई के एक प्रसिद्ध कॉलेज की स्टूडेंट व नामी टेलीकॉम कंपनी की एक सेल्स एग्जीक्यूटिव युवती सहित चार लोगों को वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हीना(20) भिंडी बाजार मुंबई,सोनी शर्मा(22) बिहार हाल गाजियाबाद,दलाल समीर सक्सैना(42) कोटा हाल रायल ग्रीन अपार्टमेंट सिरसी रोड तथा अनिल कुमार दर्जी(19) ईटावा-किशनगढ़ रेनवाल का रहने वाला है। चारों को जयपुर के एक होटल से पकड़ा गया।

एसीपी सदर बजरंग सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना मिला थी कि बनीपार्क इलाके में कबीर मार्ग स्थित होटल कार्तिकेय में वेश्यावृत्ति के लिए बाहर से लड़कियां लाई हुई हैं। सूचना पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया।
सौदा तय होने पर पुलिसकर्मी के इशारे पर टीम ने दबिश देकर होटल के दो कमरों से चारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दलाल समीर ने बताया कि उसने होटल मालिक गोविंद राम चौधरी व मैनेजर रामदुलारे यादव से सांठगांठ कर रखी थी। गोविंद राम होटल में कमरा उपलब्ध करवाने की एवज में एक ग्राहक के दो से ढाई हजार रूपए लेता था। पुलिस ने होटल मालिक गोविंद राम,मैनेजर रामदुलारे यादव व दो दलाल मनोज जैन व संजोग को भी इस मामले में नामजद किया है। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

छात्रा का पैकेज सप्ताह में 40 हजार

हीना ने बताया कि वह पुणे के एमआईटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। उसके माता-पिता इंग्लैंड में रहते थे। 1996 में प्लेन क्रेस होने से उनकी मौत हो गई थी। हीना को इंग्लैंड सरकार से अभी तक 25 हजार रूपए मासिक सहायता मिल रही है। खुद का खर्चा चलाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। कुछ समय पहले नेट के जरिए वह जयपुर के दलाल संजोग के संपर्क में आई। संजोग उसे एक सप्ताह के 40 हजार रूपए के पैकेज पर जयपुर लेकर आया था।

नामी शोरूमों के लिए कर चुकी वस्त्र डिजाइन

हीना ने खुलासा किया है कि वह जयपुर के दो-तीन नामी शोरूमों के लिए साडियां व अन्य वस्त्र डिजाइन कर चुकी। उसके पास अब भी जयपुर,दिल्ली व अन्य शहरों से डिजाइनिंग के ऑफर हैं।

पैकेज के आगे वेतन कम

सोनी शर्मा ने बताया कि वह गाजियाबाद में देश की एक नाम टेलीकॉम कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करती है। उसे करीब दस हजार रूपए मासिक वेतन मिलता है। कुछ समय पहले वह जयपुर के देह दलाल मनोज जैन के संपर्क में आई। मनोज ने उसे एक दिन के तीन हजार रूपए का पैकेज दिया। इस पर वह वेश्यावृत्ति के लिए उसके कहने पर छुट्टी लेकर जयपुर आ गई।

"सोनिया हिन्दुस्तानी होतीं तो पागल हो जातीं"

"सोनिया हिन्दुस्तानी होतीं तो पागल हो जातीं"

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस सम्मेलन में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हुए वज्रपात और उनके साहस का उल्लेख करते हुए प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव बीके हरिप्रसाद यह कह गए कि सोनिया हिन्दुस्तान की महिला होतीं तो पागल होकर मर जातीं। इसके तुरंत बाद बात को संभालते हुए उन्होंने कहा कि आज वे हिन्दुस्तान की बहू होते हुए पूरी डयूटी कर रही हैं और कांगेे्रस के साथ खड़ी हैं।

पीसीसी मे तीन दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन ब्लाक अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए हरिप्रसाद ने कहा कि संजय गांधी की जब मृत्यु हुई तो राजीव गांधी बाहर थे और सोनिया गांधी ने सब संभाला। इंदिरा गांधी जब गोलियों से छलनी हुइंü तो सोनिया गांधी ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचीं।

राजीव गांधी को जब बम से उड़ा दिया गया तो उनका मृत शरीर लेकर भी वही पहुंचीं और अंतिम संस्कार करवाया। उनका साहस अदम्य है। ऎसी महिला के साथ काम करना गौरव की अनुभूति है। अपने संबोधन में लालकृष्ण आडवाणी का उल्लेख करते समय भी हरिप्रसाद की जुबान फिर फिसली। वे यह कह बैठे कि आडवाणी अभी भी मुख्यमंत्री होने का ख्वाब देख रहे हैं।

बाद में उन्होंने कहा कि वे रिटायर्ड हो गए हैं और प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। आडवाणी को दी गई लौहपुरूष की पदवी को लेकर कांगे्रस नेता ने कहा कि आडवाणी लाल-लाल हैं, उन्हें गोल्डन पुरूष कहें, डायमंड पुरूष कहें, प्लेटिनियम पुरूष कहें लेकिन लौहपुरूष न कहें। यह सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान है। पटेल कभी एसपीजी के दस ब्लेक केट कमांडों के साथ नहीं घुमे।

कांग्रेस मप्र से ज्यादा कर्नाटक में ठीक
कर्नाटक से जुडे हुए हरिप्रसाद ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कई बार चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पार्टी की हालत यहां से ज्यादा ठीक है। आप लोग (ब्लॉक अध्यक्ष) ऎसे ही लड़ते रहे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा। आपके चार नेता तो केन्द्र में मंत्री हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हार गई, लेकिन सोनिया गांधी नहीं हारी।

शनिवार, 8 सितंबर 2012

भारत और पाकिस्तान के बीच यह है नई वीजा नीति

भारत और पाकिस्तान के बीच  यह है नई वीजा नीति

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पुराने वीजा नियमों को बदल कर आपसी संपर्क को बढ़ावा देने के प्रयास किए गए है। नए वीजा नियम अधिक उदार हैं। इनमें व्यापारियो,बुजुर्गो,सैलानियों,तीर्थयात्रियों तथा बच्चों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

यह हैं नए और पुराने वीजा नियम:-

डिप्लोमेटिक वीजा :


कैटेगरी 1
पहले: वीजा जारी करने के टाइमफेम का प्रावधान नहीं।
अब: आवेदन के 30 दिन की समय अवधि में वीजा जारी करना होगा।
कैटेगरी 2
पहले: वीजा की मान्य अवधि सामान्यत: 1 साल।
अब: जगह और समय अवधि के लिए वीजा,असाइनमेंट के दौरान और अन्य स्थानों के भ्रमण के लिए विशेष अनुमति का प्रावधान।

नॉन-डिप्लोमेटिक वीजा :

पहले: वीजा जारी करने का कोई टाइमफेम नहीं।
अब: आवेदन से 45 दिन तक जारी करना जरूरी।

ऑफिशियल वीजा :

पहले: एक महीने के लिए मान्य।
अब: 15 दिन के लिए मान्य।

विजिटर वीजा :

पहले: रिश्तेदार,मित्रगण,व्यापार और अन्य उद्देश्य के लिए 3 महीने के लिए सिंगल एंट्री वीजा।

अब: अधिकतम 6 महीनों की वीजा अवधि में 5 स्थानों (वर्तमान में 3 स्थान)के लिए वैध लेकिन एक बार में 3 महीने से अधिक समय नहीं।

पहले: बिजनेस और कामकाज को देखते हुए वीजा बढ़ाने की परिस्थितियों में 1 वर्ष से अधिक की अवधि पार नहीं।

अब: -बिजनेस वीजा,विजिटर्स वीजा से अलग।

कैटेगरी 2 (न्यू): नए विजिटर्स वीजा में 2 साल की अवधि में अधिकतम 5 स्थानों पर मल्टीपल एंट्रीज की व्यवस्था।
1. सीनियर सीटीजन्स (65 वष्ाü से अधिक), 2. एक देश के नागरिक के दूसरे देश के पति या पत्नी और 3. ऎसे माता-पिता के 12 साल से कम उम्र के बच्चे।


ट्रांजिट वीजा :

पहले: 72 घंटे के लिए जारी
अब: 36 घंटे के लिए जारी

ग्रुप टूरिस्ट वीजा :

पहले: कोई प्रावधान नहीं।
अब:
1. 10 लोगों से कम और 50 लोगों से अधिक के लिए वैध नहीं। 30 दिन के लिए जारी। टूर ऑपरेटर्स/ट्रेवल एजेंट्स को 45 दिन पहले वांछित जानकारी देनी होगी। पुलिस रिपोटिंग की जिम्मेदारी टूर ऑपरेटर की होगी।

2. टूर ऑपरेटर्स/रूट्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के साथ टूर ऑपरेटर्स की सूची समय-समय पर दोनों देशों के बीच हस्तांतरित होंगी।

3. ग्रुप टूरिस्ट वीजा की सुविधा दोनों देशों की शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स के लिए भी मान्य होगी। हालांकि यह सिर्फ टूरिस्ट वीजा होगा जो संस्थानों में एडमिशन के लिए मान्य नहीं होगा।

बिजनेस वीजा :

पहले: यह विजिटर्स वीजा का भाग है जिसमें सिंगल एंट्री 3 महीने के लिए होगी और विशेष मामलों में यह अवधि 1 साल होगी।

अब:
कैटेगरी 1 - 5 लाख पाकिस्तानी रूपए से कम आय वाले बिजनेसमैन या 30 लाख की सालाना टर्नओवर/ग्रोस सेल या समतुल्य को 1 साल का बिजनेस वीजा दिया जाएगा। यह पांच स्थानों के लिए 4 एंट्री वाला होगा।

कैटेगरी 2 - 50 लाख पाकिस्तानी रूपए की आय या इसके बराबर या सालाना 3 करोड़ पाकिस्तानी रूपए का टर्नओवर या समतुल्य सालाना वाले बिजनेसमैन को मल्टीपल एंट्रीबिजनेस वीजा 10 जगहों के लिए होगा। इसमें पुलिस रिपोटिंग में छूट होगी।

तीर्थयात्री वीजा :

पहले: कोई प्रावधान नहीं।
अब: तीर्थयात्री वीजा 1974 के प्रोटोकॉल के आधार पर धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए मान्य होगा। इसके लिए यात्रा के 45 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। यह यात्रा के 10 दिन पूर्व जारी होगा। यह सिंगल एंट्री वीजा होगा और इसकी 15 दिन की अवधि के बाद रद्द हो जाएगा। इसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

आगंतुक वीजा :

पहले : कोई प्रावधान नहीं।
अब: 65 साल से अधिक आयु वालों को अट्टरी/वाघा चैकपोस्ट पर 45 दिन के लिए मान्य।

चैक पोस्ट्स :

पहले:
1. हवाई मार्ग:
इंडिया से- मुंबई,दिल्ली और अमृतसर
पाकिस्तान से-कराची,लाहौर और इस्लामाबाद
2. समुद्री मार्ग:
मुंबई और कराची
3. सड़क मार्ग:
वाघा/अट्टरी और खोखरपर/मुनोबाओ
(सीमा पार करने वाला व्यक्ति यात्रा के आवागमन का रूट और यात्रा का मोड समान रखेगा)
अब:
1. हवाई मार्ग:
इंडिया से- मुंबई,दिल्ली और चेन्नई
पाकिस्तान से-कराची,लाहौर और इस्लामाबाद
2. समुद्री मार्ग:
मुंबई और कराची
3. सड़क मार्ग:
वाघा/अट्टरी और खोखरपर/मुनोबाओ
(यात्री को आवागमन के रूट और यात्रा का मोड बदले की सहूलियत)

रजिस्ट्रेशन :

पहले: 24 घंटों में रजिस्ट्रेशन
(केस टू केस आधारित पुलिस रिपोटिंग में छूट )
अब: 24 घंटों में रजिस्ट्रेशन
(65 से अधिक,12 साल से कम आयु और बिजनेसमैन को पुलिस रिपोटिंग में छूट)

नाविक :

पहले: 24 घंटे के लिए लैंडिंग परमिट जारी

अब: कोई परिवर्तन नहीं।

शुल्क :

पहले: 12 भारतीय रूपए और 15 पाकिस्तानी रूपए
अब: 100 पाकिस्तानी रूपए या इसके बराबर मूल्य की भारतीय मुद्रा।

वीजा की मान्यता अवधि:

पहले: कोई प्रावधान नहीं।
अब: जारी होने के 90 दिन की अवधि में वीजा लेना जरूरी। वीजा अवधि को बढ़ाने के क्रम में संबंधित मिशन फैसला लेगा। लेकिन यह सुविधा बिजनेस वीजा के केस में लागू नहीं होगी।

स्टूडेंट्स को सेक्स के लिए किया मजबूर

स्टूडेंट्स को सेक्स के लिए किया मजबूर

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की स्कूली स्टूडेंट्स का अश्लील एमएमएस बनाने और फिर सेक्स के लिए मजबूर करने के आरोपी दो टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। जिले के टहला थाना क्षेत्र के तिलवाडी गांव में की इस घटना में टीचर्स पर 8वीं क्लास की 2 स्टूडेंट्स का वीडियो क्लिप तैयार कर ब्लैकमेल करने और फिर ज्यादती का आरोप है।

हालांकि,अध्यापकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में कोताही बरती जा रही है। एक लड़की का अपहरण कर लिया गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। यह मामला 10 दिन पुराना होने के बावजूद पुलिस अभी तक अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में हिचक रही है।

यह था मामला

आरोपी टीचर्स ने स्कूल की स्टूडेंट्स की मोबाइल से पहले तो अश्लील क्लिप तैयार की फिर ब्लैकमेलिंग कर उनके साथ ज्यादती की जाने लगी। इस संबंध में राजगढ अदालत में अपह्वत छात्रा की बड़ी बहिन ने परिवाद पेश किया जब जाकर टहला पुलिस ने मामला दर्ज किया। छात्रा ने आरोप लगाया कि वह और उसकी छोटी बहन गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि छुट्टी होने के बाद अध्यापक टहला गांव निवासी धारासिंह व मल्लाणा गांव निवासी बद्रीप्रसाद मीणा चाय पिलाने के बहाने दोनों बहनों को रोकते थे। स्कूल की रसोई में चाय बनाते समय दोनों आरोपियों ने ज्यादती की तथा मोबाईल के जरिय ेक्लिप बना ली। इसके बाद लगातार दो साल तक उनके साथ ज्यादती की जाने लगी।

विरोध के बाद अपहरण,सुराग नहीं

महीनों ज्यादती का शिकार स्टूडेंट ने जब विरोध किया तो गांव में बदनाम करने की धमकी दी जाने लगी और चार जुलाई को आरोपियों ने इनकी छोटी बहन का अपहरण कर लिया। इस संबंध में पीडिता के पिता की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी खुले आम घूम रहे है। उधर,राजगढ पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि छात्रा के बरामद होने के बाद ही असल कहानी का पता चलेगा। मामला दर्ज होने के बाद इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी। टहला थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा को ले जाने वाला युवक रैणी क्षेत्र का सुखराम नामक युवक है जिसकी तलाश की जा रही है।

PHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खता

PHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खता


सेक्स को लेकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बहस की जाती है। कई देश शादी से पहले सेक्स संबंधों को लेकर बड़े ही संवेदनशील होते हैं। वहीं पश्चिम में इसे खुले तौर पर तो समर्थन नहीं हैं, लेकिन ज्यादा बुरा भी नहीं माना जाता।

भारत जैसे देश में शादी से पहले सेक्स को बेहद खराब माना जाता है। वहीं संस्कृति और कुछ मान्यताओं के कारण भारत से मेल खाते देश कंबोडिया का एक गांव इन सब मामलों में एकदम उलटा है।कंबोडिया के एक गांव में पिता खुद अपनी 9 से 13 साल तक की बेटी के लिए लव हट (झोपड़ी) बनाता है ताकि उसकी बेटी अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध बना सके।देश के उत्तर-पश्चिम में रियांग आदिवासी समुदाय के लोग अपने समुदाय में महिलाएं कितने भी मर्दों के साथ संबंध बनाने की छूट देते हैं।
 लड़की के जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही पिता उसे लव हट बनाकर देता है ताकि वह अपने दोस्त के साथ उसी में मिल सकती है और प्यार कर सकती है। इस बारे में आदिवासी लोगों का कहना है कि यह तो प्राचीन प्रथा है, जिसमें एक लड़की अपने भविष्य के पति को ढूंढ सकती है। समुदाय के एक व्यक्ति का कहना है कि बदलते समय के साथ हमने कई परिवर्तन भी किए हैं। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए अब कंडोम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस प्रथा को लेकर 17 वर्षीय नेंग चान बताती है कि अब उसका पूरा समय लव हट में ही बीतता है। झोपड़ी उसे आजादी से जीने और सच्चे प्यार को परखने का मौका देती है। अगर मुझे किसी पर भरोसा है तो मैं उसके साथ अंतरंग संबंध बना सकती हूं, लेकिन अगर मुझे लगता है कि उसके साथ ज्यादा दिन नहीं निभा सकती तो फिर मैं नए साथी की तलाश करती हूं। यदि कोई लड़की किसी लड़के से गर्भवती हो जाती है और इसके बाद वह लड़का उससे अलग हो जाता है। ऐसे समय में यदि दूसरा लड़का गर्भवती लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है तो उसे लड़की के आने वाले बच्चे को अपना नाम देना होगा।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

मुंबई हमले के दोषियों पर कार्रवाई करेगा पाकिस्‍तान

इस्लामाबाद. भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में नया मुकाम आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि पाकिस्‍तानी जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरों को तत्‍काल प्रभाव से रिहा किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान के संबंध सामान्‍य होने की बहुत संभावनाएं हैं। इस्‍लामाबाद में भारत और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों की साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खार ने कहा, 'हम पुरानी बातों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हमें इतिहास से सीखना जरूर चाहिए लेकिन इसका गुलाम नहीं बनना चाहिए।' उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि आगामी दिसंबर तक दोनों देशों के व्‍यापारिक रिश्‍ते सामान्‍य हो जाएंगे।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को सरल वीजा समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों देशों के बीच सांस्‍कृति आदान-प्रदान के लिए एक एमओयू पर भी दस्‍तखत हुए हैं। नए वीजा करार के बारे में खार ने कहा कि दोनों देशों के बीच आने-जाने से जुड़ी पाबंदियों में ढिलाई देने की दिशा में यह पहला कदम है।

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की खार से यहां वीजा मुद्दे पर बातचीत हुई। पाकिस्‍तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने ऐलान किया है कि पाकिस्‍तानी जेलों में बंद सभी भारतीय मछुआरों को तत्‍काल प्रभाव से रिहा करने के आदेश दिए गए हैं। मलिक ने इस करार को 'बेहद अहम कदम' करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि समुद्री रास्‍ते से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच और सहयोग की जरूरत है।

वीजा समझौते में पहली बार ग्रुप टूरिस्ट वीजा को भी मंजूरी दी जा सकती है, जिसमें एक साथ 10 से 50 लोगों को वीजा दिया जा सकेगा। दोनों देशों ने करीब आठ तरह के वीजा को सरल बनाने के लिए यह समझौता किया है। इनमें टूरिस्ट, डिप्लोमेटिक, नॉन डिप्लोमेटिक, मीडिया और बिजनेस संबंधी वीजा शामिल हैं। टूरिस्ट वीजा में जगह का नाम भरने पर भी विचार हो रहा है।


इससे पूर्व शुक्रवार को भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई और पाकिस्तानी विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने करीब दो घंटे बातचीत की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही। इससे समझौते की उम्मीद जगी है। जिलानी ने कहा, ‘हमने विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली वार्ता के मसौदों पर चर्चा की। चर्चा अच्छे माहौल में हुई।’