शनिवार, 8 सितंबर 2012

राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही



सिरोही. राजस्थान के सिरोही में शिवगंज से करीब दस किमी दूर जोयला गांव के निकट शनिवार को सुकड़ी नदी के तेज वेग में निजी बस बहकर पलट गई। बस जावाल गांव से शिवगंज की ओर आ रही थी और इसमें 40 यात्री सवार थे। बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
राजस्थानः सिरोही में 40 लोगों से भरी बस बही 
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नंदकिशोर दाधीच व थानाधिकारी वासुदेव मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि सिरोही जिले भर में शुक्रवार को रात भर बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार दोपहर तक कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। सिरोही के कुल आठ बांध मानसरोवर, भूला, वालोरिया, मंडवाड़ा, स्वरूपसागर, चिनार, गोडाना व धु्रबाना-गोडाना ओवर फ्लो चल रहे हैं।



बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक माउंट आबू में सर्वाधिक 91 मिमी, आबूरोड में 78 मिमी, पिंडवाड़ा में 62 मिमी और सिरोही में 53 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। रोहिड़ा के सोमनाथ मंदिर में पानी भर गया है, जबकि सुकली नदी उफान पर बहने से वासा-रोहिड़ा मार्ग का संपर्क कट गया है। सरूपगंज की बनास नदी भी उफान पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें