बरसा खुशियों का मेह
जैसलमेर। जिले मे इन्द्रदेव की मेहरबानी को दौर जारी है। शनिवार को जैसलमेर शहर सहित पोकरण, नोख, रामगढ़, फतेहगढ़ व नाचना मे जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी मे आसमान मे छाए बादलो ने यहां के बाशिंदो की बारिश की ख्वाहिश पूरी कर दी।
शनिवार सुबह जब जैसलमेर के बाशिंदो ने अपनी आंखें खोली तो आसमान से बादल बरसते देख वे खुशी से फूले नहीं समाए। यूं तो जैसलमेर मे पिछले एक सप्ताह से आसमान मे बादल छाने व छंट जाने का दौर चल रहा था, लेकिन शनिवार को सुबह से ही आसमान मे डेरा जमाए बादलो ने स्थानीय लोगो को निराश नहीं किया और तेज बौछारो के साथ बारिश शुरू हो गई। कभी धीमी तो कभी तेज गति से हुई बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।
इससे पहले शुक्रवार रात्रि मे भी बादल बरस पड़े। शुरूआत मे बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर मे तेज हो गई। देर रात तक मेघ बरसने का दौर चलता रहा। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ बारिश का दौर करीब सवा आठ बजे तक चला। दिन भर आमसान मे बादल छाए रहे और ठंडी हवाओ का दौर भी चलता रहा। शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। रूक-रूक कर करीब 20 मिनट तक जारी रहा।
कहीं कीचड़ तो कहीं जमा पानी
बारिश के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर निचले स्थानों में पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों और वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों का लेवल सही नहीं होने से कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसलमेर के ऑफिसर्स क्वार्टर, गड़ीसर मार्ग, सम मार्ग, नायक मोहल्ला और वाटरवर्क्स के आगे पानी भरा होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
खिले चेहरे
जैसलमेर मे शुक्रवार रात्रि के बाद शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से हर चेहरे पर मुस्कान नजर आई। सुबह बारिश में नहाने का लोगो ने लुत्फ उठाया। जैसलमेर के गड़ीसर तालाब, अमरसागर व गजरूप सागर के पास इस सुहावने मौसम मे लोगो ने गोठ व पिकनिक का लुत्फ उठाया। शाम को गर्म नमकीन की दुकानो पर भीड़ देखने को मिली।
सैलानी भी उत्साहित
पर्यटन सीजन के आगाज के साथ जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियो को भी बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम मे राहत मिली है। गत कुछ दिनो से पर्यटक जैसलमेर मे उमस व गर्मी के मौसम मे काफी परेशानी झेल रहे थे। लगातार दो दिन इन्द्र देव मेहरबान होने से ये मेहमान भी काफी खुश नजर आए और सुहावने मौसम मे उन्होने स्वर्णनगरी भ्रमण का लुत्फ उठाया।
मोहनगढ़. क्षेत्र में शनिवार को दिनभर आसमान में बादलों का पहरा रहा। साथ ही दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही, जिसके चलते दिन भर ठंडक रही। दिन में रूक-रूककर हल्की बरसात भी होती रही। ग्रामीणों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया।
नोख. निकटवर्ती चिन्नू गांव में शनिवार की दोपहर तीन घण्टे तक जमकर बादल बरसे। वहीं नोख गांव में दिनभर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। चिन्नू गांव में दोपहर एक बजे से चार बजे तक जमकर बारिश हुई।
नाचना. कस्बे मे शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ बारिश का दौर एक घंटे तक जारी रहा। बारिश के कारण गली-मोहल्लो व सड़को पर पानी जमा हो गया। बरसात के मौसम मे बिजली गुल रही, जो शनिवार शाम तक बहाल नहीं हो पाई थी।
पोकरण. कस्बे सहित क्षेत्र में गत दो दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है, जिससे कई तालाबों, खड़ीनों व टांको में पानी की अच्छी आवक हुई है। कस्बे में बीते 24 घंटों में 30 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्र में बारिश का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की मध्यरात्रि पpात हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रातभर चलता रहा। सुबह करीब साढे सात बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी एकत्र हो गया। बीलिया नदी व तोलाबेरा नदी के मोगे भी चलने लगे। जिससे सालमसागर तालाब व कस्बे के अन्य तालाबों में भी पानी की आवक हुई। शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश
क्षेत्र के ऊजला, माड़वा, भणियाणा, सरदारसिंह की ढाणी, जालोड़ा पोकरणा, राजमथाई, बलाड़, भीखोड़ाई, जैमला, स्वामीजी की ढाणी, बारठ का गांव, झलारिया, रातडिया, लवां, डिडाणिया, केलावा, सांकड़ा, मोडरडी, खेतोलाई, लाठी आदि ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। भणियाणा का भीम तालाब लबालब हो गया है तथा पानी की आवक शनिवार शाम तक भी जारी थी। क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा ग्राम पंचायत में अच्छी बारिश होने से सभी तालाब व खड़ीन लबालब हो गए है। अच्छी बारिश से क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिल उठे है।
रामदेवरा. गांव में शनिवार को सुबह सात बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद भी करीब नौ बजे तक भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मंदिर रोड, करणी द्वार, बीकानेर रोड आदि मुख्य मार्गो पर दो-दो फीट पानी बहने लगा। बारिश का पानी कई दुकानों में भी घुस गया। बारिश से रामसरोवर लबालब हो चुका है तथा उस पर चादर चलने से पानी भील बस्ती से होकर गुजर रहा है।
फलसूण्ड. क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को पूरे दिन भी जारी रहा। जिससे नाडियों, खड़ीनों, तालाबों व टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह मुख्य मार्गो पर पानी जमा हो गया है। क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी, गोरालिया गाला, भीखोड़ाई, पदमपुरा, कजोई, पारासर, रावतपुरा, मानासर, फूलासर में भी अच्छी बारिश के समाचार है।
कच्चा मकान ढहा, पांच जने दबे
रामगढ़। रामगढ़ में शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान करीब ढ़ाई बजे लौहार मोहल्ले में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें कानाराम पुत्र जोगाराम लोहार, उसकी पत्नी डाली, दो वर्षीय पुत्र रतन, 5 वर्षीय पुत्री सरूपा व 8 वर्षीय पुत्री सुगना दब गए।
परिजनों व पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेस 108 को फोन किया। मौके पर पहुंचे ईएमटी हीरालाल व पायलट ईश्वरसिंह ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल डाली देवी को भर्ती किया गया तथा शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जैसलमेर। जिले मे इन्द्रदेव की मेहरबानी को दौर जारी है। शनिवार को जैसलमेर शहर सहित पोकरण, नोख, रामगढ़, फतेहगढ़ व नाचना मे जमकर बादल बरसे। स्वर्णनगरी मे आसमान मे छाए बादलो ने यहां के बाशिंदो की बारिश की ख्वाहिश पूरी कर दी।
शनिवार सुबह जब जैसलमेर के बाशिंदो ने अपनी आंखें खोली तो आसमान से बादल बरसते देख वे खुशी से फूले नहीं समाए। यूं तो जैसलमेर मे पिछले एक सप्ताह से आसमान मे बादल छाने व छंट जाने का दौर चल रहा था, लेकिन शनिवार को सुबह से ही आसमान मे डेरा जमाए बादलो ने स्थानीय लोगो को निराश नहीं किया और तेज बौछारो के साथ बारिश शुरू हो गई। कभी धीमी तो कभी तेज गति से हुई बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।
इससे पहले शुक्रवार रात्रि मे भी बादल बरस पड़े। शुरूआत मे बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर मे तेज हो गई। देर रात तक मेघ बरसने का दौर चलता रहा। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ बारिश का दौर करीब सवा आठ बजे तक चला। दिन भर आमसान मे बादल छाए रहे और ठंडी हवाओ का दौर भी चलता रहा। शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। रूक-रूक कर करीब 20 मिनट तक जारी रहा।
कहीं कीचड़ तो कहीं जमा पानी
बारिश के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर निचले स्थानों में पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों और वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों का लेवल सही नहीं होने से कई स्थानों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे पैदल राहगीरों और दुपहिया वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसलमेर के ऑफिसर्स क्वार्टर, गड़ीसर मार्ग, सम मार्ग, नायक मोहल्ला और वाटरवर्क्स के आगे पानी भरा होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
खिले चेहरे
जैसलमेर मे शुक्रवार रात्रि के बाद शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से हर चेहरे पर मुस्कान नजर आई। सुबह बारिश में नहाने का लोगो ने लुत्फ उठाया। जैसलमेर के गड़ीसर तालाब, अमरसागर व गजरूप सागर के पास इस सुहावने मौसम मे लोगो ने गोठ व पिकनिक का लुत्फ उठाया। शाम को गर्म नमकीन की दुकानो पर भीड़ देखने को मिली।
सैलानी भी उत्साहित
पर्यटन सीजन के आगाज के साथ जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियो को भी बारिश के बाद खुशगवार हुए मौसम मे राहत मिली है। गत कुछ दिनो से पर्यटक जैसलमेर मे उमस व गर्मी के मौसम मे काफी परेशानी झेल रहे थे। लगातार दो दिन इन्द्र देव मेहरबान होने से ये मेहमान भी काफी खुश नजर आए और सुहावने मौसम मे उन्होने स्वर्णनगरी भ्रमण का लुत्फ उठाया।
मोहनगढ़. क्षेत्र में शनिवार को दिनभर आसमान में बादलों का पहरा रहा। साथ ही दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही, जिसके चलते दिन भर ठंडक रही। दिन में रूक-रूककर हल्की बरसात भी होती रही। ग्रामीणों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया।
नोख. निकटवर्ती चिन्नू गांव में शनिवार की दोपहर तीन घण्टे तक जमकर बादल बरसे। वहीं नोख गांव में दिनभर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। चिन्नू गांव में दोपहर एक बजे से चार बजे तक जमकर बारिश हुई।
नाचना. कस्बे मे शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ बारिश का दौर एक घंटे तक जारी रहा। बारिश के कारण गली-मोहल्लो व सड़को पर पानी जमा हो गया। बरसात के मौसम मे बिजली गुल रही, जो शनिवार शाम तक बहाल नहीं हो पाई थी।
पोकरण. कस्बे सहित क्षेत्र में गत दो दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है, जिससे कई तालाबों, खड़ीनों व टांको में पानी की अच्छी आवक हुई है। कस्बे में बीते 24 घंटों में 30 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्र में बारिश का दौर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की मध्यरात्रि पpात हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रातभर चलता रहा। सुबह करीब साढे सात बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पानी एकत्र हो गया। बीलिया नदी व तोलाबेरा नदी के मोगे भी चलने लगे। जिससे सालमसागर तालाब व कस्बे के अन्य तालाबों में भी पानी की आवक हुई। शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश
क्षेत्र के ऊजला, माड़वा, भणियाणा, सरदारसिंह की ढाणी, जालोड़ा पोकरणा, राजमथाई, बलाड़, भीखोड़ाई, जैमला, स्वामीजी की ढाणी, बारठ का गांव, झलारिया, रातडिया, लवां, डिडाणिया, केलावा, सांकड़ा, मोडरडी, खेतोलाई, लाठी आदि ग्राम पंचायतों के सभी गांवों में अच्छी बारिश के समाचार मिले है। भणियाणा का भीम तालाब लबालब हो गया है तथा पानी की आवक शनिवार शाम तक भी जारी थी। क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा ग्राम पंचायत में अच्छी बारिश होने से सभी तालाब व खड़ीन लबालब हो गए है। अच्छी बारिश से क्षेत्र में किसानों के चेहरे खिल उठे है।
रामदेवरा. गांव में शनिवार को सुबह सात बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तथा एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद भी करीब नौ बजे तक भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मंदिर रोड, करणी द्वार, बीकानेर रोड आदि मुख्य मार्गो पर दो-दो फीट पानी बहने लगा। बारिश का पानी कई दुकानों में भी घुस गया। बारिश से रामसरोवर लबालब हो चुका है तथा उस पर चादर चलने से पानी भील बस्ती से होकर गुजर रहा है।
फलसूण्ड. क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार को पूरे दिन भी जारी रहा। जिससे नाडियों, खड़ीनों, तालाबों व टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह मुख्य मार्गो पर पानी जमा हो गया है। क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी, गोरालिया गाला, भीखोड़ाई, पदमपुरा, कजोई, पारासर, रावतपुरा, मानासर, फूलासर में भी अच्छी बारिश के समाचार है।
कच्चा मकान ढहा, पांच जने दबे
रामगढ़। रामगढ़ में शुक्रवार रात्रि करीब 11 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान करीब ढ़ाई बजे लौहार मोहल्ले में एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें कानाराम पुत्र जोगाराम लोहार, उसकी पत्नी डाली, दो वर्षीय पुत्र रतन, 5 वर्षीय पुत्री सरूपा व 8 वर्षीय पुत्री सुगना दब गए।
परिजनों व पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेस 108 को फोन किया। मौके पर पहुंचे ईएमटी हीरालाल व पायलट ईश्वरसिंह ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल डाली देवी को भर्ती किया गया तथा शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें