शनिवार, 8 सितंबर 2012

PHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खता

PHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खताPHOTOS: अनूठी प्रथा, जहां बाप ही कराता है बेटियों से ऐसी खता


सेक्स को लेकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बहस की जाती है। कई देश शादी से पहले सेक्स संबंधों को लेकर बड़े ही संवेदनशील होते हैं। वहीं पश्चिम में इसे खुले तौर पर तो समर्थन नहीं हैं, लेकिन ज्यादा बुरा भी नहीं माना जाता।

भारत जैसे देश में शादी से पहले सेक्स को बेहद खराब माना जाता है। वहीं संस्कृति और कुछ मान्यताओं के कारण भारत से मेल खाते देश कंबोडिया का एक गांव इन सब मामलों में एकदम उलटा है।कंबोडिया के एक गांव में पिता खुद अपनी 9 से 13 साल तक की बेटी के लिए लव हट (झोपड़ी) बनाता है ताकि उसकी बेटी अपने साथी के साथ शारीरिक संबंध बना सके।देश के उत्तर-पश्चिम में रियांग आदिवासी समुदाय के लोग अपने समुदाय में महिलाएं कितने भी मर्दों के साथ संबंध बनाने की छूट देते हैं।
 लड़की के जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही पिता उसे लव हट बनाकर देता है ताकि वह अपने दोस्त के साथ उसी में मिल सकती है और प्यार कर सकती है। इस बारे में आदिवासी लोगों का कहना है कि यह तो प्राचीन प्रथा है, जिसमें एक लड़की अपने भविष्य के पति को ढूंढ सकती है। समुदाय के एक व्यक्ति का कहना है कि बदलते समय के साथ हमने कई परिवर्तन भी किए हैं। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए अब कंडोम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस प्रथा को लेकर 17 वर्षीय नेंग चान बताती है कि अब उसका पूरा समय लव हट में ही बीतता है। झोपड़ी उसे आजादी से जीने और सच्चे प्यार को परखने का मौका देती है। अगर मुझे किसी पर भरोसा है तो मैं उसके साथ अंतरंग संबंध बना सकती हूं, लेकिन अगर मुझे लगता है कि उसके साथ ज्यादा दिन नहीं निभा सकती तो फिर मैं नए साथी की तलाश करती हूं। यदि कोई लड़की किसी लड़के से गर्भवती हो जाती है और इसके बाद वह लड़का उससे अलग हो जाता है। ऐसे समय में यदि दूसरा लड़का गर्भवती लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है तो उसे लड़की के आने वाले बच्चे को अपना नाम देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें