रविवार, 9 सितंबर 2012

दो विवाहिताएं टांके में कूदी

दो विवाहिताएं टांके में कूदी

बालोतरा। क्षेत्र की एक विवाहिता ने शुक्रवार रात अपने खेत स्थित टांके में कूदकर इहलीला समाप्त कर दी। टीपु (24) पत्नी जेठाराम निवासी खट्टू शुक्रवार रात अपने ही घर में सोई हुई थी। शनिवार सवेरे परिजनों ने जब उसे बिस्तर पर नहीं देखा तो उन्होंने आस-पास में उसकी खोजबीन की। इस पर उसका शव खेत में बने टांके में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों के अनुसार विवाहिता की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। पांच वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

धोरीमन्ना.कस्बे के समीप एक विवाहिता ने अपने पीहर में पानी के टांके में कूद कर इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि रूपाराम पुत्र कालूराम निवासी धोरीमन्ना ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्री इन्दू की शादी एक वर्ष पूर्व शोभाला दर्शान गांव के बुधराम पुत्र मुकनाराम के साथ हुई थी। पुत्री हाल ही में पीहर आई थी। शुक्रवार की रात्रि में खाना खाकर सो गई। इस बीच रात्रि में वह घर के पास पानी से भरे टांके में कूद गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाठियों से मारपीट
क्षेत्र के नवातला राठौड़ान गांव में एक वृद्ध के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद पुत्र अलीन निवासी नवातला ने रिपोर्ट पेश की कि उसके पिता अलीन खेत में काम कर रहे थे। आरोपी मीरा पुत्र मोहम्मद, मुराद पुत्र मीरा, खतीजा पत्नी मीरा ने एक राय होकर लाठियों से मारपीट कर चोटे पहुंचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें