मंगलवार, 28 अगस्त 2012

दो लाख की भीड़ जुटाने के लिए हाथ पैर मार रहे नेता

सोनिया के लिए लाओ 1600 बसें! 

दो लाख की भीड़ जुटाने के लिए हाथ पैर मार रहे नेता

बाड़मेर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाड़मेर दौरे ने परिवहन अधिकारियों की हालत पतली कर दी है। बाड़मेर में प्रस्तावित सोनिया गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए परिवहन विभाग को करीब एक हजार छः सौ बसें उपलब्ध करवानी है। इनदिनों परिवहन विभाग के ज्यादातर अधिकारी सारे काम छोड़कर सोनिया गांधी के बाड़मेर दौरे के लिए बसों का इंतजाम करने में लगे हैं। विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि सोमवार दोपहर को उन्हें जानकारी मिली कि सोनिया गांधी की बाड़मेर में प्रस्तावित आम सभा में बसों की व्यवस्था करनी है। दर्जनों बसों की बात हो तो व्यवस्था करने में आसानी रहती लेकिन यहां एक हजार बसों की व्यवस्था करनी है जो कि मुश्किल कार्य है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दौ सौ बसों का लक्ष्य

यु पी ए अध्यक्षा सोनिया गाँधी के दौरे में एक लाख की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य हें जिसमे बाड़मेर जिले की सात विधान सभाओ में प्रत्येक विधान सभ से दौ सौ बसे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया हें ,वहीं जैसलमेर से बीस हज़ार ,जालोर सिरोही जोधपुर ,पाली से करीब तीस हज़ार लोगो को लाने के प्रबंध किये जा रहे हें ,इतनी बड़ी संख्या में बसे नहीं मिल रही .

भीड़ कम होने की आशंका

हाल ही में हुई बारिश के बाद ग्रामीण लोग अपने खेतो में जुटे हें ,खेतो का काम छोड़ कर किसान और ग्रामीणों के आने की संभावना कम हें ,दो रोज पूर्व मुख्यमंत्री की आदर्श स्टेडियम में आम सभा रखी जिसमे बमुश्किल हज़ार लोग पहुंचे ,इस सभा में कम भीड़ देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का माथा ठनक गया ,उन्होंने बसों की व्यवस्था से लेकर भीड़ जुटाने का काम की कमान अपने हाथ में ले ली ,

लाख नहीं दो लाख की भीड़ करो

श्रीमती सोनिया गांधी के तीस अगस्त को दौरे को लेकर स्थानीय नेता एक लाख की भीड़ करने का दम भर रहे थे मगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने कहा की भीड़ एक लाख की नहीं दो लाख की करनी हें ,चंद्रभान के इस बयां ने स्थानीय नेताओ की नींद उड़ा दी ,क्योंकि भीड़ जुटाने वाले नेता को ही विधानसभा चुनाव में टिकेक मिलेगी ,

कहां से कितनी बसें

आधिकारिक तौर पर अधिकारियों ने बताया कि एक हजार बसें जोधपुर संभाग के परिवहन अधिकारियों को जुटानी हैं। इसमें जोधपुर कार्यालय को अनुमानित 600 बसें, पाली को 200 बसें, बाड़मेर को 600 बसें और जालोर, सिरोही व जैसलमेर कार्यालय को 600 बसों की व्यवस्था करने को कहा गया है। ज्यादातर अधिकारी इस काम में लगने से परिवहन विभाग का निरीक्षण, परमिट, लाइसेंस और राजस्व संग्रहण का कार्य प्रभावित होगा।

कहां से लाएं इतनी बसें

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संभाग के सभी जिलों के जिला परिवहन अधिकारी, निरीक्षक और उप निरीक्षक सारे काम छोड़कर बसों की व्यवस्था करने में लगे हैं। परेशानी यह है कि बसों के बदले बस संचालकों को नाम तेल के दाम दिए जाएंगे। ऎसे में मैंटेनेस सहित अन्य खर्चो का भुगतान नहीं होने से बस संचालक बसें लगाने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं।--

मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर दौरे पर

मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य एवं पूर्व सांसद बाड़मेर मानवेन्द्रसिंह मंगलवार से दस दिवसीय बाड़मेर दौरे पर मंगलवर को आएंगे। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

पूर्व सांसद निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। 29 सितम्बर को दोपहर 12 बजे सिणधरी मुख्यालय पर भाजपा मण्डल की बैठक में भाग लेंगे साथ ही सिणधरी के विभिन्न गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 30 अगस्त को बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 31 अगस्त को भी बाड़मेर के आसपास गांवों का दौरा कर जनसुनवाई करेंगे।

1 सितम्बर को सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रा नगर बाड़मेर में जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेलकूद में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 2 सितम्बर से 10 सितम्बर तक बाड़मेर जिले के विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय का दौरा कर ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।

50 शादी कर हुई रफूचक्कर...

50 शादी कर हुई रफूचक्कर...

चेन्नई। केरल पुलिस 50 शादियां कर माल समेटने वाली शहनाज (33) की तलाश में जुटी है। शहनाज पर कई पुरूषों को धोखा देकर चम्पत होने का आरोप है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक उसने 50 से ज्यादा शादियां की हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर केवल 15 शादी सामने आई हैं। इसकी कारगुजारियां का पता तब चला, जब दो व्यक्तियों ने चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को उसके खिलाफ सात शिकायतें मिल चुकी हैं।

पहली शिकायत दर्ज कराने वाले मनीकंदन ने बताया कि शहनाज ने उसे झांसे में लेकर सहानुभूति हासिल की। उसने बताया कि उसके मां-बाप बचपन में ही मर गए और वह मद्रास हाईकोर्ट में वकील है। मनीकंदन ने उससे शादी कर ली। दो महीने बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी के बहाने मनीकंदन से पैसे लेकर घर से चली गई। अभी तक उसका पता नहीं चला। एक अन्य व्यक्ति प्रसन्ना ने दावा किया कि शहनाज ने उससे भी कुछ साल पहले शादी की थी।

वाइफ को निर्वस्त्र कर नचाता था पति!

वाइफ को निर्वस्त्र कर नचाता था पति!

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक पति अपनी पत्नी के लिए हैवान बन गया है। वह पत्नी को निर्वस्त्र कर नाचने को मजबूर करता था। इतना ही नहीं भोजन में मूत्र तक मिला देता था। पति की अमानवीय हरकतों से तंग आकर पत्नी ने पति से अलग रहने का फैसला किया। यह मामला परिवार परामर्श केन्द्र तक पहुंच गया है।

मामला मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम कोंढर का है। यहां की एक महिला रविवार को परिवार परामर्श समिति के सामने पहुंची और अपने साथ हो रहे अमानवीय कृत्य की जानकारी दी। महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में चूर होकर प्रतिदिन उसे निर्वस्त्र करके नृत्य करने को मजबूर करता था। पति की इच्छा को पूरा भी करती रही मगर भोजन में मूत्र मिला खाना खाने को मजबूर किया गया तो उसने अलग रहने का फैसला कर लिया।

महिला की आपबीती सुनकर परामर्श समिति के सदस्य हतप्रभ रह गए। पति के अमानवीय कृत्य से परेशान महिला ने अलग होने के लिए परिवार परामर्श केन्द्र की सहायता ली। रविवार को केन्द्र में ही उपस्थित महिला का पति कान पकड़कर माफी मांगता रहा और दोबारा इस प्रकार के कृत्य नहीं करने की दुहाई देता रहा लेकिन पीडित महिला पति के साथ रहने को तैयार नहीं हुई।

समिति की सदस्य कल्पना भार्गन ने कहा कि सदस्यों ने महिला को समझाने की कोशिश की मगर वह पति के साथ रहने को राजी नहीं हुई। पत्नी का सिर्फ यही कहना था कि उसके साथ लगातार अत्याचार हुए हैं, लिहाजा वह पति के साथ नहीं रहना चाहती।

यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। मुलताई थाना प्रभारी टीआई मदनमोहन चौधरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केन्द्र है। जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रह कर विवाद सुलझाने के लिए समझाइश देते हैं। यदि उक्त अमानवीय घटना के संबंध में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा कोई प्रतिवेदन दिया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

तीन बच्चों सहित मां कुएं में कूदी

तीन बच्चों सहित मां कुएं में कूदी

सेन्दड़ा/पाली। शाहीपुरा ग्राम में एक विवाहिता अपने तीन बच्चों सहित कुएं में कूद गई। जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार पारिवारिक अनबन से नाराज जनतादेवी सोमवार को अपने 11 वर्षीय पुत्र साबूसिंह, सात वर्षीय पुत्री पूजा और एक वर्षीय पुत्र सुगना के साथ कुएं में कूद गई। महिला के कुएं में कूदने की सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी और ग्रामीणों ने प्रयास तो शुरू किए लेकिन प्रशासनिक स्तर पर गोताखोरों की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई।

टैट रो सवाल पेट रो सवाल


टैट रो सवाल पेट रो सवाल


राजस्थान के बेरोजगार शिक्षकों को उनका वाजिब हक मिले

टैट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सोमवार, 27 अगस्त 2012

विनीता सिंह बाड़मेर की उप खंड अधिकारी


विनीता सिंह बाड़मेर की उप खंड अधिकारी 

बाड़मेर देवगढ़ की उप खंड अधिकारी विनीता सिंह को बाड़मेर की उप खंड अधिकारी नियुक्त किया हें ,सोमवार शाम राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर विनीता सिंह को बाड़मेर उप खंड अधिकारी पद पर नियुक्त किया हें ,वे पूर्व में बाड़मेर जिले के गुडा मालानी की उप खंड अधिकारी रह चुकी हें

सेक्स एजुकेशन के बहाने बेटी से करता रहा रेप

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)।। एक शख्स सेक्स एजुकेशन देने के बहाने अपनी 14 साल की बेटी का चार साल तक यौन शोषण करता रहा। कोर्ट ने उसे यौन उत्पीड़न और चाइल्ड पॉरनॉग्रफ़ी में दोषी करार दिया है। इस कुकर्मी बाप ने अपना गुनाह कबूला, लेकिन साथ ही कहा कि बेटी की जिद के कारण वह ऐसा करने के लिए मजबूर हुआ।Man commits incest with teen daughter 
उसने 2008 में बेटी के साथ यह हरकत शुरू की थी। उसने अपनी बेटी को बहकाया कि उसे सेक्शुअल ऐक्टिविटीज की अच्छी जानकारी है। इसके बाद उसने बेटी को एजुकेट करने के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। दिसंबर 2008 से फरवरी 2012 तक वह बेटी का घर पर यौन शोषण करता रहा। इस दौरान वह बेटी को हिदायत देता रहा कि यह बात अपनी छोटी बहन और मां को न बताए।

बेटी ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि उसके पिता उसे जो 'सेक्स एजुकेशन' दे रहे हैं, वह मां-बाप के रिश्ते का ही हिस्सा है। उसने बताया कि उसके पिता उसे कहते थे कि यह अच्छी चीज है। उसने जब यह बात स्कूल में अपने दोस्तों को बताई तब जाकर उसे अहसास हुआ कि उसके साथ बहुत गलत हो रहा है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस कुकर्मी बाप को 15 फरवरी को अरेस्ट किया।गिरफ्तार बाप ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी उससे अक्सर यह सवाल पूछती थी कि वह अपने बॉयफ्रेंड को सेक्शुअली कैसे संतुष्ट कर सकती है। उसका दावा है कि शुरुआत में उसने बेटी को कई बार समझाया कि यह सही चीज नहीं है, लेकिन वह बार-बार उससे पूछती थी कि 'मैं बेहतर कैसे कर सकती हूं?' आखिर मैं उसे सिखाने के लिए तैयार हो गया।

केन्द्र ने ठुकराया अकाल राहत पैकेज

केन्द्र ने ठुकराया अकाल राहत पैकेज

जयपुर। केन्द्रीय गृह व वित्त मंत्रालय ने प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार के 7 हजार करोड़ रूपए के राहत पैकेज देने के प्रस्ताव को वापस लौटा दिया है। इन मंत्रालयों
की ओर से राजस्थान के हालात पर गठित कमेटियों ने कहा है कि अब राज्य को यह पैकेज देने की कोई आवश्यता नहीं है। यहां पर्याप्त बारिश हो चुकी है और कुछ जिले जो बारिश से अछूते थे, वहां भी अब स्थितियां ठीक है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 27 जुलाई को केंद्रीय गृह व वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेज कर प्रदेश में सूखे से निपटने के लिए 7424 करोड़ रूपए का अकाल राहत पैकेज मांगा था।

मंत्रालय का तर्क था कि 5 अगस्त तक अगर प्रदेश में बारिश नहीं होती है तो पैकेज दे दिया जाएगा लेकिन प्रदेश में 6 अगस्त से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। मंत्रालयों का मानना है कि जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर, दौसा जिलों में जरूरत से ज्यादा बारिश है, तो जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर व बाड़मेर में भी अकाल राहत पैकेज की जरूरत नहीं है।

डांस पार्टी में तालिबानी कहर, 17 लोगों की गला काटकर हत्या



काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेल्मांद में 15 पुरुषों एवं 2 महिलाओं की सिरकटी लाश मिली है। सूत्रों के अनुसार तालिबानी विद्रोहियों द्वारा इन लोगों की हत्या की गई है। तालिबानियों द्वारा इन्हें संगीत और डांस पार्टी में हिस्सा लेने की सजा दी गई है। खबरों के अनुसार इस पार्टी में सेक्स गतिविधियां भी की जा रही थी, जिससे गुस्साकर तालिबानियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
 


ये शव लश्कर गाह से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मूसा कला में एक घर से मिले हैं। जिला गवर्नर निमातुल्लाह द्वारा यह जानकारी दी गई।



नतीमुल्लाह ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया "ये लोग देर रात एक संगीत पार्टी में मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी तालिबानियों ने हमला कर दिया और सभी को मार डाला।"हालांकि अभी तक इस हत्याकांड की जिम्मेदारी किसी भी चरमपंथी समूह ने नहीं ली है।



गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पुरुष एवं महिलाएं एक-साथ किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं लेते हैं। आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने के कारण अगर ऐसा कोई आयोजन होता भी है, तो वह गुप्त रूप से आयोजित किया जाता है।

आश्रम में साध्वी बहनों के साथ 10 लोगों ने किया गैंगरेप

 

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर सहायक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से करीब आधा किमी दुर्गम इलाके स्थित संतमत सत्संग आश्रम में दो साध्वी बहनों के साथ गैंग रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता साध्वी बहनों नीलीमा और नलिनी (काल्पनिक नाम) ने आश्रम के दो साधु सहित छह लोगों को नामजद व तीन अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों में आरोपियों के खिलाफ भारी गुस्सा है। सभी आरोपी गिरफ्तारी के भय फरार हो गये हैं। पुलिस के वरीय अधिकारियों की देख-रेख में लड़की का मेडिकल जांच करने में जुटी हुई है।


कैसे दिया घटना को अंजाम


पीड़िता साध्वी बहनों ने मीडिया के समक्ष बताया कि आश्रम में दोनों बहनें अकेली रहती थीं। रविवार की शाम अंधेरा होने के पश्चात मुंह पर कपड़ा बांधे 9-10 लोग आश्रम में प्रवेश कर गए और दोनों के साथ जबरन करीब छह घंटे तक बारी-बारी से दुष्कर्म किया। निलीमा ने बताया कि इसमें आश्रम के दो साधु विवेकानंद और अज्ञानंद के अलावा घनश्याम मंडल, पंकज कुमार, प्रेम यादव और रत्ना पासवान थे। जबकि दो-तीन अन्य लोगों को नहीं पहचान पाई। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी बदहवास की हालत में छोड़ फरार हो गए।


क्या है घटना का कारण


पीड़िता के मुताबिक आश्रम से सटे आरोपी घनश्याम मंडल की जमीन है। वह आश्रम की जमीन को हड़पना चाहता है। आए दिन दोनों बहनों के उपर छिंटाकशी करता रहता था। इस बात को लेकर दोनों ने थानेदार से शिकायत की थी।


बोले थानाध्यक्ष


थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि दोनों बहनों ने थाने पर आकर मौखिक रुप से तंग व परेशान करने की बात कही थी, लेकिन लिखित आवेदन नहीं दिया था। उन्होंने दोनों बहनों से कहा था कि आश्रम के साधु के हरिद्वार से लौटने तक अपने घर चले जाएं, लेकिन उन लोगों ने जाने से इंकार कर दिया था। बता दें कि पिछले दो-तीन महीने से आश्रम के स्वामी हरिद्वार की यात्रा पर हैं।


दो वर्ष पहले आई थीं आश्रम


संतमत सत्संग आश्रम में आश्रम के स्वामी राजेश्वरानंद ने दो वर्ष पूर्व मनिहारी (कटिहार) थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव से दोनों बहनों को साध्वी बनाने के लिए लाया था और तब से आश्रम में रह कर सत्संग करती थीं। भक्तगण दिनभर आश्रम में रहने के बाद शाम अपने-अपने घर चले जाते थे।


बोलीं एसएसपी


पीड़ित बहनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। पुष्टी होने के बाद आरापियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। स्पीडी केस चलवाकर आरोपियों को सजा दी जाएगी। केएस अनुपम, एसएसपी, भागलपुर

बाड़मेर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज

बाड़मेर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज 

महिला के साथ मारपीट


बाड़मेर केवलाराम पुत्र डूंगराराम गवारीया नि. धोरीमना ने मुलजिम रामाराम पुत्र अर्जुनराम विश्नोई नि. कातरला वगेरा 78 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्तगीस व मुस्तगीस की पत्नि के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में बालिका की मौत
बाड़मेर लुम्भाराम पुत्र हिराराम भील नि. सिणधरी चोसीरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिमान द्वारा जीप को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस की पुत्री के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


राजकीय कार्यो में बढ़ा के मारपीट का मामला दर्ज

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में राजकीय कार्यो में बाधस के साथ मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सुरेन्द्र पुत्र गंगाप्रसाद बंसल हाल जेईएन जा.ेवि.वि.नि.लि. चौहटन ने मुलजिम मूलाराम पुत्र नाथूराम गोदारा नि. खेराज का तला नेतराड़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बच्चाखां पुत्र मोहम्मद मुसलमान नि. कुन्दनपुरा ने मुलजिम उमर पुत्र ओभाया मुसलमान नि. कुन्दनपुरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेश कर मारपीट कर गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
गंगाराम पुत्र नवलाराम कुम्हार नि. मोतीनाड़ा ने मुलजिम रामलाल पुत्र आदूराम भील नि. मोतीनाड़ा वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर तारबन्दी व नेकमबन्दी के पत्थर उखेड़ना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
रामजी हमीर विरड़ा पुत्र हमारे विरड़ा अहिर नि. कच्छ भुज गुजरात ने मुलजिम चन्द्रवी व टीकमाराम वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा माल केमिकल डिलेवरी के समय वाहन चालको द्वारा परिवहन के समय परिवहन फर्म के साथ विश्वास घात कर अन्य स्थान पर केमिकल को बिना सहमति के बेच देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

टैट रो सवाल पेट रो सवाल

टैट रो सवाल पेट रो सवाल


राजस्थान के बेरोजगार शिक्षकों को उनका वाजिब हक मिले

टैट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ,राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी छात्रा परिषद् ,के तत्वाधान में प्रदेश समिति के आह्वान पर आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द किया .समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट ,राजस्थानी छात्रा मोर्चा के प्रदेश संयोजक गौरी शंकर निमिवाल के निर्देशानुसार सोमवार को टैट रो सवाल ,पेट रो सवाल विषयक राजस्थानी भाषा को टैट में शामिल करने की मांग को लेकर समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह भुरटिया ,रहमान जायडू, मोटियार परिषद् के जिला पाटवी औरमहाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर ,राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश गौड़ ,राजस्थानी छात्रा परिषद् के अध्यक्ष अशोक सारला , अनिरुद्ध रतनू ,दिनेश खत्री ,कपिल बालच हेमंत मेघवाल , उम्मेद आचार्य ,मनोज दवे सहित कई कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ,ज्ञापन में लिखा हें की नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बालक को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा के माध्यम से शिक्षण करवाए जाने का प्रावधान रखा गया है। इसी संदर्भ में राज्य के शिक्षा विभाग ने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और उर्दू को राजस्थान की मातृभाषाएं मानते हुए इन्हें राजस्थान की प्राथमिक शिक्षा के माध्यम के रूप में स्वीकारा है और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आर टेट भी इन्हें शामिल किया गया है।
ज्ञापन में लिखा हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में 25 अगस्त, 2003 को राजस्थान की प्रमुख भाषा राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता की मांग का एक सर्वसम्मत संकल्प प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था और आप ही की सरकार इसे राजस्थान की जनता की मातृभाषा के रूप में स्वीकार नहीं कर रही है। फलस्वरूप राजस्थान का बालक अपनी मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित तो रहेगा ही, RTET में भी राजस्थान के प्रतिभागियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पाएगा।
भाटी ने बताया की ज्ञापन में लिखा हें की आरटेट में 40 फीसदी अंक उक्त सात माध्यम भाषाओं के ज्ञान के लिए निर्धारित हैं और प्रतिभागी को इनमें से किन्हीं दो भाषाओं को क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय भाषा के रूप में चुनना है। राजस्थान मूल के वे प्रतिभागी जिनकी मातृभाषा उक्त भाषा समूह (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और उर्दू ) से भिन्न है, वे प्रथम भाषा के रूप में तो हिन्दी का चयन कर रहे हैं, परन्तु द्वितीय भाषा के रूप में उन्हें अंग्रेजी या संस्कृत चुनने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्वाभाविकसी बात है कि अपनी मातृभाषा का पेपर हल करना अन्य भाषा की अपेक्षा कहीं अधिक आसान होता है और राजस्थान मूल के वे लोग जिन्होंने अंग्रेजी या संस्कृत को द्वितीय भाषा के रूप में चुना है, पिछड़ जाएंगे। समीपवर्ती प्रांतों से आकर पंजाबी, गुजराती, उर्दू या सिंधी का चयन करने वाले प्रतिभागी बाजी मार जाएंगे और हमारा बेरोजगार तरसता रह जाएगा। चूंकि भर्ती परीक्षाओं में भी इन भाषाओं को शामिल किया जाएगा सो राजस्थान में पात्रता हासिल कर चुके अन्य प्रांतों के ये लोग एक बार फिर राजस्थानियों को ही राजस्थान में मात देने में सक्षम हो जाएंगे।
ज्ञापन में स्पष्ट किया की राजस्थानी भाषा गत 30 वर्षों से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा राजस्थान स्थित विश्वविद्यालयों के पाठ्क्रम में वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल है। विश्वविद्यालयों में दशकों से राजस्थानी विभाग भी स्थापित है। राज्य के बीएड पाठयक्रमों में राजस्थानी एक शिक्षण विषय रूप में शामिल है। यूजीसी भी राजस्थानी विषय में वर्ष में दो बार नेट व जओरएफ की परीक्षाएं करवाती हैं और फैलोशिप प्रदान करती है। इस विषय में राजस्थान तथा राजस्थान से बाहर के कई विश्वविद्यालय पीएच.डी भी करवाते हैं। अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों तथा ब्रिटेन की कैम्बि्रज यूनिवर्सिटी सहित देशविदेश के कई विश्वविद्यालयों में यह शोध व शिक्षण विषय के रूप में मान्य है, जिसके अंतर्गत हजारों शोध हुए हैं तथा हो रहे हैं। अमेरिका की लायब्रेरी ऑफ कांग्रेस ने राजस्थानी को विश्व की तेरह समृद्धत्तम भाषाओँ में शामिल किया है। एनसीईआरटी ने इसे मातृभाषाओं की सूची में शामिल किया है। केन्द्रीय साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली ने भी वर्ष 1974 से इस भाषा को मान्यता प्रदान कर रखी है तथा प्रतिवर्ष राजस्थानी साहित्यकारों व अनुवादकों को पुरस्कृत करती है और इस भाषा और साहित्य से संबंधित सेमिनारों का आयोजन करती है। आरटेट में में राजस्थानी को शामिल न करना राजस्थानी जनता के साथ घोर अन्याय है।उक्त भाषा सूची में राजस्थानी को भी शामिल किया जाए, जिससे राजस्थान के बेरोजगार शिक्षकों को उनका वाजिब हक मिल सके।

बाड़मेर बलात्कार पीड़ित युवती ने की आत्महत्या ..आरोपी गिरफ्तार

बलात्कार पीड़ित युवती ने की आत्महत्या ..आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र बाखासर के नह्डियो की ढाणी में कल रात एक युवक ने अनुसूचित जाती की एक अविवाहित युवती के साथ जबरन बलात्कार भाग गया ,जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बलात्कार पीडिता ने बलात्कार के बाद अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए गाँव के कुए में कूद कर आत्महत्या कर ली .लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाणे मे रिपोर्ट दर्ज कराइ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मेगवाल जाति के व्यक्ति ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र जुम्माखां मुसलमान नि. पांधी का निवाण के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बहिन के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर भाग जाना व पिड़िता द्वारा अपने आप को अपमानित महसूस कर कुंए में कुदकर आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हें ,पुरे मामले में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।--

मिनी बस का टायर फटा चार मरे चौदह घायल


मिनी बस  का टायर फटा चार मरे चौदह घायल

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे १५ स्थित धोरीमन्ना मार्ग पर खत्रियो की बेरी के पास सोमवार दोपहर को मिनी बस  का टायर फट जाने से घटित हादसे में तीन की मौत हो गई वही चौदह जने घायल हो गए .घायलों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लाया जा रहा हें .घटना दोपहर दो बजे घटित हुई घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही हें ,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर घायलों को विभिन्न वाहनों से उपचार के लिए भेजा रहा हें ,धोरीमन्ना पुलिस थाना अधिकारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुँच स्थति पर नज़र रखे हें .हादसे के बाद हाई वे पर जाम लग गया हें ,म्रताको की शिनाख्त नहीं हुई हें एम्बुलेंस का टायर फटने से तीन लोगो की मौत का बाड़मेर में पहली घटना हें मौके पर ग्रामीणों की भरी भीड़ जुट गई जो पूरी सहायता में जुटे हें