क्षेत्रीय अध्यक्षा सैनिक पत्नी कल्याण संघ द्वारा प्रोत्साहित
बालिका शिशु : ॔॔लड़की आयी लक्ष्मी लायी’’
कोनार्क आवा सदैव राष्ट्र्, समाज व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के मध्य सामाजिक मुद्दों से सम्बद्ध जानकारी ब़ाने हेतु अग्रसर रहा है। ॔बालिका शिशु’ के ब़ावे जैसे सामाजिक विषय के अन्तर्गत कोनार्क आवा ने श्रीमती किरण राय, पत्नी ले0 जनरल एम0 एम0 एस0 राय, नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्षा कोनार्क आवा के दिशानिर्देशों में ॔॔लड़की आयी लक्ष्मी लायी’’ नामक योजना की ॔रोटरी क्लब जोधपुर’ के संयुक्त तत्वाधान में शुरूआत की।
समारोह का उद्घाटन श्रीमती किरण राय द्वारा किया गया तथा प्रसार स्वरूप अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया जैसे कि लड़की की माताओं को चाँदी के सिक्के वितरित करवाना, बालिकाओं के महत्व पर पोस्टर प्रदर्शनी तथा विशेषज्ञों से विचारविमर्श जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया गया। श्रीमती किरण राय जो सामाजिक विषयों पर सदैव आगे रही हैं, पूर्णतया ॔अरूण आश्रय’ नामक संस्था को संचालित करने में दृ़ प्रतिज्ञ रही है, जो कि पुणे में स्थित है। वह अपना बहुमूल्य समय यहाँ बिताना पसंद करती हैं। सेना में उन्होंने सशस्त्र जवानों के बच्चों व प्रौ़ शिक्षा के अन्तर्गत उनके परिवारजनों की शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने में अग्रसर भूमिका निभायी है।
इस मौके पर एकत्रित जनसमूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने सेना व समाज को स्वस्थ बनाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों व जागरूक अभियानों को संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने इस मौके पर एम0 एच0 जोधपुर द्वारा की गयी तैयारियों व व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए यहाँ के डॉक्टर्स, नर्सेज व पैरामैडिकोज द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाइयाँ दीं। ॔रोटरी क्लब जोधपुर’ को भी उनके पूर्ण सहयोग व इच्छा शक्ति के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर कमाण्डेन्ट एम0 एच0 ने भी लोगों को संबोधित किया और लड़की शिशु को बेहतर समाज व देश की मुख्य विकास धारा का सूचक बताया।