नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने दूरदर्शन के पूर्व निदेशक और उनकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी.पुलिस इस वारदात के घंटों बाद बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है.
बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दूरदर्शन के सांग्स एवं ड्रामा डिवीजन के पूर्व निदेशक राधाकृष्ण बरारू और उनकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. बरारू शकरपुर के डी ब्लॉक में अपनी पत्नी दुर्गा देवी के साथ रहते थे.
मंगलवार की शाम करीब सात बजे राधाकृष्ण बरारू के घर काम करने वाली नौकरानी जब वहां पहुंची तो उसने घर में दोनों बुजुर्ग के खून से लथपथ शव पड़े देखे. नौकरानी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस जब वारदात की जगह पर पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस इस वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक जता रही है.
पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
सवाल ये है कि राजधानी में आए दिन बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा पर कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा.
बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दूरदर्शन के सांग्स एवं ड्रामा डिवीजन के पूर्व निदेशक राधाकृष्ण बरारू और उनकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. बरारू शकरपुर के डी ब्लॉक में अपनी पत्नी दुर्गा देवी के साथ रहते थे.
मंगलवार की शाम करीब सात बजे राधाकृष्ण बरारू के घर काम करने वाली नौकरानी जब वहां पहुंची तो उसने घर में दोनों बुजुर्ग के खून से लथपथ शव पड़े देखे. नौकरानी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस जब वारदात की जगह पर पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस इस वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक जता रही है.
पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
सवाल ये है कि राजधानी में आए दिन बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा पर कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें