बुधवार, 22 अगस्त 2012

"प्रमोशन में आरक्षण" पर बाड़मेर बंद

"प्रमोशन में आरक्षण" पर बाड़मेर बंद

बाड़मेर सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर समता आंदोलन समिति के आह्वान पर बुधवार को बाड़मेर का आंशिक असर देखा जा रहा है। बुधवार को ही बैंकिंग सुधार विधेयक के विरोध में बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते प्रदेश में आम आदमी के लगभग सभी काम अटके ही नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों के बंद को व्यापारिक संगठनों के समर्थन से बाजार भी प्रभावित हो रहे हैं।बाड़मेर में आज सुबह से ही समस्त तरह की दुकाने बंद राखी यंहा तक की चाय की थडिया भी नहीं खुली .कर्मचारियों द्वारा ग्यारह बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ बाज़ार धीरे धीरे खुलने आरम्भ हो गए ,कर्मचारियों के आह्वान पर बाड़मेर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए थे .

अफसर से लेकर बाबू तक छुट्टी पर
पदोन्नति में आरक्षण के लिए केन्द्र के संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में समता आंदोलन समिति ने बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। गैर एससी-एसटी वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी बुधवार की छुट्टी के लिए अर्जी लगाई है। मंगलवार को भी कर्मचारी काली पट्टी लगा दफ्तर आए। उधर, विधेयक के समर्थन में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारी एक रैली में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए।


सरकारी कार्यालय: अधिकतर अफसरों व कर्मचारियों के अवकाश लेने से यहां कामकाज ठप है।
स्कूल: बाड़मेर बंद के दौरान जिले की समस्त सरकारी और निजी विद्यालय भी बंद रखे गए सरकारी स्कूलों में शिक्षण प्रभावित है। कई सामाजिक संगठनों का भी बंद को समर्थन।
बाजार :कई व्यापारिक संगठनों का बंद को समर्थन। ज्यादातर बाजार बंद हैं। हालांकि आपात सेवाएं सुचारू रहेंगी।

ये बंद क्यों?

शीर्ष कोर्ट ने आरक्षण से पहले सर्वे का आदेश दिया है। मगर केंद्र बुधवार को राज्यसभा में संविधान संशोधन विधेयक लाने वाला है। मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में पीएम ने इस पर दलों से समर्थन भी मांगा। कर्मचारियों का बंद विधेयक के विरोध में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें