नागौर अपराध समाचार ....एक गुम्सुदा महिला मिली तो दूसरी का अतापता नहीं
11 दिन बाद मिली गुमशुदा छोटूड़ी
नागौर गज्छीपुरा थाना क्षेत्र के गांव खारडिय़ा से ग्यारह दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीया छोटूड़ी आखिरकार सिरोही जिले के सुमेरपुर में मिल गई। उसके पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि खारडिय़ा के कुशालाराम नाई की मणिहारी की दुकान है।
उसकी पत्नी छोटूड़ी (50) दुकान संभालती थी। वह रोजाना की तरह 9 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे दुकान जाने के लिए घर से निकली। उस रोज देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। कुशालाराम उसकी तलाश में दुकान गया। वहां उसे दुकान पर ताला मिला। उसने पत्नी के मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल बंद था। इस पर उसने आस पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की। परंतु उसका पता नहीं चला। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। लेकिन दस दिन तक पुलिस छोटूड़ी का कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली। इस पर छोटूड़ी के मोबाइल की लोकेशन उदयपुर आई। उसके बाद सोमवार सुबह उसके मोबाइल की लोकेशन सिरोही जिले के सुमेरपुर में थी। पुलिस ने सिरोही पुलिस की मदद ली और दबिश देकर छोटूड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस सोमवार शाम उसे गज्छीपुरा ले आई। थाने लाकर उसके बयान लिए। छोटूड़ी ने बताया कि उसका पति के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल उदयपुर चली गई। कुछ दिन वहा रहने के बाद वह मणिहारी की खरीदारी करने सुमेरपुर गई। पुलिस ने उसके पति कुशालाराम के बयान भी लिए।
नाबालिग लड़की का पता नहीं लगा पाई पुलिस
नागौर रोल थाना क्षेत्र के बुगरड़ा गांव के लोगों मंगलवार को एसपी को ज्ञापन देकर अपहृत नाबालिग लड़की का पता लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि रामलाल बावरी की नाबालिग पुत्री का 26 जुलाई को सीकर जिले के चोकड़ी गांव के प्रेमाराम मेघवाल, राजूराम रेगर व राजेश मेघवाल ने अपहरण कर लिया था। उसका अभी तक पता नहीं चला है। इस संबंध में रोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। उसके बाद लड़की के पिता ने 6 अगस्त को अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया। रोल पुलिस को लड़की की तलाश करने के लिए खुद के खर्चे से गाड़ी भेजी। उसके बावजूद रोल पुलिस लड़की का पता लगाने में नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जल्द ही लड़की का पता नहीं लगाया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।
अधेड़ की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
गोटन/नागौर जिले के हरसोलाव गांव में रविवार शाम लाठियों ने पीट पीटकर की गई एक अधेड़ ओमाराम की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनका ओमाराम को जान से मारने का इरादा नहीं था। वे लोग ओमाराम से किसी कारण से परेशान रहते थे। इसलिए उसे सबक सिखाने के इरादे से मारपीट की थी लेकिन एक जने ने उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सबक सिखाना पड़ा भारी
आरोपियों ने बताया कि ओमाराम भेड़ बकरियां चराने गया था। वहां से वे लोग उसे उठाकर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर के फॉर्म हाऊस ले आए। फार्म हाऊस में उसके साथ लाठियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान मोतीलाल ने उसके सिर पर वार कर दिया। ओमाराम की मौत हो गई। इस मामले में उसके पुत्र ने सरपंच के पति बगदाराम, राजूराम, जगदीशराम, रामनिवास, सुरेश, मोतीलाल को नामजद कराया था।
गांव में था खौफ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में ओमाराम से लोग डरते थे। क्योंकि वह शरीर में मजबूत काठी का था। ओमाराम की मनमानी पर भी किसी अकेले की उसके साथ झगड़ा करने की हिम्मत नहीं होती थी। इस कारण कुछ लोगों से उसकी रंजिश हो गई थी।
पुलिस के अनुसार हत्या की कोई खास वजह नहीं थी और न ही कोई पुरानी रंजिश
हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार
आरोपी पर षड्यंत्र रचने व रैकी करने का आरोप
नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर 15 अगस्त की शाम को हुई रतनदास की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम हत्या का षड्यंत्र रचने व हत्या का मौका ढूंढऩे के लिए रतनदास की रैकी करने वाले आरोपी घिरड़ोदा गांव के राधेश्याम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
यह था मामला
थानाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर रतनदास की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई मोहनदास ने रिपोर्ट दी थी कि गांव के ही गोपालदास व मदनलाल ने उसके भाई की हत्या कर दी। रिपोर्ट में एक अन्य व्यक्ति को भी नामजद कराया था। पुलिस ने 16 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में राधेश्याम का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने क्षेत्र की ढाणियों में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
11 दिन बाद मिली गुमशुदा छोटूड़ी
नागौर गज्छीपुरा थाना क्षेत्र के गांव खारडिय़ा से ग्यारह दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीया छोटूड़ी आखिरकार सिरोही जिले के सुमेरपुर में मिल गई। उसके पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि खारडिय़ा के कुशालाराम नाई की मणिहारी की दुकान है।
उसकी पत्नी छोटूड़ी (50) दुकान संभालती थी। वह रोजाना की तरह 9 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे दुकान जाने के लिए घर से निकली। उस रोज देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। कुशालाराम उसकी तलाश में दुकान गया। वहां उसे दुकान पर ताला मिला। उसने पत्नी के मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल बंद था। इस पर उसने आस पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की। परंतु उसका पता नहीं चला। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। लेकिन दस दिन तक पुलिस छोटूड़ी का कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली। इस पर छोटूड़ी के मोबाइल की लोकेशन उदयपुर आई। उसके बाद सोमवार सुबह उसके मोबाइल की लोकेशन सिरोही जिले के सुमेरपुर में थी। पुलिस ने सिरोही पुलिस की मदद ली और दबिश देकर छोटूड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस सोमवार शाम उसे गज्छीपुरा ले आई। थाने लाकर उसके बयान लिए। छोटूड़ी ने बताया कि उसका पति के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल उदयपुर चली गई। कुछ दिन वहा रहने के बाद वह मणिहारी की खरीदारी करने सुमेरपुर गई। पुलिस ने उसके पति कुशालाराम के बयान भी लिए।
नाबालिग लड़की का पता नहीं लगा पाई पुलिस
नागौर रोल थाना क्षेत्र के बुगरड़ा गांव के लोगों मंगलवार को एसपी को ज्ञापन देकर अपहृत नाबालिग लड़की का पता लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि रामलाल बावरी की नाबालिग पुत्री का 26 जुलाई को सीकर जिले के चोकड़ी गांव के प्रेमाराम मेघवाल, राजूराम रेगर व राजेश मेघवाल ने अपहरण कर लिया था। उसका अभी तक पता नहीं चला है। इस संबंध में रोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। उसके बाद लड़की के पिता ने 6 अगस्त को अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया। रोल पुलिस को लड़की की तलाश करने के लिए खुद के खर्चे से गाड़ी भेजी। उसके बावजूद रोल पुलिस लड़की का पता लगाने में नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जल्द ही लड़की का पता नहीं लगाया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।
अधेड़ की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
गोटन/नागौर जिले के हरसोलाव गांव में रविवार शाम लाठियों ने पीट पीटकर की गई एक अधेड़ ओमाराम की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनका ओमाराम को जान से मारने का इरादा नहीं था। वे लोग ओमाराम से किसी कारण से परेशान रहते थे। इसलिए उसे सबक सिखाने के इरादे से मारपीट की थी लेकिन एक जने ने उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सबक सिखाना पड़ा भारी
आरोपियों ने बताया कि ओमाराम भेड़ बकरियां चराने गया था। वहां से वे लोग उसे उठाकर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर के फॉर्म हाऊस ले आए। फार्म हाऊस में उसके साथ लाठियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान मोतीलाल ने उसके सिर पर वार कर दिया। ओमाराम की मौत हो गई। इस मामले में उसके पुत्र ने सरपंच के पति बगदाराम, राजूराम, जगदीशराम, रामनिवास, सुरेश, मोतीलाल को नामजद कराया था।
गांव में था खौफ
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में ओमाराम से लोग डरते थे। क्योंकि वह शरीर में मजबूत काठी का था। ओमाराम की मनमानी पर भी किसी अकेले की उसके साथ झगड़ा करने की हिम्मत नहीं होती थी। इस कारण कुछ लोगों से उसकी रंजिश हो गई थी।
पुलिस के अनुसार हत्या की कोई खास वजह नहीं थी और न ही कोई पुरानी रंजिश
हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार
आरोपी पर षड्यंत्र रचने व रैकी करने का आरोप
नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर 15 अगस्त की शाम को हुई रतनदास की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम हत्या का षड्यंत्र रचने व हत्या का मौका ढूंढऩे के लिए रतनदास की रैकी करने वाले आरोपी घिरड़ोदा गांव के राधेश्याम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।
यह था मामला
थानाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर रतनदास की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई मोहनदास ने रिपोर्ट दी थी कि गांव के ही गोपालदास व मदनलाल ने उसके भाई की हत्या कर दी। रिपोर्ट में एक अन्य व्यक्ति को भी नामजद कराया था। पुलिस ने 16 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में राधेश्याम का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने क्षेत्र की ढाणियों में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें