बुधवार, 22 अगस्त 2012

बाड़मेर दहेज़ के कारन गर्म सरियों से दागा

बाड़मेर दहेज़ के कारन गर्म सरियों से दागा

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के मान्जिवाला निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज़ की खातिर मारपीट करने लोहे के गर्म सरियों से जलने का आरोप लगाया हें इस आशय का महिला ठाणे में मुकदमा दर्ज किया गया हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति गंगा पत्नि चैनसिंह पुरोहित नि. मांजीवाला ने मुलजिम चैनसिंह पुरोहित निवासी भीडा कुंआ, बालोतरा वगेरा चार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु तंग परेशान कर मारपीट करना, गर्म सरीये से शरीर में दांगना, स्त्री धन हड़पना व बच्ची के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

सोनिया गांधी तीस अगस्त को बाड़मेर में ...

सोनिया गांधी तीस अगस्त को बाड़मेर में ...

लिफ्ट केनाल का करेगी उदघाटन


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर को तीस अगस्त को सोनिया गाँधी खारे पानी से निजात दिलाने आएगी .इस दिन सोनिया गांधी मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल को बाड़मेर की जनता को समर्पित करेगी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने बताया की आज ही मुख्यमंत्री कार्यालय से तीस अगस्त को कांग्रेस आलाकमान श्रीमती सोनिया गांधी के बाड़मेर दौरे की सूचना प्राप्त हुई हें ,इन्होने बताया की बाड़मेर तक मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल का मीठा पानी पहुँच चुका हें ,केनाल का विधिवत उदघाटन उनके द्वारा किया जाएगा ,

पचपदरा विधायक प्रजापत चले पैदल रामदेवरा

पचपदरा विधायक प्रजापत चले पैदल रामदेवरा 


बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत आज अपने संघ के साथ रामदेवरा पैदल यात्रा में रवाना हुए .प्रति वर्ष प्रजापत रामदेवरा पैदल जाते हें बाबा रामदेव जके दर्शन करने .इस बार उन्हें अगले विधानसभा चुनावो के लिए भी आशीर्वाद लेना हें .पचपदरा विधायक मदन प्रजापत आज बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा पैदल रवाना हुए उनके साथ सैकड़ो लोग भी इस पैदल यात्रा में शामिल हुए !करीब ग्यारह बजे अपने निवास स्थान से पूजा अर्चना कर विधायक रामदेवरा के लिए रवाना हुए विधायक की इस पैदल यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए विधायक ने बताया की बाबा रामदेव जन जन की आस्था के प्रतिक हे क्षेत्र की खुशहाली और प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक चार साल पुरे होने और इन्द्र देव के मेहरबान होने पर वो आज बाबा के दर्शन करने जा रहे हे और बाबा से देश और प्रदेश में खुशहाली और शांति बनी रहे इसकी कामना करेंगे पचपदरा पहुचने पर विधायक का ग्रामीणों ने सवागत किया इस अवसर पर विधायक ने वृक्षारोपण भी किया !

एमएमएस सामने आया,युवक ने फांसी लगाई

एमएमएस सामने आया,युवक ने फांसी लगाई

पणजी। अपनी गर्लफ्रेंन्ड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाए जाने वाले वीडियो के सामने आने पर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार उत्तरी गोवा के मोर्लेम गांव के रहने वाले अर्जुन मयंकर (21) ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। अर्जुन को भय था कि इस वीडियो के सामने आने से गर्लफ्रेंड के परिजन उसकी बहन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह एमएमएस अर्जुन के मोबाइल पर ही बनाया गया था। अपने सुसाइड नोट में मयंकर ने आरोप लगाया कि लड़की का परिवार बदले की कार्रवाई में उसकी बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धमकियों से डरे अर्जुन ने अपने घर के पास एक झोंपड़ी में फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। दो पेज के सुसाइड नोट के अनुसार लड़की की मां व तीन भाई उसे प्रताडित कर रहे थे तथा उसकी बहन को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने लड़की के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बालिका शिशु : ॔॔लड़की आयी लक्ष्मी लायी’’


क्षेत्रीय अध्यक्षा सैनिक पत्नी कल्याण संघ द्वारा प्रोत्साहित 

बालिका शिशु : ॔॔लड़की आयी लक्ष्मी लायी’’ 
 
कोनार्क आवा सदैव राष्ट्र्, समाज व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के मध्य सामाजिक मुद्दों से सम्बद्ध जानकारी ब़ाने हेतु अग्रसर रहा है। ॔बालिका शिशु’ के ब़ावे जैसे सामाजिक विषय के अन्तर्गत कोनार्क आवा ने श्रीमती किरण राय, पत्नी ले0 जनरल एम0 एम0 एस0 राय, नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्षा कोनार्क आवा के दिशानिर्देशों में ॔॔लड़की आयी लक्ष्मी लायी’’ नामक योजना की ॔रोटरी क्लब जोधपुर’ के संयुक्त तत्वाधान में शुरूआत की। 
 
समारोह का उद्घाटन श्रीमती किरण राय द्वारा किया गया तथा प्रसार स्वरूप अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया जैसे कि लड़की की माताओं को चाँदी के सिक्के वितरित करवाना, बालिकाओं के महत्व पर पोस्टर प्रदर्शनी तथा विशेषज्ञों से विचारविमर्श जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया गया। श्रीमती किरण राय जो सामाजिक विषयों पर सदैव आगे रही हैं, पूर्णतया ॔अरूण आश्रय’ नामक संस्था को संचालित करने में दृ़ प्रतिज्ञ रही है, जो कि पुणे में स्थित है। वह अपना बहुमूल्य समय यहाँ बिताना पसंद करती हैं। सेना में उन्होंने सशस्त्र जवानों के बच्चों व प्रौ़ शिक्षा के अन्तर्गत उनके परिवारजनों की शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने में अग्रसर भूमिका निभायी है। 
 
इस मौके पर एकत्रित जनसमूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने सेना व समाज को स्वस्थ बनाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों व जागरूक अभियानों को संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने इस मौके पर एम0 एच0 जोधपुर द्वारा की गयी तैयारियों व व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए यहाँ के डॉक्टर्स, नर्सेज व पैरामैडिकोज द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाइयाँ दीं। ॔रोटरी क्लब जोधपुर’ को भी उनके पूर्ण सहयोग व इच्छा शक्ति के लिए धन्यवाद दिया। 
 
इस मौके पर कमाण्डेन्ट एम0 एच0 ने भी लोगों को संबोधित किया और लड़की शिशु को बेहतर समाज व देश की मुख्य विकास धारा का सूचक बताया। 

रेप के आरोपी पिता को 10 साल की कैद

फरीदाबाद।। एसजीएम नगर थाना एरिया में 13 साल बच्चीके साथ रेप करने के मामले में कोर्ट ने मंगलवार को आरोपीपिता को दोषी करार देते हुए 10 साल कैद व 10 हजार रुपयेजुर्माने की सजा सुनाई है। घटना के वक्त परिजनों ने दोषीपिता को रोकने की कोशिश की थी तो आरोपी ने उन्हें जान सेमारने की धमकी दी थी। पीड़ित बच्ची की मां ने अपने पति केखिलाफ केस दर्ज कराया था।

कोर्ट में पेश मामले के मुताबिक , एसजीएम नगर थानाएरिया स्थित नेहरू कॉलोनी में रहने वाली अभिलाषा ( सभीनाम बदले हुए ) ने 30 जुलाई 2011 को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उसका पति गोपाल 13साल की बेटी रीना के साथ 2 महीने से रेप कर रहा है। साथ ही , किसी को बताने पर जान से मारने की धमकीदेता है। रीना के बताने पर अभिलाषा ने अपने पति को समझाने का प्रयास किया , लेकिन वह नहीं माना औरउसे भी जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था औरबच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया था। कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में गोपाल को दोषी करार देते हुए 10 सालकैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

गणेशोत्सव के लिए गणपति का 224 करोड़ का बीमा

lalbag-ka-raja 

मुंबई।। गणेशोत्सव के मौके पर इस बार इंश्योरेंस कंपनियों को सबसे ज्यादा प्रीमियम मिलने की पूरी उम्मीद है। हो भी क्यों न, मुंबई के सबसे धनवान जीएसबी सेवा मंडल ने 224 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस कवर करवाने का ऐलान किया है।

मंडल ने पिछली बार भी 220 करोड़ रुपये का कवर लिया था। लाल बाग राजा ने भी इस बार इंश्योरेंस की रकम तीन गुनी बढ़ा दी है। उसने इस बार 14 करोड़ से बढ़ाकर 45 करोड़ रुपये का कवर लिया है। बीमा दो महीने के लिए कराया गया है। राजा गणेशोत्सव मंडल के मुताबिक लाल बाग के राजा का यह बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस से करवाया है। बीमा की अवधि 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 19 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलता है।इस दौरान मंडलों में भारी भीड़ लगी रहती है। मंडल के अधिकारियों का मानना है कि सोने-चांदी सहित दूसरे सामानों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से इंश्योरेंस की रकम बढ़ानी जरूरी है।
जीएसबी सेवा मंडल ने बीमा के लिए टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश की 6 बड़ी इंश्योंरेंस कंपनियों में किसी एक का चुनाव किया जाएगा। 224 करोड़ के कवर में रिस्क कवर, आने वाले सभी लोगों के लिए ऐक्सिडेंटल कवर, फॉयर कवर और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस शामिल है।

भारत में पुरुष नपुंसकता के मामलों में हो रहा इजाफा


Image Loading 
विशेषज्ञों का कहना है कि पर्यावरण और जीवनशैली में आ रहे बदलावों का प्रतिकूल प्रभाव इंसान के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिससे हाल के सालों में पुरुषों में नपुंसकता के मामलों में इजाफा हुआ है।पुरुष नपुंसकता (एंड्रालाजी) के मामलों से जुड़े संस्थान अंकुर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ.एस एस वासन ने कहा कि.तेजी से विकसित हो रहे समाज में जहां तनाव और प्रदूषण में इजाफा हुआ है, वहीं धूम्रपान और मद्यपान जैसी आदतों ने भी लोगों के बीच तेजी से अपनी जगह बनाई है। इन सब कारणों की वजह से पिछले पांच वषरें में पुरुष नपुंसकता के मामलों में खासी तेजी देखने में आई है।

डॉ वासन ने बताया कि बांझपन के कुल मामलों में से तीस फीसदी महिलाओं से जुड़े होते हैं, जबकि इतनी ही संख्या में पुरुष भी इससे प्रभावित होते हैं। शेष मामलों में या तो दोनों दंपत्ति ही इससे प्रभावित रहते हैं अथवा कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिनकी स्पष्ट व्याख्या चिकित्सकों के पास भी उपलब्ध नहीं होती।

बाड़मेर बेंको में हड़ताल से करोडो का कारोबार ठप्प


Image Loading
बाड़मेर बेंको में हड़ताल से करोडो का कारोबार ठप्प 

बाड़मेर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों और गैर प्रमुख कार्यों को आउटसोर्स करने के विरोध में बुधवार को दो दिन की हड़ताल पर चले गए जिससे बैंकों में काम काज प्रभावित हुआ।हालांकि विभिन्न निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों और एटीएम ने सामान्य रूप से काम करना जारी रखा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों व अधिकारियों की नौ यूनियनों के प्रमुख संगठन यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आहवान पर यह हड़ताल की गई है।इस दौरान समस्त बेंको का कामकाज ठप्प रहा .

आल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन  द्वारा जरी विज्ञप्ति में ने बताया कि आज सुबह से हड़ताल चालू है। करीब 10 लाख कर्मचारी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के 24 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और 6 विदेशी बैंक शामिल हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि एटीएम मशीनें तभी तक काम करेंगी जब तक उनमें नकदी है और इसके बाद इनकी सेवाएं भी प्रभावित होंगी। बैंक यूनियनें डूबते ऋणों की वसूली के सख्त और प्रभावी उपाय किए जाने की भी मांग कर रही हैं।

एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि हड़ताल सामान्य तरीके से चल रही है और सभी नौ यूनियनें हड़ताल में भाग ले रही हैं।

अग्रवाल ने कहा कि बैंक यूनियनों की मांग है कि पेंशन बढ़ाई जाए, आवास ऋण में संशोधन किया जाए, सप्ताह में केवल पांच दिन काम लिया जाए और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे हल किए जाएं।

पीएम के इस्तीफे की मांग पर एनडीए में एक राय नहीं!



नई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में सीएजी की रपट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लोकसभा और राज्य सभा में बुधवार को भी जमकर हंगामा किया.
 

बुधवार को ग्यारह बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के हंगामे के तेवर को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बीजेपी के सदस्यों द्वारा सदन का कामकाज चलने देने से इंकार करने और नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच जाने पर लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दोहपर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.


सरकार चर्चा को तैयार है: सिब्बल

राज्य सभा में भी यही नजारा देखने को मिला. विपक्ष के शोरगुल की वजह से राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित कर दी और फिर इसे दो बजे के लिए स्थगित कर दी गई.

इससे पहले मंगलवार को भी इसी मसले पर हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.


ग़ौरतलब है पिछले सप्ताह सीएजी द्वारा संसद में पेश रपट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन किया था, वहीं एक बार फिर जेडीयू कांग्रेस के करीब देखी जा रही है. जहां बीजेपी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है वहीं जेडीयू इस मुद्दे पर चर्चा की पक्षधर है.



जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि सरकार को सीएजी की इस रपट के लिए उसका धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इस लूट की जानकारी दी और वे चाहते हैं कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराई जाए.

इस्तीफे की मांग पर एनडीए में फूट


इस रिपोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री या उनके कार्यालय को दोषी नहीं ठहराया गया है, लेकिन जुलाई 2004 से मई 2009 की अवधि में, जब इन ब्लॉक्स का आवंटन किया गया था, उस समय कोयला विभाग का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था.

सत्तधारी यूपीए सरकार के मंत्रियों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है. बीजेपी की दलील है कि 2-जी घोटाले और कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले पर भी संसद में चर्चा हुई थी, लेकिन इसका नतीजा कुछ भी निकला, इसलिए वह सीधे तौर पर कार्रावई चाहती है.

मंत्री के कहने पर राज्यसभा स्थगित!

इस बीच भंग हो चुकी टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल का कहना है कि विपक्ष हो या सत्तापक्ष दोनों मिली हुई है और संसद में जो नजारा और शोर व गुल देखने को मिल रहा है उसकी स्क्रिप्ट संसद के बाहर ली जा चुकी है और यह सब ड्रामा है.




















दिल्‍ली में दूरदर्शन के पूर्व निदेशक और पत्‍नी की हत्‍या

नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने दूरदर्शन के पूर्व निदेशक और उनकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी.पुलिस इस वारदात के घंटों बाद बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. 
बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दूरदर्शन के सांग्स एवं ड्रामा डिवीजन के पूर्व निदेशक राधाकृष्‍ण बरारू और उनकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. बरारू शकरपुर के डी ब्लॉक में अपनी पत्नी दुर्गा देवी के साथ रहते थे.

मंगलवार की शाम करीब सात बजे राधाकृष्ण बरारू के घर काम करने वाली नौकरानी जब वहां पहुंची तो उसने घर में दोनों बुजुर्ग के खून से लथपथ शव पड़े देखे. नौकरानी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

पुलिस जब वारदात की जगह पर पहुंची तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस इस वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक जता रही है.

पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

सवाल ये है कि राजधानी में आए दिन बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन फिर भी उनकी सुरक्षा पर कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा.

नागौर अपराध समाचार ....एक गुम्सुदा महिला मिली तो दूसरी का अतापता नहीं

नागौर अपराध समाचार ....एक गुम्सुदा महिला  मिली तो दूसरी का अतापता  नहीं 


11 दिन बाद मिली गुमशुदा छोटूड़ी

नागौर गज्छीपुरा थाना क्षेत्र के गांव खारडिय़ा से ग्यारह दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीया छोटूड़ी आखिरकार सिरोही जिले के सुमेरपुर में मिल गई। उसके पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि खारडिय़ा के कुशालाराम नाई की मणिहारी की दुकान है।

उसकी पत्नी छोटूड़ी (50) दुकान संभालती थी। वह रोजाना की तरह 9 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे दुकान जाने के लिए घर से निकली। उस रोज देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। कुशालाराम उसकी तलाश में दुकान गया। वहां उसे दुकान पर ताला मिला। उसने पत्नी के मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन मोबाइल बंद था। इस पर उसने आस पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की। परंतु उसका पता नहीं चला। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। लेकिन दस दिन तक पुलिस छोटूड़ी का कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली। इस पर छोटूड़ी के मोबाइल की लोकेशन उदयपुर आई। उसके बाद सोमवार सुबह उसके मोबाइल की लोकेशन सिरोही जिले के सुमेरपुर में थी। पुलिस ने सिरोही पुलिस की मदद ली और दबिश देकर छोटूड़ी को बरामद कर लिया। पुलिस सोमवार शाम उसे गज्छीपुरा ले आई। थाने लाकर उसके बयान लिए। छोटूड़ी ने बताया कि उसका पति के साथ झगड़ा हो गया। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल उदयपुर चली गई। कुछ दिन वहा रहने के बाद वह मणिहारी की खरीदारी करने सुमेरपुर गई। पुलिस ने उसके पति कुशालाराम के बयान भी लिए।




नाबालिग लड़की का पता नहीं लगा पाई पुलिस

नागौर रोल थाना क्षेत्र के बुगरड़ा गांव के लोगों मंगलवार को एसपी को ज्ञापन देकर अपहृत नाबालिग लड़की का पता लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि रामलाल बावरी की नाबालिग पुत्री का 26 जुलाई को सीकर जिले के चोकड़ी गांव के प्रेमाराम मेघवाल, राजूराम रेगर व राजेश मेघवाल ने अपहरण कर लिया था। उसका अभी तक पता नहीं चला है। इस संबंध में रोल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। उसके बाद लड़की के पिता ने 6 अगस्त को अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया। रोल पुलिस को लड़की की तलाश करने के लिए खुद के खर्चे से गाड़ी भेजी। उसके बावजूद रोल पुलिस लड़की का पता लगाने में नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जल्द ही लड़की का पता नहीं लगाया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।



अधेड़ की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

गोटन/नागौर जिले के हरसोलाव गांव में रविवार शाम लाठियों ने पीट पीटकर की गई एक अधेड़ ओमाराम की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनका ओमाराम को जान से मारने का इरादा नहीं था। वे लोग ओमाराम से किसी कारण से परेशान रहते थे। इसलिए उसे सबक सिखाने के इरादे से मारपीट की थी लेकिन एक जने ने उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सबक सिखाना पड़ा भारी

आरोपियों ने बताया कि ओमाराम भेड़ बकरियां चराने गया था। वहां से वे लोग उसे उठाकर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर के फॉर्म हाऊस ले आए। फार्म हाऊस में उसके साथ लाठियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान मोतीलाल ने उसके सिर पर वार कर दिया। ओमाराम की मौत हो गई। इस मामले में उसके पुत्र ने सरपंच के पति बगदाराम, राजूराम, जगदीशराम, रामनिवास, सुरेश, मोतीलाल को नामजद कराया था।

गांव में था खौफ

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में ओमाराम से लोग डरते थे। क्योंकि वह शरीर में मजबूत काठी का था। ओमाराम की मनमानी पर भी किसी अकेले की उसके साथ झगड़ा करने की हिम्मत नहीं होती थी। इस कारण कुछ लोगों से उसकी रंजिश हो गई थी।

पुलिस के अनुसार हत्या की कोई खास वजह नहीं थी और न ही कोई पुरानी रंजिश



हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार

आरोपी पर षड्यंत्र रचने व रैकी करने का आरोप


नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर 15 अगस्त की शाम को हुई रतनदास की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम हत्या का षड्यंत्र रचने व हत्या का मौका ढूंढऩे के लिए रतनदास की रैकी करने वाले आरोपी घिरड़ोदा गांव के राधेश्याम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

यह था मामला

थानाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त की शाम को राठिल गांव में जमीन विवाद को लेकर रतनदास की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके भाई मोहनदास ने रिपोर्ट दी थी कि गांव के ही गोपालदास व मदनलाल ने उसके भाई की हत्या कर दी। रिपोर्ट में एक अन्य व्यक्ति को भी नामजद कराया था। पुलिस ने 16 अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में राधेश्याम का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने क्षेत्र की ढाणियों में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।


वेश्याओं की सौदागर पोर्न फिल्म में

वेश्याओं की सौदागर पोर्न फिल्म में

रोम। इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की पूर्व सहयोगी निकोल मिनेट्टी अब पोर्न फिल्म में काम करने के साथ अपने पेशेवर जीवन की नई पारी शुरू करने जा रही हैं।

मिनेट्टी पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री हैं जो बाद में राजनीति में आ गई थी और पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी की अश्लील पार्टियों के लिए वेश्याओं को जुटाने के आरोप में उस पर मुकदमा चल रहा है। इटली के अश्लील फिल्म निर्माता रिकाडरे स्किकी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सितम्बर में होगी। फिल्म में मुख्य पुरूष भूमिका में एक वकील होंगे जिनके क्लाएंट माइकेल जैक्सन भी थे। उन्होंने कहा, अश्लील फिल्म की दुनिया में यह एक ऎतिहासिक फिल्म होगी और मेरी आखिरी।

"प्रमोशन में आरक्षण" पर बाड़मेर बंद

"प्रमोशन में आरक्षण" पर बाड़मेर बंद

बाड़मेर सरकारी सेवा में पदोन्नति में आरक्षण मुद्दे पर समता आंदोलन समिति के आह्वान पर बुधवार को बाड़मेर का आंशिक असर देखा जा रहा है। बुधवार को ही बैंकिंग सुधार विधेयक के विरोध में बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते प्रदेश में आम आदमी के लगभग सभी काम अटके ही नजर आ रहे हैं। कर्मचारियों के बंद को व्यापारिक संगठनों के समर्थन से बाजार भी प्रभावित हो रहे हैं।बाड़मेर में आज सुबह से ही समस्त तरह की दुकाने बंद राखी यंहा तक की चाय की थडिया भी नहीं खुली .कर्मचारियों द्वारा ग्यारह बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ बाज़ार धीरे धीरे खुलने आरम्भ हो गए ,कर्मचारियों के आह्वान पर बाड़मेर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए थे .

अफसर से लेकर बाबू तक छुट्टी पर
पदोन्नति में आरक्षण के लिए केन्द्र के संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में समता आंदोलन समिति ने बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। गैर एससी-एसटी वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी बुधवार की छुट्टी के लिए अर्जी लगाई है। मंगलवार को भी कर्मचारी काली पट्टी लगा दफ्तर आए। उधर, विधेयक के समर्थन में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारी एक रैली में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए।


सरकारी कार्यालय: अधिकतर अफसरों व कर्मचारियों के अवकाश लेने से यहां कामकाज ठप है।
स्कूल: बाड़मेर बंद के दौरान जिले की समस्त सरकारी और निजी विद्यालय भी बंद रखे गए सरकारी स्कूलों में शिक्षण प्रभावित है। कई सामाजिक संगठनों का भी बंद को समर्थन।
बाजार :कई व्यापारिक संगठनों का बंद को समर्थन। ज्यादातर बाजार बंद हैं। हालांकि आपात सेवाएं सुचारू रहेंगी।

ये बंद क्यों?

शीर्ष कोर्ट ने आरक्षण से पहले सर्वे का आदेश दिया है। मगर केंद्र बुधवार को राज्यसभा में संविधान संशोधन विधेयक लाने वाला है। मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में पीएम ने इस पर दलों से समर्थन भी मांगा। कर्मचारियों का बंद विधेयक के विरोध में है।

सीमावर्ती जिले में 441 अवैध मोबाइल टॉवर

 

सीमावर्ती जिले में 441 अवैध मोबाइल टॉवर

बाड़मेर। सीमावर्ती जिले में 441 मोबाइल टॉवर अवैध रूप से लग गए हैं। इसको लगाने के लिए न तो प्रशासन की इजाजत ली और न ही नियमों का ध्यान रखा गया। अब ये टॉवर सबके गले की हड्डी बन गए है। प्रशासन चाह कर भी इन्हें हटाने की कार्यवाही नहीं कर सकता, आमजन के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विष्ाय है। इधर निजी मोबाइल कम्पनियां प्रशासन के ढुलमुल रवैये से बेफ्रिक हो गई है।

सेल्यूलर सेवा के प्रचार-प्रसार के साथ ही जिले में निजी मोबाइल कम्पनियों का आगमन हुआ। इन्होंने अपनी सेवा को गांव-गांव पहुंचाने के चक्कर में पग-पग पर टॉवर लगा दिए। आनन-फानन में एक-दूसरे से पहले सेवा शुरू करने की प्रतिस्पर्द्धा में उन्होंने नियमों को ताक में रख दिया। नियमानुसार उन्हें टॉवर लगाने के लिए प्रशासन की इजाजत लेनी होती है, लेकिन चंद टॉवर को छोड़ किसी भी टॉवर को बनाने की इजाजत इन्होंने नहीं ली है। ऎसे में ये टॉवर अवैध तरीके से बन गए हैं। पूरे जिले में 441 टॉवर ऎसे है जो बिना इजाजत के खड़े हुए है।

आदेश पर नहीं अमल
इन टॉवर को लेकर जिला कलक्टर ने करीब डेढ साल पहले सभी तहसीलदारों से इनकी जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए थे। बावजूद इसके तहसीलदारों ने किसी भी कम्पनी को टॉवर हटाने या जुर्माना सहित राशि जमा करवाने के आदेश ही नहीं दिए। ऎसे में कम्पनियां इनकी राशि जमा करवाने को लेकर गंभीर नहीं है।

बढ़ता जा रहा आंकड़ा
निजी कम्पनियों में मोबाइल सेवा की प्रतिस्पर्द्धा इतनी बढ़ गई है कि अब तो हर माह कोई न कोई गांव में मोबाइल टॉवर खड़े हो रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित कस्बो व शहरों में जितने मोबाई टॉवर नहीं है, उतने तो गांवों में लग चुके है। ऎसे में हर रोज आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

ये है फेक्ट फाइल
जिले की बाड़मेर तहसील में 53, पचपदरा में 76, सिवाना में 55, शिव में 53, बायतु में 41, चौहटन में 74, गुड़ामालानी में 75 व रामसर में 14 टॉवर है। ये सभी टॉवर प्रशासन के अनुसार बिना इजाजत के चलते अवैध है, जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।