मंगलवार, 21 अगस्त 2012

पीएम से इस्तीफे की मांग,संसद स्थगित

पीएम से इस्तीफे की मांग,संसद स्थगित

नई दिल्ली। कोयला खंड आवंटन पर आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर विपक्ष ने मंगलवार को संसद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगा और सदन की कार्यवाही बाधित की। इसके परिणामस्वरूप संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, भाजपा के नेतृत्व में विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाना चाहा। जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

संक्षिप्त स्थगन के बाद लोकसभा की बैठक जब दोबारा शुरू हुई, तो भी इस मुद्दे पर संकट जस का तस बना हुआ था। विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन की ओर बढ़ गए।

सरकार ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि सदन की कार्यवाही चलने दे और इस मुद्दे पर बहस होने दे। सरकार ने इस मुद्दे पर सदन में बहस की पेशकश की। सदन के नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ""हम मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है।""

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से पूछा कि क्या वे बहस के लिए राजी हैं, लेकिन नारेबाजी और शोरशराबा जारी रहा। उसके बाद मीरा कुमार ने मजबूरन सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

राज्य सभा में भी हंगामा -
राज्यसभा में भी यही स्थिति रही। जिसके कारण सभापति हामिद अंसारी को सदन की कार्यवाही शुरू में दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

राज्यसभा की बैठक जब दोबारा शुरू हुई तो कुछ क्षण के लिए स्थिति शांतिपूर्ण थी। इस दौरान कांग्रेस सदस्य पी.जे. कुरियन को सर्वसम्मति से उपसभापति चुना गया। सभी दलों के सदस्यों ने इस पद पर कुरियन के चुनाव के लिए उन्हें बधाई दी।

लेकिन कुरियन को अपनी नई भूमिका के तहत सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए आसन पर जैसे ही आमंत्रित किया गया, विपक्षी सदस्यों ने कोयला खण्ड आवंटन पर सीएजी रपट का मुद्दा दोबारा उठाया।

विपक्ष के हंगामे के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार बहस के लिए तैयार है। शुक्ला ने कहा कि भाजपा बहस से भाग रही है, क्योंकि उनके मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

चूंकि सदस्यों की नारेबाजी जारी रही, लिहाजा कुरियन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ""यह राष्ट्र की मांग है, क्योंकि जिस तरह से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार देश को लूट रही है, उसे देखकर लोग चकित हैं।""

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया।

बंसल ने कहा, ""यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने सदन की कार्यवाही बाधित की और किसी को भी बोलने नहीं दिया। हम विस्तृत बहस के लिए तैयार हैं और तब हम हम देखेंगे कि क्या होता है। वे (भाजपा) संकटपूर्ण स्थिति पैदा करना चाहते हैं, लेकिन लोगों को सच जान लेना चाहिए कि कोयला आवंटन घोटाले में उनकी क्या भूमिका है।"" बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग निराधार है।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह संसद में पेश की गई सीएजी की रपट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला खण्ड आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को 1.85 लाख करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।

सीएजी की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री को या उनके कार्यालय को प्रत्यक्ष तौर पर तो दोषी नहीं ठहराया गया है। लेकिन ये कोयला खण्ड उस दौरान (जुलाई 2004 से मई 2009) आवंटित किए गए थे, जब केंद्रीय कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था।

रम्मत के ख्यातिनाम कलाकार और फाग गायक खेत सिंह जंगा


रम्मत के ख्यातिनाम कलाकार और फाग गायक खेत सिंह जंगा


स्वर्णनगरी -- जैसलमेर की रम्मत कला,के ख्यातिनाम कलाकार खेत सिंह जंगा का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हें ,। जैसलमेर के इतिहास में अपना एक उल्लेखनीय स्थान रखते हैं। रम्मत कला के भी वह धुरंधर थे। जैसलमेर में समय समय पर आयोजित रम्मतो के आयोजन खेत सिंह जंगा के बिना अधूरी मानी जाती थी ,उन्हें रम्मत से ख़ास लगाव रहा .अपने जीवनकाल पर्यंत रम्मत के आयोजन से लेकर पात्र निभाने तक सक्रीय रहे .बेहतरीन लोक कलाकार होने के बावजूद उन्हें वो मान सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार थे ,जैसलमेर कृष्ण कंपनी द्वारा रम्मतों का आयोजन किया जाता रहा हें । जिसमे खेत सिंह जंगा द्वारा यादगार अभिनय किया गया .जैसलमेर का गोपा चौक उनके अभिनय क्षमता का गवाह बना कई बार .अभी भी जैसलमेर में जब भी रम्मत का आयोजन होता हें खेत सिंह जंगा की तस्वीर साक्षी होती हें ,रम्मत कलाकार के रो में उन्होंने जो ख्याति अर्जित की वो हर एक को नसीब नहीं होती ,किले उपर कोटड़ी पाड़ा निवासी खेत सिंह जंगा हजुरी समाज के साधारण परिवार में लाधू सिंह जंगा के यहाँ जन्मे थे ,शिक्षा दीक्षा के अभाव में स्व रोजगारसे घर परिवार चलते थे.उन्हें बचपन से राम्माते देखने का शौक था ,उनके इसी शौक ने उन्हें राम्मतो में अभिनय के लिए आकर्षित किया .छोटे छोटे किरदार निभाकर अपने अभिनय की छाप छोड़ी ,ब्वाद में तो उनके किरदार के बिना रम्मत के मंचन की कल्पना भी जैसलमेरवासी नहीं कर सकते ,खेत सिंह जैसलमेर में जोरशोर से माने जाने वाले होली पर्व की पहली जरुरत थे ,उनकी फाग गायकी का कोई सानी नहीं था ,जब वो फाग गाने में तल्लीन होते तब जैसलमेर के वासिंदो का हुजूम उमड़ पड़ता .उनकी फाग गायकी को जैसलमेर राज दरबार ने ख़ास मान्यता दे रखी थी.होली के दिन जंगा अपनी फाग टोली दरबार के यंहा जरुर ले जाते ,दरबार के यंहा उनकी खास आवभगत होती ,फाग गायिकी का दौर खेत सिंह जंगा के साथ ख़त्म हो गया .

पंद्रह अगस्त को बेन्कौक में गूंजी राजस्थानी भाषा और लोक संस्कृति

पंद्रह अगस्त को बेन्कौक में गूंजी राजस्थानी भाषा और लोक संस्कृति

भारतीय राजनायीक ने किया फकीरा खान का सम्मान

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के अन्तराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान एंड पार्टी ने पन्द्र अगस्त को थाईलेंड में राजस्द्थानी लोक संस्कृति से रूबरू कराया .उन्होंने भारतीय राजनयिक के समक्ष राजस्थानी लोक संस्कृति का परचम लहराया .लोक कलाकार फकीरा खान के सात सदसीय दल के साथ भारतीय संस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् देहली के शकूर खान लंगा और आसीन खान लंगा के साथ राजस्थानी लोक गयीकी की धूम मचा कर थाई के लोगो को झुमने पर मजबूर कर दिया .जोधपुर की कालबेलिया नार्तिकाओ ने राजस्थानी लोक गीतों पर शानदार प्रस्तुतिय देकर वह वाही लुटी ,राजस्थानी लोक संस्कृति के इन पहरुओ ने थाई के बैंकॉक ,चिन्ग्मई में शानदार प्रस्तुतिय देकर सभी का मन मोघ लिया ,फकीरा खान ने वन्दे मातरम के साथ अपनी गयीक का आगाज़ कर केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश ,निम्बुदा निम्बुदा ,दमदंम मस्द्त कलंदर जैसी प्रस्तुतिय देकर लोगो को स्टेज पर आकर झोपोमाने को मजबूर कर दिया ,बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास में स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहण के समय पूरा राजनयिक परिसर राजस्थानी लोक संस्कृति में डूब सा गया ,फकीरा खान एंड पार्टी के स्वयं फकीरा खान विशाला ,बाबुखां रेडाना ,फकीरा खान भादरेस ,बाबुखां विशाला ,चांदा खान ने राजस्थानी लोक गीत संगीत को परवान चदा दिया .अपने आठ दिवसीय कार्यक्रमों में राजस्थानी भाषा और संस्कृति की धूम मचा दी ,उन्होंने बैंकॉक ,थाईलेंड और चिन्ग्मई में छः कार्यक्रमों से राजस्थानी की धाक जमा दी .भारतीय राजनयिक ने फकीरा खान एंड पार्टी को विशेष तौर से पुरस्कृत कर उनके सम्मान में अपने घर दावत भी दी .फकीरा खान ने बताया की अपनी मायड़ भाषा से उन्हें विशेष लगाव हें ,उन्होंने धरती धोरा की शानदार प्रस्तुतिय देकर सबका दिल जीत लिया .फकीरा खान के दल के साथ रिदम ऑफ़ राजस्थान के निदेशक नितिन नाथ हर्ष साथ थे .
--

कहीं आईएसआई एजेंट बनकर तो नहीं घूम रहे गायब हुए पाकिस्तानी!



बाड़मेर पिछले पांच साल में राजस्थान आए 347 पाक नागरिक गायब हो गए। इनकी सुरक्षा एजेंसियों को भी कोई जानकारी नहीं है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि इनमें से कुछ यहां आईएसआई के लिए बतौर रेजीडेंट एजेंट काम कर रहे हैं।


यूं तो प्रदेश पिछले पांच साल में करीब 23 हजार पाक नागरिक आए थे। इनमें से 4,624 लोग वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी नहीं लौटे। 4,273 लोग पुलिस की जानकारी में आ गए। इन्होंने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन कर रखा है। चार अन्य की मौत हो गई है।



पाक से आने वालों व वापस जाने वालों की संख्या तथा एफआरओ में वीजा अवधि बढ़ाने व स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करने वालों की संख्या के आधार पर सामने आया कि जनवरी 2007 से दिसंबर 2011 तक 347 पाक नागरिक राजस्थान में आकर गायब हो चुके हैं।



पुलिस के अनुसार ऐसे प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार पाक नागरिकों को भारत में आने की इजाजत देने को लेकर सख्ती अपना रही है। इस कारण पिछले चार साल में भारत आने वाले पाक नागरिकों की संख्या भी एक तिहाई रह गई है।



पिछले साल सबसे ज्यादा गायब हुए पाक नागरिक



चौकसी के बावजूद पिछले वर्ष सबसे ज्यादा 311 पाक नागरिक गायब हो गए। यहां पिछले वर्ष 2,471 पाक नागरिक आए थे। इनमें से 1,851 लौट गए, लेकिन 620 वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी वापस नहीं गए। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक इनमें से 309 लोगों ने फोरनर रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरओ) में वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है। शेष 311 लोग गायब हैं।



पाक में उत्पीड़न बड़ा कारण



पाक से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक हिंदू पलायन कर राजस्थान आ रहे हैं। पिछले चार साल में जिन्होंने वापस लौटने से इंकार किया है, उनमें से अधिकांश ने शपथ-पत्र देकर पाक में प्रताड़ित किए जाने आरोप लगाए है। सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा बताते हैं कि पिछले वर्षो में पाक से आए 20 हजार अल्पसंख्यक हिंदुओं ने शपथ-पत्र देकर कहा है कि उनकी बहन-बेटियों को अगवा कर सरकारी मिलीभगत से जबरन निकाह कराए जा रहे हैं।



यहां रहने वाले ऐसे करीब 7 हजार पाक विस्थापितों ने सरकार को स्थाई नागरिकता के लिए आवेदन दे रखा है। उन्होंने दावा किया कि यहां स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले पाक नागरिकों में से कोई संदिग्ध नहीं है, बल्कि वे प्रताड़ना के डर से वापस पाक नहीं जाना चाहते।



2011 में सबसे ज्यादा गुम हुए



वर्ष आए लौटे वीजा बढ़ाने गायब का आवेदन


2007 7176 5998 1173 1



2008 6463 5236 1216 11



2009 3939 2981 954 4



2010 2861 2220 621 20



2011 2471 1851 309 311



(2007 में 4 पाक नागरिकों की मौत)



'पाक से आए अधिकांश लोग वीजा अवधि बढ़ाने के लिए समय-समय पर एफआरओ में आवेदन दे रहे हैं। पिछले चार साल में चार हजार से भी अधिक लोगों ने पाक लौटने से मना किया है। इन पर खुफिया विभाग की नजर है।'



-दलपत सिंह दिनकर, एडीजी (इंटेलीजेंस)



पाक हाई कमिश्नर ने कहा- भारतीय भी तो पाक आकर लापता हो रहे हैं



अजमेर दरगाह शरीफ जाने के लिए 18 अगस्त को जयपुर आए पाकिस्तान के हाईकमिश्नर सलमान बशीर से इस मुद्दे पर भास्कर ने खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आने वाले भारतीय भी वहां गायब हो रहे हैं।



उनकी संख्या यहां गायब होने वालों से भी ज्यादा है। ऐसे में यह कहना ठीक नहीं है कि उन्हें कोई भेज रहा है। उन्होंने पाक में अल्पसंख्यक हिंदुओं को प्रताड़ित करने और लड़कियों को अगवा करके जबरन निकाह करवाने के मामलों को गलत बताया।

एक परिवार में डबल कनेक्‍शन पर नहीं मिलेगी गैस,अक्‍टूबर तक का अल्‍टीमेटम


 
सिरसा। जल्द ही एक ही नाम और पते पर दो गैस सिलेंडर कनेक्शन पुरानी बात हो जाएगी। इसकी जद में वे परिवार भी आएंगे जिसमें बाप, बेटे, बहू व बच्चे तक के नाम से अलग-अलग गैस कनेक्शन हैं। देश में हजारों की संख्या में ऐसे कनेक्शन हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब फर्जी कनेक्शन बंद करने के लिए कमर कस ली है। तमाम कंपनियों ने सीधे तौर पर डीलरों यानी गैस एजेंसियों को भी पत्र भेजकर घरेलू गैस की सब्सिडी के बेजा इस्तेमाल को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। इसके लिए बाकायदा तीन माह का समय तय किया गया है। अगर अक्टूबर तक गैस एजेंसियों ने फर्जी कनेक्शन नहीं काटे तो एजेंसियां सीधे तौर पर संदिग्ध गैस कनेक्शन बंद करने के साथ ही एजेंसी संचालकों पर भी कार्रवाई करेगी।

सरकारी निर्देशों के अनुसार तीन महीने में सभी उपभोक्ता अपनी प्रामाणिकता सिद्ध करने के लिए आईडी व फोटो संबंधित गैस एजेंसी में जाकर जमा करवाएं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी गैस सप्‍लाई कभी भी बंद की जा सकती है।
'उपभोक्ता जानो' अभियान चलाएं
पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों कोनिर्देश दिए हैं कि वे 'उपभोक्ता जानो' अभियान चलाएं। इसके तहत पिन कोड सहित उपभोक्ता का पूरा पता अपने रिकॉर्ड में रखने के लिए कहा गया है। तीन माह में प्रत्येक उपभोक्ता से 'उपभोक्ता जानो' (केवाईसी) फॉर्म भरवा कर उनसे उनकी पूरी डिटेल लेने के लिए कहा गया है। पुराने-नए, सभी उपभोक्ताओं से यह फॉर्म भरवाया जाएगा।

गैस कंपनियों के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी बाकायदा संदिग्ध गैस कनेक्शनधारकों की लिस्ट डिस्ट्रीब्यूटरों को भेजी गई है। उस लिस्ट में ऐसे उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है जिनके समान पते के दो या दो से अधिक कनेक्शन हैं अथवा अलग-अलग नाम मगर पता समान है। इनमें फर्जी पाए जाने वाले गैस कनेक्शनधारकों की गैस कॉपी पर रद्द लिख कर कंपनी को अवगत करवाना है।
जारी न करें नया कनेक्शन
गैस एजेंसियों को भेजे पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सही घरेलू उपभोक्ता तक सिलेंडर पहुंचाना व उनका रिकॉर्ड रखना एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की जिम्मेदारी है। जिस घर में डिलीवरी ब्वॉय सिलेंडर सप्‍लाई कर रहा है, वहां पर नया गैस कनेक्शन जारी करने की मनाही की गई है।


कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश
सरकार के निर्देशानुसार अगर गैस कंपनियों वडिस्ट्रीब्यूटरों ने ईमानदारी से गैस उपभोक्ताओं की छंटनी की तो घरेलू गैस की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। कालाबाजारी में लोगों ने अनेक फर्जी गैस कनेक्शन ले रखे हैं। एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम से गैस कॉपियां बनाकर घरेलू गैस की सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं और सिलेंडर की कालाबाजारी से मोटा मुनाफा कमाते हैं। ऐसे में अगर फर्जी कनेक्शन नहीं रहेंगे तो कालाबाजारी पर अंकुश के साथ सही उपभोक्ता को पर्याप्‍त समय पर गैस मिल सकेगी।

गीतिका केस में नया ऐंगल, लव ट्राएंगल

geetika-sharma 

एमडीएलआर एयरलाइंस के चेयरमैन गोपाल कांडा और गीतिका शर्मा के करीबी रिश्तों की जानकारी उसकी पत्नी सरस को भी थी। पुलिस जांच में यह भी पता लगा है कि गोवा में एक बार गीतिका ने अंकिता से कहा था कि वह कांडा का तलाक कराकर उससे शादी करेगी। कांडा की जिंदगी में अंकिता 2005 में आई थी।

गीतिका (23) सूइसाइड मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है कि गीतिका से कांडा के करीबी रिश्तों की जानकारी उसकी पत्नी सरस और परिवार के और सदस्यों को भी थी। लेकिन, अपने घरवालों पर कांडा का इतना प्रभाव है कि वह कुछ कह नहीं पाते थे। एमडीएलआर कंपनी के एक कर्मचारी ने भी इस बारे में बताया। पुलिस जांच में इस बात का भी पता लगा है कि गीतिका ने एक बार अंकिता से कहा था कि तुम कांडा से अपने रिश्तों को खत्म करो, क्योंकि कुछ दिनों में वह कांडा का तलाक कराकर उससे शादी कर लेगी। गीतिका, अंकिता और कांडा के रिश्तों से काफी जलती थी। 2009 में जब गीतिका गोवा गई थी, तब उसे अंकिता और कांडा के करीबी रिश्तों का पता लगा था। हालांकि, कांडा ने अभी तक इन बातों को पुलिस के सामने नहीं माना है।

पुलिस जांच में पता लगा है कि जो बीएमडब्ल्यू कार गीतिका को कांडा की ओर से दी गई थी। वह कार कंपनी के नाम से 55 लाख रुपये में खरीदी गई थी। कार का इस्तेमाल गीतिका के लिए ही किया जाता था। वह कार कुछ दिनों के लिए गीतिका को गिफ्त के तौर पर दी गई थी। हालांकि, बाद में गीतिका ने वह कार कांडा को लौटा दी थी। पता लगा है कि उसे एक फ्लैट भी गिफ्ट में दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि गीतिका ने अपने सूइसाइड नोट में अंकिता नाम की जिस महिला का जिक्र किया है, वह कांडा की जिंदगी में 2005 में आई थी। पेशे से डांसर अंकिता सिर्फ 10वीं क्लास तक पढ़ी थी। उसे कांडा की कंपनी में पे-रोल पर नहीं रखा गया था। लेकिन, उसकी हैसियत कंपनी में बहुत मजबूत थी। वह पहले गुड़गांव ऑफिस में ही काम करती थी। जब 2009 में जब वह गर्भवती हुई तो उसे गोवा भेज दिया गया था। वहां उसने एक बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम उसने गौरीशा रखा था। पता लगा है कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है।अंकिता यह बात सबके सामने कहती थी कि यह बेटी कांडा की है। इस बात के लिए कांडा ने भी उसे कभी नहीं डांटा था। गीतिका को इन सारी सचाई का पता गोवा जाने के बाद ही लगा था। इसके बाद से वह कांडा पर लगातार अंकिता से दूर जाने का दबाव बनाने लगी थी। गोपाल कांडा के अंकिता से रिश्तों के बारे में भी कांडा का परिवार जानता है। मगर कांडा को उसकी निजी जिंदगी में कोई दखलंदाजी नहीं करता था।
गीतिका ने 5 अगस्त को अशोक विहार फेज-3 स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। 2 पेज के सूइसाइड नोट में उसने गोपाल कांडा और कंपनी की एचआर मैनेजर अरुणा चड्ढा पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अरुणा को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। 18 अगस्त को कांडा ने सरेंडर किया था।

लड़की को डंसने के बाद सांप की मौत

लड़की को डंसने के बाद सांप की मौत
वाराणसी।सर्पदंश से इन्सानों की मौत की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन किसी को डंसने के बाद सांप स्वयं दम तोड़ दे एवं प्रभावित इन्सान जिन्दा रहे यह चर्चा का विषय बना है।

कपसेठी थाना क्षेत्र के सरूलहा गांव में 14 वर्षीय पुष्पा पटेल जो शौच के लिए सीवान गई थी और उसे सापं ने डंस लिया। किशोरी घबरा गई लेकिन कुछ देर में सापं छटपटाने लगा , देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। किशोरी मृत सांप को अपने घर ले आई और एक टोकरी के नीचे रख दिया। घटना की जानकारी पर घर वालों ने झाडफूंक कराया। किशोरी पूरी तरह ठीक है। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

रामदेव बंधुओं की बनाई कृति शिव परिवार को राष्ट्रपति अवार्ड

जयपुर.जयपुर के जाने-माने चित्रकार गोविंद रामदेव और रामू रामदेव की बनाई संयुक्त कृति शिव परिवार को भी इस वर्ष राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा जाएगा। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए नकद, ताम्रपत्र और प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किए जाएंगे। रामदेव बंधुओं की बनाई इस कृति की कहानी भी रोचक है। भगवान शिव की इस तस्वीर में क्या है ऐसा जिसे देख रीझ गए देश के राष्ट्रपति 
रामू रामदेव बताते हैं कि उन्होंने इस कृति की रचना वैदिक मंत्रों के बीच की तथा चित्रकृति बनने तक हर दिन स्टूडियो में रुद्री पाठ किया गया। इसमें रंगों को घोलने के लिए सादे पानी की जगह गंगा जल का उपयोग किया ताकि भगवान शिव की महिमा को ठेस नहीं पहुंचे।

क्या है इस कृति में

चित्रकृति का विषय वैदिक है जिसमें भगवान शिव एवं पार्वती परिवार के साथ विराजमान हैं। इसमें एक ओर सप्तऋषि हैं तो दूसरी ओर पंचतत्व हैं, सामने कार्तिकेय और श्रीगणेश विराजमान हैं। अगले भाग में चारों प्रमुख देवताओं के वाहन चित्रित किए गए हैं। सेवक के रूप में काले-गोरे भैरव, नारद और दिग्पाल कृति की शोभा बढ़ा रहे हैं।

रंगों की कला

पारंपरिक रंगों का प्रयोग किया है। जैसे सोना, चांदी, हिंगलू, सिंदूर, खंड़िया, नील, मेनसिल, यलेपिस, हिलकारी, लाख का लाल रंग।

पीला रंग गऊ गोली का

इस कृति में प्रयोग में लिया गया पीला रंग गऊ गोली से बनाया गया है। इस रंग को विदेशों में इंडियन यलो रंग के नाम से जाना जाता है। अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखने से यह रंग सोने की तरह चमकता है।

कितना समय लगा

रामदेव बंधुओं को इस कृति को बनाने में एक वर्ष का समय लगा। यह कृति कपड़े पर बनी हुई जिसे लकड़ी के बोर्ड पर चिपकाया गया है।

शाहरुख ने किया तिरंगे का अपमान, केस दर्ज

PHOTOS : शाहरुख ने किया तिरंगे का अपमान, केस दर्ज

पुणे. अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ पुणो के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में तिरंगे का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत युवा लोकशक्ति पार्टी की ओर से दर्ज कराई गई है। शाहरुख खान का नाम इससे पहले भी सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने, आईपीएल मैच के दौरान झगड़ा करने, सौरभ गांगुली व शोएब के बीच हुए विवाद में आ चुका है। युवा लोकशक्ति पार्टी के सचिव रवींद्र बह्मे का कहना है कि राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे का यदि कोई भी अपमान करता है, तो उसे कतई सहन नहीं किया जायेगा।
इसी मकसद से हमने तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2011 में भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता था, तब रात भर चले जश्न में अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी कार लेकर सड़कों पर निकल पड़े थे। इस मौके पर वे अपने साथ तिरंगा लेकर आये थे और कार पर खड़े होकर तिरंगे को उल्टा लहराया था।
यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। जिससे साफ होता है कि शाहरुख खान ने तिरंगे का अपमान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी संगठन ने कुछ दिनों पहले मॉडल गहना वशिष्ठ के खिलाफ भी पुणे पुलिस में तिरंगे का अपमान करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुणे पुलिस ने शनिवार को मॉडल गहना को गिरफ्तार भी किया था।

पत्नी की गला घोंटकर हत्या

 

जोधपुर.कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में रहने वाले एक युवक ने शनिवार देर रात अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी कई दिनों से अलग-अलग घर से गायब थे और एक-दो दिन पहले ही यहां आए थे। आरोपी हत्या कर रात को ही घर से गायब हो गया। सुबह परिवार के अन्य सदस्यों को उसकी पत्नी मृत अवस्था में मिली। बासनी पुलिस ने आरोपी के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

कुड़ी चौकी प्रभारी जबर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सेक्टर दो में नंदकिशोर (35) पुत्र मूलचंद खत्री का मकान है। वह आदतन शराबी है और आम तौर पर घर से गायब ही रहता है। इसके चलते उसकी पत्नी विमला (30) भी कई दिनों तक घर से गायब रहने लगी थी। उनके तीन बच्चों में बड़ी बेटी और एक बेटा इसी मकान में दादी के पास रहते हैं, जबकि एक बेटी अपने ताऊ के पास रहती है।

वृद्धा का एक बेटा भगत की कोठी, दूसरा एयरफोर्स क्षेत्र में और तीसरा चौहाबो क्षेत्र में रहता है। तीनों भाई अपनी वृद्ध मां व सबसे छोटे भाई नंदकिशोर के बच्चों का खर्चा उठा रहे हैं। 18 अगस्त को पहले नंदकिशोर घर पहुंचा और बाद में उसकी पत्नी भी पहुंच गई तो वृद्ध मां ने उन्हें घर में नहीं रखने की हिदायत दी।

किसी तरह दोनों रात को वहीं रुक गए। देर रात नंदकिशोर ने नींद में सो रही विमला का गला चुन्नी से घोंट दिया और चुपचाप वहां से खिसक गया। सुबह उसकी बारह वर्षीय बेटी चाय का कहने के लिए कमरे में गई तो उसने विमला के गले में चुन्नी बंधी हुई देखी।

उसने दादी को आवाज देकर किसी तरह चुन्नी खोली और विमला को हिलाने का प्रयास किया, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। बाद में वृद्धा ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाले अपने दूसरे बेटे अर्जुन खत्री को बुलाया। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। बासनी पुलिस ने अर्जुन खत्री की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

पकड़ाई विधायक और अधिकारियों की बेटियां, खुली संडे पार्टी की असलियत


पकड़ाई विधायक और अधिकारियों की बेटियां, खुली संडे पार्टी की असलियत 
नागपुर। नशा परोसती एक और संडे पार्टी का पुलिस ने खुलासा किया है। पार्टी में विधायक पुत्री समेत बड़े अधिकारियों की पुत्रियों को भी पकड़ा गया है। सदर क्षेत्र के सांझा चूल्हा होटल के कार्मेल लाउंज में रविवार की रात छापामारी की गई।

पकड़े गए 175 ग्राहकों में 38 युवतियां शामिल हैं। यह खुलासा भी हुआ है कि नागपुर में होनेवाली संडे पार्टी का तार दुबई तक जुड़ा है। पुलिस ने युवक - युवतियों की चिकित्सकीय जांच करायी है। मामले को लेकर देर रात तक हड़कंप मचा रहा।

शहर में रेव पार्टी सदृश्य नशे की पार्टियों के आयोजन की शिकायतें बढ़ी हैं। हाल ही में पुलिस ने होटल हरदेव व मैंगी लाउंज में छापामार कर कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की। युवक - युवतियों को नसीहत देकर छोड़ा। इन पार्टियों में संगीत की धुन पर शराब व अन्य मादक पदार्थ परोसे जाने की शिकायतें मिलती रही है।

पुलिस आयुक्त डॉ.अंकुश धनविजय ने बताया कि सांझा चूल्हा में नियम बाह्य पार्टी आयोजन की शिकायत मिलने पर छापामारी के लिए अपराध शाखा का विशेष दस्ता तैयार किया गया था। इंस्पेक्टर माधव गिरी के नेतृत्व में रात 8 बजे छापामार कार्रवाई शुरु की गई। बताया जाता है कि होटल के कार्मेल लाउंज में पार्टी के आयोजन के लिए विशेष आयोजन किया गया था।


युवक युवतियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात थे। पुलिस टीम को पार्टी में देखकर सभी दंग रह गए। कोई हुक्का पी रहा था। कोई बीयर की बोतल हाथ में लेकर था तो कोई नशे में नाच रहा था। कपल के लिए एकांत की विशेष व्यवस्था की गई थी।

गर्ल्स हॉस्टल में छात्र नेता,हंगामा

गर्ल्स हॉस्टल में छात्र नेता,हंगामा
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष राजेश मीणा व उनके समर्थकों के सोमवार रात महारानी कॉलेज के मदर टेरेसा हॉस्टल में बिना अनुमति व नियम विरूद्ध तरीके से घुसने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हंगामा कर दिया। इसके विरोध में छात्राओं ने करीब तीन घण्टे तक प्रदर्शन किया।

इससे पहले मामले की शिकायत करने छात्राएं वार्डन के पास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिली तो छात्राओं ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना करीब दो घंटे बाद पुलिस को दी गई। छात्राओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष व समर्थकों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
शाम 7:30 बजे की घटना

छात्राओं का आरोप है कि मीणा समर्थकों सहित शाम 7.30 बजे हॉस्टल के कमरों में घुस गए। इसका विरोध किया तो वे अभद्रता करने लगे। साथ ही मीणा ने छात्राओं को देख लेने और अपहरण की भी धमकी दी। छात्राओं का कहना है कि उनके परिजनों को भी हॉस्टल में प्रवेश नहीं दिया जाता। ऎसे में रात को छात्रों को हॉस्टल में आने की अनुमति क्यों और किसने दी?

अशोक नगर पुलिस रात सवा दस बजे हॉस्टल पहुंची, लेकिन वार्डन ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। छात्राओं ने हॉस्टल के गेट पर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है।

आरोप गलत हैं। मैं वार्डन की अनुमति से दो मिनट के लिए मिठाई बांटने गया था। मेरे साथ महिला सुरक्षा गार्ड भी थीं। विरोध करने वाली छात्राएं हारे हुए नेताओं की समर्थक हैं। इसलिए हंगामा किया है।
राजेश मीणा, अध्यक्ष, छात्रसंघ , राजस्थान विश्वविद्याल

मुझे इस मामले की जानकारी मिली है। हॉस्टल में छात्रों का प्रवेश वर्जित है। फिलहाल हम इस घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। आर.डी.अग्रवाल, उप प्राचार्य, महारानी कॉलेज

यूपी में सेक्स वीडियो ने ली लड़की की जान

यूपी में सेक्स वीडियो ने ली लड़की की जान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने अपनी सहेली के सेक्स वीडियो के सार्वजनिक होने से आहत होकर जान दे दी। घटना यहां एका थाना क्षेत्र की है जहां खुदखुशी करने वाली लड़की राधा की सहेली को प्यार का झांसा देकर एक उसका एमएमएस बनाकर सार्वजनिक कर दिया गया। लड़की से दुराचार करने वाले गांव के ही ओरापी युवक सुरेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज है और पुलिस पीडित लड़की का मेडिकल करवाकर जांच कर रही है। इसी बीच पीडित लड़की की सहेली ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

पुलिस के अनुसार एका इलाके के टांडा गांव में आरोपी युवक ने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फांस कर उसका अश्लील एमएमएस बनाकर परेशान करना शुरू कर दिया। परिवार को पता चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश में जुटी है। उधर, इस सिलसिले मे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने पीडित छात्रा का मेडिकल कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। राधा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बिहार में बेटी-बीवी को दीवार में चुनावाया

बिहार में बेटी-बीवी को दीवार में चुनावाया

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में एक व्यक्ति पर अपनी ही पत्नी और आठ वर्षीय पुत्री की हत्या कर दोनों शवों को अपने ही घर के दीवार में चुनवा देने का मामला प्रकाश में आया है।
नालंदा के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया कि परसडीहा गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर अपनी पत्नी सावित्री देवी और पुत्री निधी कुमारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी तथा दोनों शवों को टुकड़े-टुकड़े कर घर की दीवार में चुनवा दिया। दीवार से खून रिसने और दुर्गंध आने के बाद इस मामले का भेद खुल सका।


पुलिस ने दीवार से दोनों शवों को सोमवार को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि योगेन्द्र राज मिस्त्री का कार्य करता है और उसने दो विवाह किए हैं। अक्सर दोनों पत्नियों में झगड़ा होता रहता था। आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर दो दिन पूर्व अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी, इस घटना को देखकर जब पुत्री निधी ने शोर मचाना प्रारंभ किया तो उसकी भी हत्या कर दी गई।

तिवारी के अनुसार इस संबंध में एक प्राथमिकी मृतक के पिता केदार सुनार द्वारा संबंधित थाना में दर्ज कराया गया है तथा आरोपी योगेन्द्र, उसकी दूसरी पत्नी मुन्नी देवी, ससुर किशन साव, सास राजकुमारी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त होने वाले चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

शादी के बाद अफेयर,प्रेमी ने पति को मारा

शादी के बाद अफेयर,प्रेमी ने पति को मारा

शामली। उत्तर प्रदेश में एक युवती ने शादी के बाद प्रेमी से नाजायज तालुख की बिसात पर पति के मर्डर की साजिश रच डाली। प्रेमी ने युवती के इशारे पर उसके पति का सिर कलम कर शव नदी में फेंक दिया। इस सनसनीखेज कारनामे को अंजाम देने वाले प्रेमी और युवती को पुलिस ने फोन टेप कर ढूंढ निकाला और मामले की तफ्तीश में लगी जिला पुलिस ने सोमवार को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार थाना गढी पुख्ता क्षेत्र केअव्दुला गढी निवासी सोहन लाल(32) एक सप्ताह पूर्व घार से अचानक गायब हो गया था। इस संबंध में उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी भी चली गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर सोहन लाल की पत्नी के मोबाइल फोन को सर्विंलांस पर लगा दिया। सर्विलांस पर सोहन लाल की पत्नी द्वारा की गई बातों के आधार पर पुलिस ने सोमवार को गंाव के ही एक युवक लोकिन्द्र को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पूछताछ के दौरान लोकेन्द्र ने पुलिस को बताया कि सोहन लालकी पत्नी कोमल के बीच प्रेम संबंध थे और बीच में सोहन रोडा बना हुआ था। सोहन लाल को रास्ते से हटाने के लिए 12 अगस्त की रात कोमल ने अपने पति को नींद की गोलियां देकर लोकेन्द्र के साथ भेज दिया। इसके बाद उसने छुरी से सोहन का सर धड़ से अलग कर शव सहारनपुर के ननौता थाना क्षेत्र की एक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने लोकेन्द्र के इकबालिया बयान के आधार पर सोहन लालकी पत्नी कोमल को भी उसके घर से हत्या में प्रयुकत छूरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।