मंगलवार, 21 अगस्त 2012

गर्ल्स हॉस्टल में छात्र नेता,हंगामा

गर्ल्स हॉस्टल में छात्र नेता,हंगामा
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष राजेश मीणा व उनके समर्थकों के सोमवार रात महारानी कॉलेज के मदर टेरेसा हॉस्टल में बिना अनुमति व नियम विरूद्ध तरीके से घुसने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हंगामा कर दिया। इसके विरोध में छात्राओं ने करीब तीन घण्टे तक प्रदर्शन किया।

इससे पहले मामले की शिकायत करने छात्राएं वार्डन के पास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिली तो छात्राओं ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना करीब दो घंटे बाद पुलिस को दी गई। छात्राओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष व समर्थकों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
शाम 7:30 बजे की घटना

छात्राओं का आरोप है कि मीणा समर्थकों सहित शाम 7.30 बजे हॉस्टल के कमरों में घुस गए। इसका विरोध किया तो वे अभद्रता करने लगे। साथ ही मीणा ने छात्राओं को देख लेने और अपहरण की भी धमकी दी। छात्राओं का कहना है कि उनके परिजनों को भी हॉस्टल में प्रवेश नहीं दिया जाता। ऎसे में रात को छात्रों को हॉस्टल में आने की अनुमति क्यों और किसने दी?

अशोक नगर पुलिस रात सवा दस बजे हॉस्टल पहुंची, लेकिन वार्डन ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। छात्राओं ने हॉस्टल के गेट पर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है।

आरोप गलत हैं। मैं वार्डन की अनुमति से दो मिनट के लिए मिठाई बांटने गया था। मेरे साथ महिला सुरक्षा गार्ड भी थीं। विरोध करने वाली छात्राएं हारे हुए नेताओं की समर्थक हैं। इसलिए हंगामा किया है।
राजेश मीणा, अध्यक्ष, छात्रसंघ , राजस्थान विश्वविद्याल

मुझे इस मामले की जानकारी मिली है। हॉस्टल में छात्रों का प्रवेश वर्जित है। फिलहाल हम इस घटना की पूरी जानकारी ले रहे हैं। आर.डी.अग्रवाल, उप प्राचार्य, महारानी कॉलेज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें