मंगलवार, 21 अगस्त 2012

कहीं आईएसआई एजेंट बनकर तो नहीं घूम रहे गायब हुए पाकिस्तानी!



बाड़मेर पिछले पांच साल में राजस्थान आए 347 पाक नागरिक गायब हो गए। इनकी सुरक्षा एजेंसियों को भी कोई जानकारी नहीं है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि इनमें से कुछ यहां आईएसआई के लिए बतौर रेजीडेंट एजेंट काम कर रहे हैं।


यूं तो प्रदेश पिछले पांच साल में करीब 23 हजार पाक नागरिक आए थे। इनमें से 4,624 लोग वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी नहीं लौटे। 4,273 लोग पुलिस की जानकारी में आ गए। इन्होंने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन कर रखा है। चार अन्य की मौत हो गई है।



पाक से आने वालों व वापस जाने वालों की संख्या तथा एफआरओ में वीजा अवधि बढ़ाने व स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करने वालों की संख्या के आधार पर सामने आया कि जनवरी 2007 से दिसंबर 2011 तक 347 पाक नागरिक राजस्थान में आकर गायब हो चुके हैं।



पुलिस के अनुसार ऐसे प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार पाक नागरिकों को भारत में आने की इजाजत देने को लेकर सख्ती अपना रही है। इस कारण पिछले चार साल में भारत आने वाले पाक नागरिकों की संख्या भी एक तिहाई रह गई है।



पिछले साल सबसे ज्यादा गायब हुए पाक नागरिक



चौकसी के बावजूद पिछले वर्ष सबसे ज्यादा 311 पाक नागरिक गायब हो गए। यहां पिछले वर्ष 2,471 पाक नागरिक आए थे। इनमें से 1,851 लौट गए, लेकिन 620 वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी वापस नहीं गए। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक इनमें से 309 लोगों ने फोरनर रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरओ) में वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है। शेष 311 लोग गायब हैं।



पाक में उत्पीड़न बड़ा कारण



पाक से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक हिंदू पलायन कर राजस्थान आ रहे हैं। पिछले चार साल में जिन्होंने वापस लौटने से इंकार किया है, उनमें से अधिकांश ने शपथ-पत्र देकर पाक में प्रताड़ित किए जाने आरोप लगाए है। सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा बताते हैं कि पिछले वर्षो में पाक से आए 20 हजार अल्पसंख्यक हिंदुओं ने शपथ-पत्र देकर कहा है कि उनकी बहन-बेटियों को अगवा कर सरकारी मिलीभगत से जबरन निकाह कराए जा रहे हैं।



यहां रहने वाले ऐसे करीब 7 हजार पाक विस्थापितों ने सरकार को स्थाई नागरिकता के लिए आवेदन दे रखा है। उन्होंने दावा किया कि यहां स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले पाक नागरिकों में से कोई संदिग्ध नहीं है, बल्कि वे प्रताड़ना के डर से वापस पाक नहीं जाना चाहते।



2011 में सबसे ज्यादा गुम हुए



वर्ष आए लौटे वीजा बढ़ाने गायब का आवेदन


2007 7176 5998 1173 1



2008 6463 5236 1216 11



2009 3939 2981 954 4



2010 2861 2220 621 20



2011 2471 1851 309 311



(2007 में 4 पाक नागरिकों की मौत)



'पाक से आए अधिकांश लोग वीजा अवधि बढ़ाने के लिए समय-समय पर एफआरओ में आवेदन दे रहे हैं। पिछले चार साल में चार हजार से भी अधिक लोगों ने पाक लौटने से मना किया है। इन पर खुफिया विभाग की नजर है।'



-दलपत सिंह दिनकर, एडीजी (इंटेलीजेंस)



पाक हाई कमिश्नर ने कहा- भारतीय भी तो पाक आकर लापता हो रहे हैं



अजमेर दरगाह शरीफ जाने के लिए 18 अगस्त को जयपुर आए पाकिस्तान के हाईकमिश्नर सलमान बशीर से इस मुद्दे पर भास्कर ने खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आने वाले भारतीय भी वहां गायब हो रहे हैं।



उनकी संख्या यहां गायब होने वालों से भी ज्यादा है। ऐसे में यह कहना ठीक नहीं है कि उन्हें कोई भेज रहा है। उन्होंने पाक में अल्पसंख्यक हिंदुओं को प्रताड़ित करने और लड़कियों को अगवा करके जबरन निकाह करवाने के मामलों को गलत बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें