बाड़मेर दिन दहाड़े दो बाइक चोरी ...मामले दर्ज
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाइक चोरो की गेंग ने दिन दहाड़े दो बाइक उठा ली .संजयकुमार पुत्र पारसमल धारीवाल नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 7663 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मूलसिंह पुत्र नीम्बसिंह पुरोहित नि. जुड़ीया ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04एससी9176 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।