रविवार, 19 अगस्त 2012

बाड़मेर दिन दहाड़े दो बाइक चोरी ...मामले दर्ज

बाड़मेर दिन दहाड़े दो बाइक चोरी ...मामले दर्ज

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाइक चोरो की गेंग ने दिन दहाड़े दो बाइक उठा ली .संजयकुमार पुत्र पारसमल धारीवाल नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 7663 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मूलसिंह पुत्र नीम्बसिंह पुरोहित नि. जुड़ीया ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04एससी9176 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बेटे ने बाप पर लगाया नाबालिग नौकर से कुकर्म का आरोप

मुंबई/पुणे. मुंबई के एक 'एजुकेशन बैरन' पर पुणे स्थित अपने फार्म हाउस में एक नाबालिग बच्‍चे का यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप शिक्षा माफिया के बेटे ने ही लगाया है। बीते शुक्रवार को डोम्बिवली निवासी शिवाजीराव जोंधवाले के बेटे सागर ने पुणे एसपी दफ्तर में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
 
सागर ने 'डीएनए' को बताया कि इन आरोपों को साबित करने के लिए उसके पास एक सीडी है। हालांकि इस सीडी में उसके पिता नहीं दिखाई देते हैं लेकिन उनके साथी जरूर दिखाई देते हैं। सागर का कहना है कि सीडी में उसका एक रिश्‍तेदार, आसनगांव कॉलेज का एक ट्रस्‍टी और मलशेज घाट स्थित फार्मआउस में रहने वाले कुछ लोग उस नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते दिखाई देते हैं। पीडित लड़का अनाथ है जिसे फार्महाउस में नौकर बनाकर रखा गया है।

जोंधाले परिवार 'समर्थ समाज' नाम से एजुकेशनल ट्रस्‍ट चलाता है। यह परिवार बीते महीने भी कानूनी लड़ाई में फंसा था। शिवाजी राव जोंधाले ने अपने बेटे पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए बॉम्‍बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरोप है कि बेटे ने स्‍कूल फीस की बड़ी रकम का घपला कर स्‍पीडबोट खरीदी है।

सिंध में आज भी गाँधी दर्शन के लोग दीवाने हें

सिंध में आज भी गाँधी दर्शन के लोग दीवाने हें


भारत में आज महात्मा गाँधी के चरखे को भुला दिया गया हें ...उनके साबरमती आश्रम में जरूर चरखा देखेने को मिलता हें ..बाहर से आने वाले लोग उसे खाश तौर से देखने भी जाते हें ...महात्मा गाँधी के आदर्शो की बात सब करते हें मगर इन आदर्शो को कभी किसी ने जीवन में उतरने का प्रयास नहीं किया .कुछ साल पहले तक जैसलमेर के कबीर बस्ती गाँव में चरखे से सूत कातने की परम्परा जारी थी अब वो भी समय की आंधी में कहीं खो गई मगर पडौसी देश पकिस्तान के सिंध प्रान्त में बसे हिन्दू परिवारों ने महात्मा गाँधी के इस आदर्श को ना केवल अपने जीवन में उतार रखा हें अपितु चरखे से सूत कात कर अपने परिवारों का जीवन यापन भी कर रहे हें ,,,चरखे से परम्परागत रूप से सूत काता जाता था ...मशीनरी युग में चरखे की उपयोगिता को अपने देशवासियों ने भूला दिया मगर अविभाजि भारत का हिस्सा रहे सिंध के इन परिवारों ने गांधीजी की इस परंपरा को जारी रखा ..धन्य हें ....

झूंठा निकला टूथपेस्ट एड,50 हजार जुर्माना

झूंठा निकला टूथपेस्ट एड,50 हजार जुर्माना

जोधपुर। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से दांत सफेद होने का गलत विज्ञापन दिखाकर उत्पाद बेचने के मामले में राजस्थान के जोधपुर जिले की उपभोक्ता अदालत ने नामी टूथपेस्ट निर्माता कम्पनी कोलगेट पॉमोलिव (इण्डिया) लिमिटेड पर 50 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की यह राशि राज्य के उपभोक्ता कल्याण कोष में जमा होगी। इसके अलावा परिवादी को मानसिक पीड़ा और परिवाद खर्च के तौर पर 5 हजार रूपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। कोलगेट सरीखी कम्पनी पर इतनी बड़ी राशि के जुर्माने का यह खासा अलहदा मामला है। उपभोक्ता संरक्षण मंच संख्या-एक के अध्यक्ष सत्यदेव टाक एवं दोनों सदस्यों ने जोधपुर निवासी 72 वर्षीय रामकृष्ण व्यास के परिवाद पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। परिवादी के अधिवक्ता दीपक बोड़ा का कहना था कि कोलगेट कम्पनी का विज्ञापन देखने के बाद रामकृष्ण व्यास ने यह टूथपेस्ट खरीदा था। विज्ञापन में कम्पनी की ओर से आश्वस्त किया गया कि टूथपेस्ट के लगातार उपयोग से दांत सफेद और बेदाग होंगे।


परिवादी ने दो महीने से भी अधिक समय तक टूथपेस्ट का निर्घारित तरीके से दिन में दो बार इस्तेमाल किया, लेकिन उनके दांत सफेद नहीं हुए। इसके जवाब में कोलगेट कम्पनी के अधिवक्ता ने कहा कि चाय, कॉफी या दवाइयों के कारण दांतों पर जमने वाली पीली परत इस उत्पाद से साफ नहीं होती। जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने अपने निर्णय में कहा कि कम्पनी ने टूथपेस्ट पर कहीं नहीं लिखा था कि इससे कैसे दाग हटेंगे और कैसे नहीं।

लिहाजा यह दलील मानने योग्य नहीं है कि एंटीबायोटिक व अन्य दवाइयों के कारण हुए दाग नहीं हट सकते। मंच ने कम्पनी के विज्ञापन को अनुचित व्यापार व्यवहार मानते हुए कोलगेट जैसी बड़ी कम्पनी द्वारा इस तरह की गलत सूचना देने पर अचरज जताया। साथ ही परिवादी रामकृष्ण को टूथपेस्ट की राशि के 106 रूपए सहित मानसिक क्षति के लिए 3 हजार रूपए एवं परिवाद व्यय के लिए 2 हजार रूपए चुकता करने के आदेश दिए। कम्पनी को एक महीने के भीतर 50 हजार रूपए उपभोक्ता मंच में जमा करवाने के भी आदेश दिए गए हैं।

जैसलमेर देखिये कुछ खास फोटो








जैसलमेर देखिये कुछ खास फोटो 

चिरमी रा, चिरमी रा,

चिरमी रा, चिरमी रा,
चिरमी रा डाणा चार
वारि जाऊं चिरमी ने.......

चढ़ती ने दीखे मेड्तो
उतरती ने दीखे अजमेर
वारि जाऊं चिरमी ने.....

चढ़ती रो चमक्यो चुडलो सा
उतरती ने चमक्यो नोसर हार
वारि जाऊं चिरमी ने ..........

चिरमी बाबोसा री लाडली सा
चिरमी बाबोसा री लाडली सा
या तो दौड़ी दौड़ी पीहर जाए
वारि जाऊं चिरमी ने ............

म्हारी पीहरियारी रे चुनडी सा
म्हे तो ओडूं वार त्यौहार
वारि जाऊं चिरमी ने........

ऊपर रे डाले म्हारा जेठजी सा
काईँ नीचले डाला भरतार ....
वारि जाऊं चिरमी ने...

के वारि जाऊं चिरमी ने
के वारि जाऊं चिरमी ने
के वारि जाऊं चिरमी ने

बाड़मेर. रामसर थानातंर्गत विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

बाड़मेर. रामसर थानातंर्गत विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती रामसर थाना में एक अनुसूचित जाती की ववाहित महिला ने गाँव के व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दिज कराया हें। पुलिस ने बताया कि मेघवाल समुदाय के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि विवाहिता के साथ गिरधरसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी रामसर ने दुष्कर्म किया। इस दौरान उसे जातिगत शब्दों से अपमानित किया गया।

बकरियां मारने का मामला दर्ज
बाड़मेर. बाखासर थानातंर्गत कीटनाशक देकर बकरियां मारने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि देवाराम पुत्र रूपाराम जाट निवासी हुसैन का तला ने मामला दर्ज करवाया कि रूपाराम पुत्र लाखाराम जाट निवासी हुसैन का तला ने उसकी तीन बकरियों को कीटनाशक दिया, जिससे वे मर गई।

टांके में डूबने से महिला की मौत

बाड़मेर. चौहटन थानातंर्गत एक महिला की टांके में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुमनाराम निवासी मुकने का तला (लीलसर) ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी भंवरी देवी पानी भरने के लिए टांके पर गई। इस दौरान पैर फिसलने से टांके में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी। उसकी तीन साल पहले ही शादी हुई थी। स ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

एनीकट में डूबने से दो छात्रों की मौत

एनीकट में डूबने से दो छात्रों की मौत

बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के गेहूं गांव की सोमाणियों की ढाणी के पास स्थित एक एनिकट में नहाने गए दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को बाहर निकालने के बाद परिजनों को सौंप दिए। सदर थाना के एएसआई गोविंदराम ने बताया कि गेहूं गांव में सोमाणियों की ढाणी निवासी मुकेश 8 पुत्र प्रकाश निवासी सोमाणियों की ढाणी व डूंगरा पुत्र घमडाराम निवासी बोला स्कूल से छुट्टी के बाद बकरियां चराने के लिए निकले थे। ये बालक बकरियां चराते हुए ढाणी से कुछ ही दूरी पर स्थित एनीकट पर गए। जहां पर पानी में नहाने लगे। इस दौरान मिट्टी से पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव बाहर निकालने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए। उल्लेखनीय है डूंगराराम सोमाणियों की ढाणी में अपने ननिहाल में पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था।

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला प्रबोधक की मौत


ट्रैक्टर की टक्कर से महिला प्रबोधक की मौत

loading...
परिजनों ने लगाया जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप


चौहटन बीजराड़ थाना क्षेत्र के गोदारों की बस्ती पोषाल गांव सरहद में शनिवार दोपहर को ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक महिला प्रबोधक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी मय दल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए।

प्राथमिक विद्यालय खारिया डेर में कार्यरत महिला प्रबोधक मिरगा देवी 32 शनिवार दोपहर 12.45 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई। इस दौरान पोषाल गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे महिला प्रबोधक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद बीजराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां पर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने परिजनों को जांच का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज: मृतका के पति लाखाराम पुत्र हेमाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी मिरगा देवी को ट्रैक्टर चालक अकबर खां ने जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि मिरगा को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्स रैकेट: कार में सजती थी सेज, हर हफ्ते बदलती थीं कॉल गर्ल्स

अजमेर.जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को फॉयसागर रोड स्थित प्रेमनगर टीचर्स कॉलोनी में एक मकान में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। मौके से मुंबई व कोलकाता की 4 कॉलगर्ल व एक दलाल को गिरफ्तार किया गया। गंज थाना पुलिस ने आरोपी युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की है।
सेक्स रैकेट: कार में सजती थी सेज, हर हफ्ते बदलती थीं कॉल गर्ल्स 
पुलिस के मुताबिक मुंबई स्थित मलाड निवासी प्रवीना शेख (30) पुत्री अब्दुल रशीद, आयशा (28) पत्नी शमशुद्दीन, कोलकाता स्थित सियालदाह निवासी सपना (20) पत्नी टोपन व मंजू बंगाली (27) पत्नी शंकर को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया। मौके से नागौर स्थित हरनावा निवासी हाल किशनगढ़ स्थित राजारेडी निवासी राकेश मेघवाल (25) पुत्र घासीराम को भी गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से 3 बाइक व एक कार बरामद की गई है। जांच में सामने आया कि मकराना निवासी विजय सोनी, नानू और राकेश तीनों मिलकर विगत तीन माह से शहर में सेक्स रैकेट चला रहे हैं। विजय सोनी मुंबई सहित अन्य शहरों से युवतियों को यहां लाकर सप्लाई करता है। नानू व राकेश इन्हें ग्राहकों तक पहुंचाकर रुपयों की वसूली करते हैं। इस मामले में पुलिस ने विजय व नानू को फरार होना बताया है।

बोगस ग्राहक बनकर धरा

एसपी राजेश मीणा को मुखबिर ने सूचना दी थी कि टीचर्स कॉलोनी में दो मकानों में कुछ युवक सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे हैं। सूचना पर सीओ दरगाह विष्णुदेव सामतानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम में स्पेशल टीम के एएसआई विजयसिंह, हैड कांस्टेबल अनिल जाखड़, सतपाल सिंह, गोपाल सिंह, कांस्टेबल लीलाराम सहित महिला कांस्टेबलों को शामिल किया गया।

सीओ के दिशा निर्देशों पर हैड कांस्टेबल अनिल जाखड़, सतपाल और गोपालसिंह बोगस ग्राहक बनकर वहां पहुंचे। 500-500 रुपए में सौदा तय होते ही बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया गया। टीम ने दबिश देकर चारों कालगर्ल व दलाल को धर दबोचा। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही विजय व नानू फरार हो गए।

हर हफ्ते बदलती थीं कॉलगर्ल

पुलिस जांच में सामने आया कि विजय सोनी मुंबई सहित अन्य शहरों से 10000 रुपए में सप्ताहभर के लिए कॉलगर्ल को यहां किराए पर लाता था। सप्ताह पूरा होते ही दूसरी कॉलगर्ल यहां लाई जाती थीं। सोनी ने यहां प्रेमनगर स्थित टीचर्स कॉलोनी में दो मकान किराए से ले रखे थे। एक मकान में वह खुद रहता था।

जबकि दूसरे में राकेश व नानू कॉलगर्ल के साथ रहते थे। मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से सौदेबाजी की जाती थी। ग्राहक तक कॉलगर्ल पहुंचाने के लिए बाइक व कार का इस्तेमाल किया जाता। आरोपी विजय सोनी पूर्व में कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में फंस चुका है। उस समय 11 युवतियां उसके साथ पकड़ी गई थीं।

कॉल डीटेल में हैं सफेदपोश!

आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डीटेल निकलवाई जा रही है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि कॉल डीटेल में सफेदपोशों के नाम सामने आएंगे। आरोपी विजय कॉलगर्ल की सप्लाई किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और मकराना में भी करता था।

तीन दिन पूर्व ही मकराना के निकट एक कॉलगर्ल लोगों के हत्थे चढ़ गई थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो दलाल ने खुद को कॉलगर्ल का पिता बताकर गुमराह कर वहां से रवानगी ले ली। इधर, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रति ग्राहक 500 रुपए से 5000 रुपए तक सौदा तय किया जाता था।

'मुंबई व कोलकाता की चार कॉलगर्ल को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें कॉलगर्ल मुहैया कराने वाले दलाल को भी इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।’

विष्णुदेव सामतानी, सीओ, दरगाह सर्किल

कार में करवाते थे अय्याशी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विजय, नानू व राकेश मेघवाल तीनों कई जगहों पर कार में कालगर्ल मुहैया करवा चुके हैं। कार को सुनसान इलाकों में ले जाकर अय्याशी की जाती थी। इसके लिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती। आरोपी जिस कार का उपयोग करते उसके पिछले हिस्से में डनलप के गद्दे तक लगे हैं। कार में ही ग्राहकों को शराब भी मुहैया करवाई जाती थी।

पुलिस वैरिफिकेशन के बाद रखें किरायेदार

आरोपी विजय सोनी पूर्व में इसी मामले में पकड़ा जा चुका है। उसे किराये पर मकान देने वाले लोग यदि प्रारंभ में ही पुलिस वैरिफिकेशन करवा लेते तो यह नौबत नहीं आती। पुलिस उन्हें विजय की हरकतों से अवगत करा देती।

जिला पुलिस के आला अधिकारी कई बार सीएलजी बैठकों में किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन करवाने की बात कह चुके हैं लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इससे पूर्व भी कई मामले ऐसे उजागर हो चुके हैं जिनमें किरायेदार द्वारा किए गए घिनौने कृत्यों से मकान मालिकों को शर्मिदा होना पड़ा।

गुजरात: पति को लॉक अप में बंद कर सिपाही ने पत्‍नी से किया रेप

अंजार (गुजरात). गुजरात में एक पुलिसकर्मी ने एक शादीशुदा महिला का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता पति के साथ शामलाजी (उत्तर गुजरात) से अंजार बस स्टैंड पहुंची थी। आरोपी ने बस स्टैंड से निकलते वक्त दंपती को जांच के बहाने रोका। सामान्य पूछताछ के बाद महिला के पति को थाने में ले जाकर लॉकअप में डाल दिया और बस स्टैंड लौट कर विवाहिता को अपनी निजी कार में ले गया। कुछ दूर जाकर बलात्कार किया। उसके बाद वह महिला को थाने ले आया और उसे पति के साथ भाग जाने को कहा।


पीडि़ता ने मौजूद अन्य पुलिसकर्मी से आपबीती कही तो पुलिसकर्मियों ने मामला देखने की बात कह कर दोनों को रिक्शा में बिठा कर चलता कर दिया। तब पीडि़त दंपती ने कंपनी मालिक को आपबीती बताई। इसके बाद मामला सामने आया। ग्रामीणों का दबाव पडऩे पर पुलिस अंजार पुलिस ने शनिवार अल सुबह हुई वारदात के आरोपी पुलिसकर्मी नथुपुरी खेतपुरी गोसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज की। शनिवार देरशाम उसे भचाऊ से दबोच लिया। कच्छ की अंजार डिवीजन के एएसपी वीरेन्द्र यादव ने पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

निर्वस्त्र कर स्त्री पुरूष को घुमाया

निर्वस्त्र कर स्त्री पुरूष को घुमाया

पेटलावद। क्षेत्र के कुंवारझर गांव में शुक्रवार रात एक स्त्री व पुरूष को चरित्र शंका के चलते महिला के पति तथा परिजनों ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। बाद में उन्हें नीम के पेड़ से बांध दिया गया। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तथा दोनों को छुड़वाया।

पुलिस ने एक महिला सहित 18 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

रायपुरिया थाना प्रभारी एमएल भाटी के मुताबिक, घटना की सूचना पुलिस को सुबह साढ़े 9 बजे मिली। मौके पर पहुंचकर ग्रामवासियों से महिला व पुरूष को छुड़ाया। धारा 354/ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चीन की सुंदरी ने मिस वर्ल्‍ड का ताज जीता, वान्‍या ने दिल

चीन की सुंदरी ने मिस वर्ल्‍ड का ताज जीता, वान्‍या ने दिल 

ऑरडास (चीन)। मिस वर्ल्‍ड के ताज के करीब पहुंचने के बावजूद भारत की वान्‍या मिश्रा हार गईं। दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीना का खिताब चीन की सुंदरी ने जीता है। मिस चाइना वेनजिया यू मिस वर्ल्‍ड 2012 का खिताब जीतने में सफल रहीं, वहीं दूसरे नंबर पर मिस वेल्स और तीसरे नंबर पर मिस ऑस्ट्रेलिया रहीं।


जीतने वाली सुंदरी को ऑरडास स्टेडियम में मौजूदा मिस व‌र्ल्ड (वेनेजुएला की इवियान सार्कोस) के हाथों मिस व‌र्ल्ड 2012 का ताज पहनाया गया। शनिवार को सभी सुंदरियों ने इवनिंग गाउन से लेकर स्विमिंग कॉस्ट्यूम तक में अपना दम दिखाया।


इंडिया की वान्‍या मिश्रा भले ही ताज न जीत पाईं, लेकिन उन्‍होंने करोड़ों हिंदुस्‍तानियों का दिल जीत लिया। टॉप 15 में स्‍थान बनाने के बाद वान्‍या टॉप सेवन में भी स्‍थान बनाने में कामयाब रहीं। टॉप सेवन में इंडिया के अलावा जमैका, साउथ सूडान, ब्राजील, चीन और वेल्स की हसीनाएं रहीं। लेकिन इसके बाद बाजी पलट गई। वान्‍या ने ब्यूटी विद पर्पज का खिताब अपने नाम किया। वान्‍या ने डांस राउंड में बॉलीवुड फिल्‍म के मशहूर गीत 'दिल चीज क्‍या है आप मेरी जान लीजिए पर डांस परफॉर्म किया।'


'भूतहा शहर' कहे जाने वाले चीन के ऑरडास में दुनिया भर की 116 सुंदरियों ने शिरकत की। इन्‍हीं के बीच कड़े मुकाबले के बाद किसी एक को मिस व‌र्ल्ड 2012 का ताज पहनाया जाना था। मार्च में फेमिना मिस व‌र्ल्ड इंडिया 2012 चुनी गईं वान्या मिश्रा इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

जंगल में अफसरों ने छलकाए जाम

जंगल में अफसरों ने छलकाए जाम

जयपुर। वन क्षेत्र और वन्यजीवों के संरक्षण की शपथ लेने वाले वन अधिकारियों ने शनिवार को जंगल को ही मयखाना बना दिया। झालाना वन क्षेत्र में बने पार्क में हुई इस बीयर पार्टी में राज्य के तीनों प्रधान मुख्य वन संरक्षक शामिल हुए। इन्हीं में शामिल विभाग के मुखिया यू.एम. सहाय ने तो यहां तक कह दिया कि वन क्षेत्र में शराब पीने पर पाबंदी कहां है।

शनिवार को वन क्षेत्र में आम आदमी का प्रवेश बंद होने का फायदा उठाते हुए की गई इस पार्टी से न केवल वन संरक्षण अधिनियम की धज्जियां उड़ीं बल्कि आबकारी अधिनियम का भी उल्लंघन हुआ। सामान्य आचार संहिता में भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी कार्यस्थल पर बीयर-शराब पार्टी नहीं कर सकते। राजस्थान वाइल्डलाइफ के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार भी वन क्षेत्रों में शराब पर पाबंदी है, लेकिन आला वन अधिकारियों ने किसी कानून की परवाह नहीं की। यह पार्टी दोपहर डेढ़ बजे से चार बजे तक चली।

झालाना वन क्षेत्र सार्वजनिक स्थल तो है ही, यहां नर्सरी में पौधों का भी उत्पादन होता है। सूत्रों के अनुसार पार्टी में अधिकारियों व उनके परिजनों के लिए मांसाहार का भी इंतजाम था। सुरक्षा गार्ड को इस दौरान गेट पर लगाया
गया था। वहीं, अन्य वनरक्षक व वनपाल बीयर परोस रहे थे। इसमें ज्यादातर स्टाफ झालाना नाके का था।

ये रहे मौजूद
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजस्थान यू.एम. सहाय, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ए.सी. चौबे, पीसीसीएफ (ट्री) राहुल कुमार, एपीसीसीएफ (विकास) एस.के. श्रीवास्तव, सीसीएफ (आईटी) अरिंदम तोमर समेत दर्जनभर से अधिक उच्चाधिकारी।

गेट टुगेदर था, आपसे क्या मतलब
प्रधान मुख्य वन संरक्षक यू.एम. सहाय से बातचीत

आज झालाना पार्क में वन अधिकारियों ने शराब पार्टी की, आप भी मौजूद थे?
आपको किसने बताया, यह हमारा पर्सनल गेट टुगेदर था, इससे आपको क्या मतलब।
वन क्षेत्र में शराब पार्टी, क्या यह सही है?
फोरेस्ट ऑफिसर्स का गेट टुगेदर था। वन क्षेत्र में शराब पीने की मनाही नहीं है।

खुद पिएंगे, तो लोगों को कैसे रोकेंगे
पूर्व पीसीसीएफ अभिजीत घोष से बातचीत
वन क्षेत्र में शराब पीना कहां तक जायज है?
यह गलत है, जब मैं पीसीसीएफ था, तो मैंने खुद झालाना में शराब पर रोक लगवाई थी।
यदि वन अधिकारी शराब पीते हैं तो ?
बिल्कुल गलत है। यदि वन अधिकारी ही वन क्षेत्र जैसे सार्वजनिक स्थान पर शराब पिएंगे तो जनता को कैसे रोक सकते हैं।

वन संरक्षण अधिनियम की धारा 2 के तहत वन क्षेत्र में अवांछनीय गतिविधि नहीं की जा सकती। आबकारी एक्ट के तहत भी खुले में बीयर या शराब पार्टी नहीं कर सकते। सरकारी कर्मी सामान्य आचार संहिता के तहत भी ऎसी पार्टी नहीं कर सकते।
डॉ. महेन्द्र सिंह कछावा, हाईकोर्ट में सरकार के वकील

वन क्षेत्र सार्वजनिक स्थल हैं। पुलिस एक्ट में सार्वजनिक जगह मदिरापान पब्लिक न्यूसेंस की श्रेणी में है। इसमें मामला दर्ज होता है। आबकारी एक्ट धारा 54 में सार्वजनिक जगह मदिरापान गैरकानूनी है।
अजय कुमार जैन, एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट

झारखंड: मंत्री की 'पत्‍नी' पर पूर्व पति ने ठोंका दावा

दुमका. झारखंड के कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल और सोनी देवी प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। बाटुल की पत्नी होने के सोनी देवी के दावे को गलत बताते हुए भूपेन चौधरी ने शनिवार को कहा कि सोनी मंत्री की नहीं, मेरी पत्नी है। उसके राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में पति के कॉलम में मेरा नाम लिखा है। भूपेन ने यह भी कहा कि विशाल मेरा बेटा है। यह सच्चाई बताने के लिए मैं डीएनए टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हूं। सोनी देवी का कहना है कि भूपेन से वह दशकों पहले नाता तोड़ चुकी हैं। मंत्रीजी को बचाने के लिए उनके दबाव में भूपेन ऐसी बातें कह रहे हैं।


भूपेन का कहना है कि सोनी को उसका सौतेला भाई संतोष चौधरी बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। इस संबंध में फतेहपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इससे पहले सोनी पत्नी के रूप में मेरे साथ रहती थी। मेरा घर जामताड़ा जिले के जोरी प्रखंड के करजोरी गांव में है। बेटा विशाल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था। वहां उसके पिता के नाम की जगह भी भूपेन चौधरी ही लिखा है। संतोष अब मुझे, मेरी पत्नी और मंत्री को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रच रहा है।


लेकिन सोनी देवी ने भूपेन चौधरी की पत्नी होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। शनिवार को मीडिया से सोनी ने कहा कि भूपेन से हमारा कोई नाता नहीं है। वर्ष 1992 में मेंरी शादी भूपेन चौधरी से हुई थी, लेकिन बाद में हम अलग हो गए। भूपेन से संबंध तोड़े हुए कई साल बीत गए हैं। उससे पूरी तरह अलग होने के बाद ही मैंने कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल से विवाह किया।


सोनी ने यह आरोप भी लगाया कि भूपेन चौधरी को मंत्री बाटुल झा बहका रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने न आ सके। सोनी ने कहा कि मंत्री का भाई शनिवार को भूपेन को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले गया और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मंत्री के दबाव में आकर ही भूपेन उसे पत्नी मान रहा है और उसके खिलाफ ऐसा बयान दे रहा है।