मुंबई/पुणे. मुंबई के एक 'एजुकेशन बैरन' पर पुणे स्थित अपने फार्म हाउस में एक नाबालिग बच्चे का यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप शिक्षा माफिया के बेटे ने ही लगाया है। बीते शुक्रवार को डोम्बिवली निवासी शिवाजीराव जोंधवाले के बेटे सागर ने पुणे एसपी दफ्तर में अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सागर ने 'डीएनए' को बताया कि इन आरोपों को साबित करने के लिए उसके पास एक सीडी है। हालांकि इस सीडी में उसके पिता नहीं दिखाई देते हैं लेकिन उनके साथी जरूर दिखाई देते हैं। सागर का कहना है कि सीडी में उसका एक रिश्तेदार, आसनगांव कॉलेज का एक ट्रस्टी और मलशेज घाट स्थित फार्मआउस में रहने वाले कुछ लोग उस नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते दिखाई देते हैं। पीडित लड़का अनाथ है जिसे फार्महाउस में नौकर बनाकर रखा गया है।
जोंधाले परिवार 'समर्थ समाज' नाम से एजुकेशनल ट्रस्ट चलाता है। यह परिवार बीते महीने भी कानूनी लड़ाई में फंसा था। शिवाजी राव जोंधाले ने अपने बेटे पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरोप है कि बेटे ने स्कूल फीस की बड़ी रकम का घपला कर स्पीडबोट खरीदी है।
सागर ने 'डीएनए' को बताया कि इन आरोपों को साबित करने के लिए उसके पास एक सीडी है। हालांकि इस सीडी में उसके पिता नहीं दिखाई देते हैं लेकिन उनके साथी जरूर दिखाई देते हैं। सागर का कहना है कि सीडी में उसका एक रिश्तेदार, आसनगांव कॉलेज का एक ट्रस्टी और मलशेज घाट स्थित फार्मआउस में रहने वाले कुछ लोग उस नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करते दिखाई देते हैं। पीडित लड़का अनाथ है जिसे फार्महाउस में नौकर बनाकर रखा गया है।
जोंधाले परिवार 'समर्थ समाज' नाम से एजुकेशनल ट्रस्ट चलाता है। यह परिवार बीते महीने भी कानूनी लड़ाई में फंसा था। शिवाजी राव जोंधाले ने अपने बेटे पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरोप है कि बेटे ने स्कूल फीस की बड़ी रकम का घपला कर स्पीडबोट खरीदी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें