ऑरडास (चीन)। मिस वर्ल्ड के ताज के करीब पहुंचने के बावजूद भारत की वान्या मिश्रा हार गईं। दुनिया की सबसे खूबसूरत हसीना का खिताब चीन की सुंदरी ने जीता है। मिस चाइना वेनजिया यू मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब जीतने में सफल रहीं, वहीं दूसरे नंबर पर मिस वेल्स और तीसरे नंबर पर मिस ऑस्ट्रेलिया रहीं।
जीतने वाली सुंदरी को ऑरडास स्टेडियम में मौजूदा मिस वर्ल्ड (वेनेजुएला की इवियान सार्कोस) के हाथों मिस वर्ल्ड 2012 का ताज पहनाया गया। शनिवार को सभी सुंदरियों ने इवनिंग गाउन से लेकर स्विमिंग कॉस्ट्यूम तक में अपना दम दिखाया।
इंडिया की वान्या मिश्रा भले ही ताज न जीत पाईं, लेकिन उन्होंने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया। टॉप 15 में स्थान बनाने के बाद वान्या टॉप सेवन में भी स्थान बनाने में कामयाब रहीं। टॉप सेवन में इंडिया के अलावा जमैका, साउथ सूडान, ब्राजील, चीन और वेल्स की हसीनाएं रहीं। लेकिन इसके बाद बाजी पलट गई। वान्या ने ब्यूटी विद पर्पज का खिताब अपने नाम किया। वान्या ने डांस राउंड में बॉलीवुड फिल्म के मशहूर गीत 'दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए पर डांस परफॉर्म किया।'
'भूतहा शहर' कहे जाने वाले चीन के ऑरडास में दुनिया भर की 116 सुंदरियों ने शिरकत की। इन्हीं के बीच कड़े मुकाबले के बाद किसी एक को मिस वर्ल्ड 2012 का ताज पहनाया जाना था। मार्च में फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया 2012 चुनी गईं वान्या मिश्रा इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें