रविवार, 19 अगस्त 2012

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला प्रबोधक की मौत


ट्रैक्टर की टक्कर से महिला प्रबोधक की मौत

loading...
परिजनों ने लगाया जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप


चौहटन बीजराड़ थाना क्षेत्र के गोदारों की बस्ती पोषाल गांव सरहद में शनिवार दोपहर को ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर सवार एक महिला प्रबोधक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी मय दल मौके पर पहुंचे। घटना के बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए।

प्राथमिक विद्यालय खारिया डेर में कार्यरत महिला प्रबोधक मिरगा देवी 32 शनिवार दोपहर 12.45 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई। इस दौरान पोषाल गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे महिला प्रबोधक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद बीजराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां पर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने परिजनों को जांच का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज: मृतका के पति लाखाराम पुत्र हेमाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी मिरगा देवी को ट्रैक्टर चालक अकबर खां ने जानबूझकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि मिरगा को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें