सरबजीत को जहर देकर मारने की कोशिश
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जान को खतरा है। उसे जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। सरबजीत ने अपनी बहन को लिखे खत में कहा है कि जेल में दिया जा रहा खाना बहुत घटिया किस्म का है। खाने में जहर मिलाकर उसकी जान ली जा सकती है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर तक यह खत वकील अवैस शेख के जरिए पहुंचा।
शेख इस वक्त भारत में हैं। वह भारत-पाक दोस्ती मेला में भाग लेने भारत आए हुए हैं। पत्र में सरबजीत ने लिखा है कि उसके पैर में काफी दर्द है। खाने में मिलावट के कारण ऎसा हुआ है। अपने भाई की जान पर मंडराते खतरे के चलते दलबीर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शिकायत की है। दलबीर ने प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप देने की मांग की है।
दलबीर ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे भारतीय उच्चायोग को निर्देश दें कि वह सरबजीत के हालात का जायजा लें। सरबजीत का मेडिकल परीक्षण कराया जाए। सरबजीत का कहना है कि जेल अधिकारी उसे दवाईयां नहीं दे रहे हैं। न ही वे उसे अन्य भारतीय कैदियों से मिलने दे रहे हैं। इससे पहले हर शनिवार और रविवार को सरबजीत को अन्य भारतीय कैदियों से मिलने की इजाजत थी। सरबजीत ने एक अन्य पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा है। इसमें मांग की गई है कि उनके परिवार को वीजा दिया जाए ताकि वे पाकिस्तान आकर उससे जेल में मिल सकें।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जान को खतरा है। उसे जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है। सरबजीत ने अपनी बहन को लिखे खत में कहा है कि जेल में दिया जा रहा खाना बहुत घटिया किस्म का है। खाने में जहर मिलाकर उसकी जान ली जा सकती है। सरबजीत की बहन दलबीर कौर तक यह खत वकील अवैस शेख के जरिए पहुंचा।
शेख इस वक्त भारत में हैं। वह भारत-पाक दोस्ती मेला में भाग लेने भारत आए हुए हैं। पत्र में सरबजीत ने लिखा है कि उसके पैर में काफी दर्द है। खाने में मिलावट के कारण ऎसा हुआ है। अपने भाई की जान पर मंडराते खतरे के चलते दलबीर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शिकायत की है। दलबीर ने प्रधानमंत्री से मामले में हस्तक्षेप देने की मांग की है।
दलबीर ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे भारतीय उच्चायोग को निर्देश दें कि वह सरबजीत के हालात का जायजा लें। सरबजीत का मेडिकल परीक्षण कराया जाए। सरबजीत का कहना है कि जेल अधिकारी उसे दवाईयां नहीं दे रहे हैं। न ही वे उसे अन्य भारतीय कैदियों से मिलने दे रहे हैं। इससे पहले हर शनिवार और रविवार को सरबजीत को अन्य भारतीय कैदियों से मिलने की इजाजत थी। सरबजीत ने एक अन्य पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा है। इसमें मांग की गई है कि उनके परिवार को वीजा दिया जाए ताकि वे पाकिस्तान आकर उससे जेल में मिल सकें।