बुधवार, 15 अगस्त 2012

बीकानेर स्टेशन पर बम की सूचना से हडकंप

बीकानेर स्टेशन पर बम की सूचना से हडकंप
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब पांच बजे बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। बम एक नम्बर प्लेटाफार्म पर एक कचरा पात्र में होना बताया जा रहा था।

सूत्रों के पर शाम करीब पांच बजे अचानक जीआरपी और स्थानीय पुलिस का जमावड़ा लग गया। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही यात्रियों को तत्काल बाहर जाने को कहा गया। इससे यात्री दहशत में आ गए। थोड़ी देर में सेना और डॉग स्क्वायड के अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

गहन जांच और सर्च ऑपरेशन के बाद एक कचरा पात्र को घेर लिया गया तथा उसके इर्द-गिर्द मिट्टी से भरे कट्टे लगा दिए गए। बाद में बम निरोधक दस्ते ने कचरा पात्र से एक पॉलिथीन थैली निकाली लेकिन जांच के बाद उसमें कुछ भी संदिग्ध चीन न होना पाया गया। करीब दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना ने भी बम होने की घटना को महज अफवाह करार दिया।

हुआ यूं था कि किसी इमरान नामक शख्स ने रेलवे के नम्बर 139 पर सूचना की थी कि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बम है। यह संदेश 5 बजकर 5 मिनट पर रेलवे पूछताछ सेवा के नोएडा स्थित सेंटर को मिला। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कमंाडेंड कमल जोथबराल ने बीकानेर जीआरपी को अलर्ट कर दिया। इसके बाद स्टेशन पर शाम 5.15 बजे से 7.15 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

स्टेशन पर बम होने की सूचना मिलने के बाद समूचे स्टेशन परिसर को खाली करा लिया गया तथा ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था। शाम 6.45 बजे स्टेशन से रवाना होने वाली बीकानेर-हावड़ा ट्रेन को भी खाली करा कर उसके यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर भेज दिया गया। पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें