बुधवार, 15 अगस्त 2012

पंचतत्व में विलीन हुए देशमुख, उमड़ी हजारों की भीड़, हालत बेकाबू


Deshmukh' s body reaches Latur, funeral in evening 
लातूर। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख का उनके पैतृक गाव में अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए लातूर में तीन लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। हालात बेकाबू होने के बाद पुलिस को लाठिया भाजने पर भी मजबूर होना पड़ा। देशमुख को श्रद्धाजलि देने व शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी देशमुख को अंतिम विदाई देने के लिए लातूर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कई बड़े नेता भी लातूर पहुंचे हैं।

 
देशमुख की पार्थिव देह बुधवार को विशेष विमान से उनके गृहनगर लातूर लाई गई। दिवंगत मंत्री के भाई दिलीप देशमुख ने बताया कि दिवंगत नेता की अंत्येष्टि आज शाम उनके पैतृक गाव लातूर जिले के बाभलगाव में की जाएगी।

लातूर हवाई अड्डे पर देशमुख की पार्थिव देह की प्रतिक्षा में उनके कई रिश्तेदारों समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। लातूर हवाईअड्डे से उनकी पार्थिव देह को जनता के अंतिम दर्शनों के लिए दयानंद स्कूल ले जाया गया, जहां उसे दोपहर दो बजे तक रखा गया। इसके बाद इसे देशमुख के पैतृक गांव बाभलगांव ले जाया जाएगा, जहां शाम चार बजे उनकी अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और काग्रेस नेता विलासराव देशमुख का मंगलवार दोपहर चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनका लीवर की बीमारी का इलाज चल रहा था और उनके लीवर का प्रत्यारोपण किया जाना था लेकिन दानदाता की मृत्यु के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया और उनका निधन हो गया।

67 वर्षीय विलासराव देखमुख को छह अगस्त को गंभीर हालत में मुंबई से एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई के ग्लोबल अस्पताल में ले जाया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी वैशाली और तीन पुत्र बालीवुड अभिनेता रितेश, विधायक अमित और धीरज हैं।

अस्पताल के अध्यक्ष के रवींद्रनाथ ने बताया कि मंगलवार दिन में 1.40 बजे उनके दिल की धड़कन बंद हो गई। उनके जिगर ने पहले ही काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उनके गुर्दो ने भी काम करना बंद कर दिया और उनके फेफड़ों को सही ढंग से संचालित करने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को बहुत ही गंभीर हालत में यहा लाया गया था।

देशमुख के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। उनके निधन का समाचार लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें