पाटण। स्वतंत्रता पर्व के अवसर पर हम जहां सिर्फ 15 अगस्त को ही आजादी का जश्न मनाते हैं। वहीं गुजरात, पाटण जिले और सिद्धपुर तहसील के करण गांव में 82 वर्षीय अहमदभाई नांदोलिया प्रतिदिन अपने घर पर झंडा फहराते हैं। यह सिलसिला पिछले 10 वर्षो से जारी है। अहमदभाई प्रतिदिन सुबह अपने बंगले पर झंडा फहराकर सलामी देते हैं और शाम को नियमानुसार झंडा उतार लेते हैं।
देशप्रेमी अहमदभाई का जन्म 1930 में हुआ, 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने देश को आजाद होते हुए देखा। 1954 से 1958 तक यानी की 4 वर्ष उन्होंने फौज में भी अपनी सेवाएं दीं।
इस बारे में खुद अहमदभाई बताते हैं कि वे प्रतिदिन अपने बंगले पर झंडा फहराकर सूर्यास्त से पहले सम्मानपूर्वक उसे उतार भी लेते हैं। यह सिलसिला इनके यहां पिछले 10 वर्षो से जारी है। उनकी गैरहाजिरी में यह काम उनके परिजन या कर्मचारी करते हैं। अहमदभाई कहते हैं मैं अपनी आखिरी सांस तक इस सिलसिले को जारी रखूंगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें