गुरुवार, 16 अगस्त 2012

फौजियों की पोशाक में घुसे आतंकवादियों ने एयरबेस में फेंके हथगोले

फौजियों की पोशाक में घुसे आतंकवादियों ने एयरबेस में फेंके हथगोलेफौजियों की पोशाक में घुसे आतंकवादियों ने एयरबेस में फेंके हथगोलेफौजियों की पोशाक में घुसे आतंकवादियों ने एयरबेस में फेंके हथगोले

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान में एक बार फिर सेना के ठिकाने पर हमला हुआ है। पंजाब सूबे के कामरा एयरबेस पर तड़के करीब दो बजे छह आतंकवादियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है। थोड़ी देर पहले एयरबेस कैंपस में दो भीषण धमाके सुने गए हैं।

स्‍थानीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक तहरीके तालिबान पाकिस्‍तान ने हमले की जिम्‍मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी फौजियों की पोशाक और बुलेटप्रुफ जैकेट पहनकर हाई सिक्‍योरिटी वाले इस एयर बेस में घुसने में कामयाब रहे। एयरबेस और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।

गौरतलब है कि कामरा एयरबेस पर ही 10 दिसंबर 2007 को भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें पांच स्‍कूली बच्‍चे मारे गए थे। 22 मई 2011 को कराची के पास पीएनएस मेहरान बेस पर भी आतंकी हमला हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें