बुधवार, 15 अगस्त 2012

मूक पशुओं की सेहत रक्षा की यह ऎतिहासिक योजना है- हेमाराम चौधरी





मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना

राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में किया शुभारंभ

मूक पशुओं की सेहत रक्षा की यह ऎतिहासिक योजना है- हेमाराम चौधरी


जैसलमेर, 15 अगस्त/ मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना की जैसलमेर जिले में शुरुआत स्वाधीनता दिवस से हुई।

जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय ‘अ’ श्रेणी पशु चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री, प्रदेश के राजस्व ,उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयों के पैकेट प्रदान कर इस योजना की शुरुआत की। अतिथियों ने जगदीश, हमीद खां, प्रभातसिंह, थानसिंह, लालसिंह, मूलसिंह आदि पशुपालकों को दवाइयाँ प्रदान कीं तथा पशुपालकों से चर्चा भी की।

समारोह में अतिथियों के रुप में क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, जैसलमेर प्रधान मूलाराम चौधरी,पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला एवं मुल्तानाराम बारूपाल, श्रीमती सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थे।

पशुपालन और चिकित्सा को मिलेंगे नए आयाम

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि अपने दर्द व्यक्त न कर पाने वाले मूक पशुओं की सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दवा मुहैया कराना ऎतिहासिक कार्य है एवं इसका लाभ प्रदेश के पशुपालकों को मिलने के साथ ही यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी और इससे राजस्थान में पशु चिकित्सा, पालन एवं सेवा को नए आयाम मिलेंगे। पशुपालकों को चाहिए कि सरकार की इस महत्त्वपूर्ण योजना से अपने पशुओं को लाभान्वित करें।

पशु चिकित्सा सेवाओं पर विशेष जोर

चौधरी ने बीमार पशुओं की सेवा व देखरेख को जरूरी बताया कहा कि जैसलमेर जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले जिले में पशुओं के लिए संचालित गतिविधियों में विस्तार की जरूरत है व इस पर ध्यान दिया जाएगा।

भूमिहीनों की आवास समस्या समाधान के निर्देश

उन्होंने जैसलमेर जिले में भूमिहीन बीपीएल के लिए आवास की कठिनाई के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद व जिला प्रशासन के सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता बतायी व जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि इस प्रकार की समस्या का समाधान जिला स्तर पर नहीं हो सकने की स्थिति में इसे समाधान मूलक सुझाव के साथ राज्य सकार को भिजवायें ताकि वहां से इसके समाधान का प्रयास हो सकें।



जल्द चलेगा प्रशासन शहरों के संग अभियान

राजस्व मंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश में ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान चलाया जाएगा जबकि अगले वर्ष प्रशासन गांवों के संग अभियान भी चलाया जाएगा।

ग्राम्यांचलों में जागरुकता जरूरी

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने अपने उद्बोधन में सुनवाई का अधिकार अधिनियम तथा पशुओं के लिए निःशुल्क दवा वितरण योजना के प्रति ग्राम्यांचलों में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जागरुकता संचार करने का आह्वान किया।

मोबाइल टीमों से पशु चिकित्सा पर ध्यान

त्यागी ने बताया कि जैसलमेर जिले में दूरदराज के इलाकों में पशुओं के लिए मोबाईल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया व कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगा कर व्यापक प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि सर्वाधिक जरूरत वाली दवाइयों की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित हो ताकि चिकित्सा केन्द्रों पर इनकी पर्याप्त व्यवस्था बनी रह सके।

क्षेत्रफल के अनुपात में पशु चिकित्सा सेवाएं जरूरी

जैसलमेर क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी ने राज्य सरकार द्वारा पशुओं के लिए दवाइयों की निःशुल्क व्यवस्था के लिए संचालित इस योजना का स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक ने जैसलमेर जिले में व्यापक क्षेत्रफल के अनुपात में पशु चिकित्सा के लिए मोबाईल टीमों की व्यवस्था, पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए उपयुक्त आवास की भूमि का प्रावधान करने,ओरण सुरक्षित रखने आदि पर बल दिया।

पशुपालक उठाएं योजना का पूरा लाभ

पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने सरकार की इस योजना को आम पशुपालकों के लिए महत्त्वपूर्ण बताया व आम पशुपालकों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

आरंभ में उपनिदेशक ( पशुपालन ) डॉ.एस.पी.िंसंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अतिथियों का पुष्पहारों व शाल-साफों से स्वागत उपनिदेशक डॉ. एस.पी.सिंह, सहायक निदेशक डॉ. एस.एस.मीणा, डॉ. वैशाली बिरादरी, डॉ. संजय भौंसले, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. वासुदेव गर्ग, मनोज व्यास, जुगतसिंह, प्रदीपसिंह आदि ने किया । समारोह का संचालन साहित्यकार एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. मीणा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें