शुक्रवार, 10 अगस्त 2012
Shor mach gaya shor dekho aaya maakhan chor
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभ-कामनाएं.जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा
पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
झालावाड़. घाटौली क्षेत्र के बल्लमपुरा गांव में 6 माह पूर्व नाते लाई पत्नी को पति ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। पति व परिजनों ने पीहर पक्ष को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पति समेत 3 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बल्लमपुरा गांव निवासी पप्पू लोधा (35) की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी छोटी देवी गुलखेड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। वह दूसरी पत्नी नंदूबाई (22) को 6 माह पूर्व दूधिया खेड़ी से नाते लेकर आया था। पप्पू शराब के नशे में मारपीट करता था।
युवक ने बुधवार रात 12 बजे भी नंदूबाई को लाठी से पीटा तो उसने पिता मांगीलाल को फोन करके बचाने को कहा, लेकिन पप्पू के डर से वे रात में नहीं आए। पुलिस ने मांगीलाल की रिपोर्ट पति पप्पू लोधा, देवर व राधेश्याम के खिलाफ हत्या कर सबूत नष्ट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बल्लमपुरा गांव निवासी पप्पू लोधा (35) की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी छोटी देवी गुलखेड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। वह दूसरी पत्नी नंदूबाई (22) को 6 माह पूर्व दूधिया खेड़ी से नाते लेकर आया था। पप्पू शराब के नशे में मारपीट करता था।
युवक ने बुधवार रात 12 बजे भी नंदूबाई को लाठी से पीटा तो उसने पिता मांगीलाल को फोन करके बचाने को कहा, लेकिन पप्पू के डर से वे रात में नहीं आए। पुलिस ने मांगीलाल की रिपोर्ट पति पप्पू लोधा, देवर व राधेश्याम के खिलाफ हत्या कर सबूत नष्ट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अन्ना पर धोखाधड़ी का आरोप
इंदौर। इंदौर की एक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अन्ना और उनकी टीम ने जनलोकपाल बिल के नाम पर आंदोलन कर लोगों से धोखाधड़ी की है। वकील इंद्रजीत सिंह भाटिया ने ज्यूडिशिलय मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी)सुमन शर्मा की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।
कोर्ट 14 अगस्त को शिकायत पर सुनवाई करेगी। भाटिया का कहना है कि अन्ना और उनकी टीम ने लाखों लोगों को विश्वास में लिए बिना पार्टी बनाने की घोषणा कर धोखा किया है। अन्ना और उनकी टीम ने लोगों से लाखों रूपए का चंदा लिया। जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया है। भाटिया ने अपनी शिकायत में बाबा रामदेव का भी नाम लिया है। भाटिया ने बाबा पर अन्ना के आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोर्ट 14 अगस्त को शिकायत पर सुनवाई करेगी। भाटिया का कहना है कि अन्ना और उनकी टीम ने लाखों लोगों को विश्वास में लिए बिना पार्टी बनाने की घोषणा कर धोखा किया है। अन्ना और उनकी टीम ने लोगों से लाखों रूपए का चंदा लिया। जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया है। भाटिया ने अपनी शिकायत में बाबा रामदेव का भी नाम लिया है। भाटिया ने बाबा पर अन्ना के आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
30 साल से कम उम्र की महिलाओं पर बैन
30 साल से कम उम्र की महिलाओं पर बैन
काठमांडू। नेपाल सरकार ने खाडी देशों में महिला कामगारों को प्रताडित किए जाने की रिपोर्ट के मद्देनजर 30 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को उस क्षेत्र में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्टों में सूचना एवं संचार मंत्री राजकिशोर यादव के हवाले से कहा गया कि ऎसी खबरें आ रहीं हैं खाड़ी देशों में युवा महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है। इसलिए कैबिनेट ने फैसला किया है कि 30 वर्ष से कम आयु की महिलाएं खाड़ी देशों में काम करने के लिए नहीं जाएंगी। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की दो लाख 44 हजार महिलाएं खाड़ी देशों में काम कर रही हैं। इनमें भी अधिकांश की उम्र 25 वर्ष से कम है। श्रीलंका, फिलिपीन्स तथा अन्य एशियाई देशों के महिला कामगारों के साथ खाड़ी में दुर्व्यवहार की खबरें हैं लेकिन पहला ऎसा देश है जिसने महिलाओं के वहां जाने पर प्रतिबंध लगाया है। नेपाल में 1998 में भी ऎसा ही प्रतिबंध लगाया था लेकिन 2010 में इसे हटा लिया गया था। रिपोर्टों के अनुसार वर्ष 2010 में लेबनान मेंं 15 नेपाली महिलाओं ने आत्महत्या कर ली थी।
नकाबपोशों ने लूटे लाखों के जेवरात
नकाबपोशों ने लूटे लाखों के जेवरात
बालोतरा। बालोतरा क्षेत्र के मनणावास-आसोतरा मार्ग पर गुरूवार देर शाम तीन नकाबपोशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देते हुए एक ज्वैलर्स से लाखों रूपए के जेवरात लूट लिए। बचाव को आए ज्वैलर्स के पुत्र को गोली मारकर गंभीर घायल करने के बाद आभूषणों से भरा बैग लेकर नकाबपोश फरार हो गए।
इस घटना के बाद बालोतरा सहित आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। पुलिस ने जिले सहित रेंज में नाकाबंदी करवाकर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। घायल युवक को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया है।
बालोतरा में ज्वैलर्स का कारोबार करने वाला आसोतरा निवासी जीवराज सोनी गुरूवार देर शाम मोटर साईकिल लेकर गांव की तरफ लौट रहा था। मोटर साईकिल के हैंडल में आभूषणों से भरे तीन बैग लटका रखे थे। बालोतरा की तरफ से मोटर साईकिल पर पीछा करते हुए आ रहे तीन नकाबपोशों ने मनणावास से आसोतरा के बीच ज्वैलर्स की मोटर साईकिल रूकवाई और बैग लूटने के लिए छीना झपटी करने लगे। इसी दौरान बालोतरा से ही कार लेकर घर की तरफ लौट रहा जीवराज का पुत्र नारायण भी वहां पहुंच गया।अपने पिता के साथ छीना झपटी कर गुत्थमगुत्था तीन नकाबपोशों को देखकर वह बचाव के लिए दौड़कर आया। उसने लुटेरों के हाथ में पकड़ा आभूषण से भरा बैग छीनने की कोशिश की। यह देख नकाबपोशों ने चाकू निकाल लिए। ज्वैलर्स ने इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बैग को सख्ती से पकड़े रखा। इसी दौरान एक नकाबपोश ने अपनी जेब से पिस्टलनुमा हथियार निकालकर नारायण पर गोली चला दी। गोली उसके कमर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। खून से लथपथ पुत्र को देखकर ज्वैलर्स ने मदद के लिए चीख पुकार की।
इसी दौरान मौका पाकर तीनों नकाबपोश जेवरात से भरा एक बैग छीनकर मोटर साईकिल पर बैठने के बाद रफूचक्कर हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सहायक निरीक्षक भंवरसिंह, अशोक कुमार मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे तथा इसके बाद मौका निरीक्षण किया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक की कुशलक्षेम जानी। पुलिस ने इस वारदात के बाद जिले सहित रेंज भर में आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई है।
मुंबई में आईएएस की बेटी की हत्या
मुंबई। दक्षिण मध्य मुंबई में वडाला इलाके के भक्ति पार्क में किराए के मकान में रह रही वकील युवती गुरूवार को मृत पाई गई। पुलिस ने यहां बताया कि दिल्ली में रह रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की 25 वर्षीय पुत्री और पेशे से वकील पल्लवी पुरकायस्थ अपने लिव इन पार्टनर ए ए गुप्ता के भक्ति पार्क इलाके में स्थित हिमालय हाइट इमारत के एक फ्लैट में दो वर्ष से रह रही थी।पुलिस ने बताया कि इस घटना का उस वक्त पता चला जब एक पड़ोसी ने सुबह युवती के फ्लैट का दरवाजा खुला पाया। उसने दरवाजे पर दस्तक दी पर अंदर से आवाज न आने पर वह अंदर गया और पल्लवी की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी। पल्लवी का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। उसने तुरंत उसके अभिभावकों को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में इमारत के गार्ड सज्जाद खान को अरेस्ट किया है, उसने स्वीकार किया है कि वह लूटपाट के इरादे से घर में गया था और उसी ने पल्लवी की हत्या की है।
पुलिस पल्लवी के लिव इन पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे पल्लवी और अवीक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण सोलंखे के अनुसार पल्लवी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मौके की हालत देखकर लगता है कि उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। पड़ोस के अपार्टमेंट की घंटी पर पल्लवी का खून लगा हुआ है। इससे लगता है कि उसने सांसे उखड़ने से पहले तक पड़ोसियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पल्लवी के माता-पिता दोनों आईएएस हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं।
3.50 रूपए बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम!
3.50 रूपए बढ़ेंगे पेट्रोल के दाम!
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद तेल कंपनियों पर दबाव पड़ने लगा है। संभावना है कि तेल कंपनियां आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम 3.56 रूपए/लीटर तक बढ़ा दें। इससे पहले 24 जुलाई को पेट्रोल का दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 12 डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुके हैं। इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन ने गुरूवार को कहा कि हमें पेट्रोल पर 1.37 रूपए/ लीटर का नुकसान हो रहा है।
बना रहे दबाव
बुटोला ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर विचार किया और बोर्ड स्तर पर भी इस पर चर्चा हुई है। पेट्रोल के दाम बढ़ाने का मामला बनता है, हम इसके लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन मुद्रास्फीति ऊंची है, ऎसा करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां चाहती हैं कि पेट्रोल को सरकार वापस अपने नियंत्रण में ले ले और इस पर भी नुकसान की भरपाई की जाए।
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद तेल कंपनियों पर दबाव पड़ने लगा है। संभावना है कि तेल कंपनियां आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम 3.56 रूपए/लीटर तक बढ़ा दें। इससे पहले 24 जुलाई को पेट्रोल का दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 12 डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुके हैं। इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन ने गुरूवार को कहा कि हमें पेट्रोल पर 1.37 रूपए/ लीटर का नुकसान हो रहा है।
बना रहे दबाव
बुटोला ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर विचार किया और बोर्ड स्तर पर भी इस पर चर्चा हुई है। पेट्रोल के दाम बढ़ाने का मामला बनता है, हम इसके लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन मुद्रास्फीति ऊंची है, ऎसा करने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां चाहती हैं कि पेट्रोल को सरकार वापस अपने नियंत्रण में ले ले और इस पर भी नुकसान की भरपाई की जाए।
दिल्ली में होगा विराट राजस्थानी सम्मेलन
राजस्थानी आंदोलन पकड़ेगा जोर
दिल्ली यात्रा से लौटे संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने दी जानकारी
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, केन्द्रीय नेताओं से
मुलाकातों का सिलसिला रहेगा जारी, कई सांसदों से की भेंट, राजस्थान
संस्था संघ व जैन समाज की बैठकें आयोजित, दिल्ली में होगा विराट
राजस्थानी सम्मेलन
जयपुर/उदयपुर/नागौर. राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता का आंदोलन
अब गति पकड़ेगा। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के
शीर्ष पदाधिकारियों ने गुरुवार को अपनी दिल्ली यात्रा संपन्न कर यह
जानकारी दी।
यात्रा से लौटे संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी मालू, प्रदेश
महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ तथा अंतरराष्ट्रीय संगठक व संस्थापक
लक्ष्मणदान कविया ने बताया कि इस दौरान उन्होंने राजस्थानी सांसद डॉ.
महेश जोशी, अश्कअली टाक, अर्जुनराम मेघवाल, गोपालसिंह शेखावत व लालचंद
कटारिया से मुलाकात कर राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए
संयुक्त और कारगर रणनीति बनाने की अपील की। सांसदों ने भी इस संबंध में
कारगर कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
मंगलवार सायं करोल बाग स्थित त्रिवेणी टॉवर में 35 राजस्थानी
संस्थाओं के संयुक्त संगठन राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश
खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थानी मान्यता की मांग को
लेकर शीघ्र ही दिल्ली में एक विराट सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संघर्ष समिति के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू,
अंतरराष्ट्रीय संगठक तथा संस्थापक लक्ष्मणदान कविया, प्रदेश महामंत्री
डॉ. राजेन्द्र बारहठ, राजस्थान संस्था संघ के महामंत्री के.के. नरेड़ा,
ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक कुमार जालान, अनिल कुमार मित्तल, टी.के. जैन सहित
बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी शामिल थे। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार
सायं दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अणुव्रत भवन में जैन समाज की बैठक को
प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ, प्रदेश पाटवी के.सी. मालू,
अंतरराष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मणदान कविया, जैन समाज अध्यक्ष गोविंद बाफना,
संघर्ष समिति के दिल्ली प्रदेश संयोजक तेजकरण सुराणा व संपलमल नाहटा ने
संबोधित किया।
बुधवार सायं राज्य विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत के
नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
जितेन्द्र सिंह से उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को एक ज्ञापन देते हुए बताया
कि राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के संबंध में राजस्थान विधानसभा
द्वारा 25 अगस्त, 2003 को सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केंद्र सरकार
को भेज दिया गया है और इसके पश्चात लगातार संसद और संसद के बाहर
राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचित में शामिल किए जाने के
संबंध में अनुरोध किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक
सुनकर श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे केंद्र सरकार से राजस्थानी
भाषा को मान्यता दिलवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि
भोजपुरी और राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान करने के संबंध में केंद्र
स्तर पर आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किए जाने की कार्यवाही जारी है।
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष शेखावत के अलावा संघर्ष समिति के
संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य संगठक लक्ष्मणदान कविया, प्रदेश
पाटवी के.सी.मालू, टी.के.जैन, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ सहित
कई प्रतिनिधिगण शामिल थे।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में महाराष्ट्र
में बसे राजस्थानी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय गृहमंत्री
सुशील कुमार शिन्दे से मुलकात करेगा और देश-दुनिया में बसे प्रवासी
राजस्थानियों का एक प्रतिनिधि मंडल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से
मुलाकात कर राजस्थानी मान्यता की अपील करेगा।
फोटो केप्शन:-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत के
नेतृत्व में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए प्रतिनिधि मंडल के
सदस्य नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्राी श्री जितेन्द्र सिंह से
उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में बुधवार को सायं भेंट करते हुए।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, केन्द्रीय नेताओं से
मुलाकातों का सिलसिला रहेगा जारी, कई सांसदों से की भेंट, राजस्थान
संस्था संघ व जैन समाज की बैठकें आयोजित, दिल्ली में होगा विराट
राजस्थानी सम्मेलन
जयपुर/उदयपुर/नागौर. राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता का आंदोलन
अब गति पकड़ेगा। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के
शीर्ष पदाधिकारियों ने गुरुवार को अपनी दिल्ली यात्रा संपन्न कर यह
जानकारी दी।
यात्रा से लौटे संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी मालू, प्रदेश
महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ तथा अंतरराष्ट्रीय संगठक व संस्थापक
लक्ष्मणदान कविया ने बताया कि इस दौरान उन्होंने राजस्थानी सांसद डॉ.
महेश जोशी, अश्कअली टाक, अर्जुनराम मेघवाल, गोपालसिंह शेखावत व लालचंद
कटारिया से मुलाकात कर राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए
संयुक्त और कारगर रणनीति बनाने की अपील की। सांसदों ने भी इस संबंध में
कारगर कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
मंगलवार सायं करोल बाग स्थित त्रिवेणी टॉवर में 35 राजस्थानी
संस्थाओं के संयुक्त संगठन राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश
खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थानी मान्यता की मांग को
लेकर शीघ्र ही दिल्ली में एक विराट सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संघर्ष समिति के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू,
अंतरराष्ट्रीय संगठक तथा संस्थापक लक्ष्मणदान कविया, प्रदेश महामंत्री
डॉ. राजेन्द्र बारहठ, राजस्थान संस्था संघ के महामंत्री के.के. नरेड़ा,
ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक कुमार जालान, अनिल कुमार मित्तल, टी.के. जैन सहित
बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी शामिल थे। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार
सायं दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अणुव्रत भवन में जैन समाज की बैठक को
प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ, प्रदेश पाटवी के.सी. मालू,
अंतरराष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मणदान कविया, जैन समाज अध्यक्ष गोविंद बाफना,
संघर्ष समिति के दिल्ली प्रदेश संयोजक तेजकरण सुराणा व संपलमल नाहटा ने
संबोधित किया।
बुधवार सायं राज्य विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत के
नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
जितेन्द्र सिंह से उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को एक ज्ञापन देते हुए बताया
कि राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के संबंध में राजस्थान विधानसभा
द्वारा 25 अगस्त, 2003 को सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केंद्र सरकार
को भेज दिया गया है और इसके पश्चात लगातार संसद और संसद के बाहर
राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचित में शामिल किए जाने के
संबंध में अनुरोध किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक
सुनकर श्री सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे केंद्र सरकार से राजस्थानी
भाषा को मान्यता दिलवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि
भोजपुरी और राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान करने के संबंध में केंद्र
स्तर पर आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किए जाने की कार्यवाही जारी है।
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष शेखावत के अलावा संघर्ष समिति के
संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य संगठक लक्ष्मणदान कविया, प्रदेश
पाटवी के.सी.मालू, टी.के.जैन, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ सहित
कई प्रतिनिधिगण शामिल थे।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में महाराष्ट्र
में बसे राजस्थानी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय गृहमंत्री
सुशील कुमार शिन्दे से मुलकात करेगा और देश-दुनिया में बसे प्रवासी
राजस्थानियों का एक प्रतिनिधि मंडल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से
मुलाकात कर राजस्थानी मान्यता की अपील करेगा।
फोटो केप्शन:-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत के
नेतृत्व में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए प्रतिनिधि मंडल के
सदस्य नई दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्राी श्री जितेन्द्र सिंह से
उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय में बुधवार को सायं भेंट करते हुए।
इन उपायों द्वारा इस जन्माष्टमी पर लायें अपने जीवन में खुशहाली----
इन उपायों द्वारा इस जन्माष्टमी पर लायें अपने जीवन में खुशहाली----
पंडित दयानन्द शास्त्री
1- इस उपाय से आप बनेंगे धनवान :- भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें।
2- मालामाल होना :- इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें।
3- केसे हो सुख - शांति :- श्रीकृष्ण मंदिर में जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीला वस्त्र व तुलसी के पत्ते अर्पित करें. मंत्र - {"क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:"}
4- केसे हो मां लक्ष्मी की कृपा :- श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। इस दिन पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से प्राप्त होती है।
5- केसे हो तिजोरी में पैसा :- जन्माष्टमी की करीब 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती।
6- जेब खाली नहीं होगी :- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते समय कुछ रुपए इनके पास रख दें। पूजन के बाद ये रूपए अपने पर्स में रख लें।
7- घर के वातावरण के लिए :- जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और "ऊँ वासुदेवाय नम:" मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।
8- केसे हो आमदनी या नौकरी :- सात कन्याओं को खीर या सफेद मीठी वस्तु खिलानी चाहिए। फिर पांच शुक्रवार सात कन्याओं को खीर बांटें।
9- कार्य बनाने के लिए :- जन्माष्टमी से शुरू कर, सत्ताइस दिन नारियल, बादाम लगातार मंदिर में चढ़ाये।
10- कर्ज :- श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर अर्पित करे। यह उपाय जन्माष्टमी से शुरू करे, फिर नियमित रूप से छह शनिवार यह उपाय करे।
11- केसे हो अचानक धन लाभ :- शाम के समय पीपल के पास तेल का पंचमुखी दीपक जलाना चाहिए।
12- शत्रु :- शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन द्वारा शत्रु का नाम लिखकर जमीन में दबा दें। शत्रु शांत होंगे, मित्रवत व्यवहार करेंगे व कभी भी हानि नहीं पहुंचाएंगे।
13- धन की कमी के लिए :- जन्माष्टमी की रात 12 बजे बाद यह प्रयोग करें। एकांत स्थान पर लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग लें तथा हकीक की माला से इस मंत्र की पांच माला जप करें। इन कौडिय़ों पर धन स्थान अर्थात जहां आप पैसे रखते हों वहां रखें।
मंत्र :- {"ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्"}
14- केसे हो सुंदर संतान :- जन्माष्टमी के दिन सुबह या शाम के समय कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जप करें। सामने बालगोपाल की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें और मन में बालगोपाल का स्मरण करें।
कम से कम 5 माला जप अवश्य करें। मंत्र - {"देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगता।।"}
जन्माष्टमी के अवसर पर ईश्वर की कृपा आप पर होगी.. आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी….. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.....
1- इस उपाय से आप बनेंगे धनवान :- भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। इसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें।
2- मालामाल होना :- इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें।
3- केसे हो सुख - शांति :- श्रीकृष्ण मंदिर में जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीला वस्त्र व तुलसी के पत्ते अर्पित करें. मंत्र - {"क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि: परमात्मने प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:"}
4- केसे हो मां लक्ष्मी की कृपा :- श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। इस दिन पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से प्राप्त होती है।
5- केसे हो तिजोरी में पैसा :- जन्माष्टमी की करीब 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती।
6- जेब खाली नहीं होगी :- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते समय कुछ रुपए इनके पास रख दें। पूजन के बाद ये रूपए अपने पर्स में रख लें।
7- घर के वातावरण के लिए :- जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और "ऊँ वासुदेवाय नम:" मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।
8- केसे हो आमदनी या नौकरी :- सात कन्याओं को खीर या सफेद मीठी वस्तु खिलानी चाहिए। फिर पांच शुक्रवार सात कन्याओं को खीर बांटें।
9- कार्य बनाने के लिए :- जन्माष्टमी से शुरू कर, सत्ताइस दिन नारियल, बादाम लगातार मंदिर में चढ़ाये।
10- कर्ज :- श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर अर्पित करे। यह उपाय जन्माष्टमी से शुरू करे, फिर नियमित रूप से छह शनिवार यह उपाय करे।
11- केसे हो अचानक धन लाभ :- शाम के समय पीपल के पास तेल का पंचमुखी दीपक जलाना चाहिए।
12- शत्रु :- शाम को पीपल के पत्ते पर अनार की कलम से गोरोचन द्वारा शत्रु का नाम लिखकर जमीन में दबा दें। शत्रु शांत होंगे, मित्रवत व्यवहार करेंगे व कभी भी हानि नहीं पहुंचाएंगे।
13- धन की कमी के लिए :- जन्माष्टमी की रात 12 बजे बाद यह प्रयोग करें। एकांत स्थान पर लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग लें तथा हकीक की माला से इस मंत्र की पांच माला जप करें। इन कौडिय़ों पर धन स्थान अर्थात जहां आप पैसे रखते हों वहां रखें।
मंत्र :- {"ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट्"}
14- केसे हो सुंदर संतान :- जन्माष्टमी के दिन सुबह या शाम के समय कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जप करें। सामने बालगोपाल की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें और मन में बालगोपाल का स्मरण करें।
कम से कम 5 माला जप अवश्य करें। मंत्र - {"देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगता।।"}
जन्माष्टमी के अवसर पर ईश्वर की कृपा आप पर होगी.. आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी….. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.....
गुरुवार, 9 अगस्त 2012
बेरहम मुंबई: मदद के बिना चली गई वकील की जान, लिव-इन पार्टनर हिरासत में
मुंबई. दिल्ली में कार्यरत एक आईएएस दंपती की युवा वकील बेटी का शव मुंबई के उसके वडाला स्थित फ्लैट से मिला है। मृतका का नाम पल्लवी पुरकायस्थ है।
25 वर्षीय पल्लवी पुरकायस्थ पेशे से वकील थी। गुरुवार को पल्लवी का रक्तरंजित शव वडाला स्थित किराए के फ्लैट से मिला। पल्लवी हिमालयन हाइट्स नाम की इमारत के 16वें फ्लोर पर अपने लिव इन पार्टनर अवीक सेनगुप्ता के साथ रहती थी। अवीक भी वकील है। पल्लवी के शव को अवीक ने ही घर पर देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने फिलहाल अवीक और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण सोलंखे ने बताया कि पल्लवी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। घटनास्थल से अंदाजा लगता है कि पल्लवी ने अपनी जान बचाने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक अवीक सुबह साढ़े पांच बजे काम से लौटा और उसे अपार्टमेंट का दरवाजा थोड़ा खुला मिला। अंदर आते ही उसे पल्लवी का रक्तरंजित शव मिला। पल्लवी का गला कटा हुआ था। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे पल्लवी और अवीक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक पल्लवी ने अपनी जान बचाने के लिए पड़ोसियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोस के अपार्टमेंट की घंटी पर पल्लवी का खून लगा हुआ है।
घटनास्थल से लग रहा है कि अगर पल्लवी को वक्त पर मदद मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी। पल्लवी के माता-पिता दोनों आईएएस हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं।
मारपीट और तीन बाईक चोरी के कई मानले दर्ज
मारपीट और तीन बाईक चोरी के कई मानले दर्ज
बाड़मेर गोविन्द प्रसाद पुत्र बुलाकीप्रसाद प्रधानाध्यापक विधालय खारी ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा विधालय के कमरे का ताला तोड़कर 2 कम्पयूटर व अन्य सामान चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। राणुलाल पुत्र बृजलाल महेश्वरी नि. बालोतरा ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 8986 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। हेताराम पुत्र तोगाराम मेगवाल नि. कलावा मुलजिम गौतम पुत्र बाबूराम भाट नि. खेड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. का रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गोतमचंद पुत्र भगवानचंद ओसवाल नि. जसोल ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसए 7935 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। नरपतसिह पुत्र चनणाराम भील नि. पतारासर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की बिना नम्बरी मोटरसाईकल को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कुमार पुत्र सुरेन्द्रप्रकाश हरीजन नि. सिवाना ने मुलजिम रूपाराम धारू नि. सिवाना वगेरा 6़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट कर मोटरसाईकल के तोड़फोड़ कर नूुकशान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर गोविन्द प्रसाद पुत्र बुलाकीप्रसाद प्रधानाध्यापक विधालय खारी ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा विधालय के कमरे का ताला तोड़कर 2 कम्पयूटर व अन्य सामान चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। राणुलाल पुत्र बृजलाल महेश्वरी नि. बालोतरा ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 8986 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। हेताराम पुत्र तोगाराम मेगवाल नि. कलावा मुलजिम गौतम पुत्र बाबूराम भाट नि. खेड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. का रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गोतमचंद पुत्र भगवानचंद ओसवाल नि. जसोल ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसए 7935 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। नरपतसिह पुत्र चनणाराम भील नि. पतारासर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की बिना नम्बरी मोटरसाईकल को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कुमार पुत्र सुरेन्द्रप्रकाश हरीजन नि. सिवाना ने मुलजिम रूपाराम धारू नि. सिवाना वगेरा 6़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट कर मोटरसाईकल के तोड़फोड़ कर नूुकशान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर पुलिसकर्मी की पिटाई ...आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया
पुलिसकर्मी की पिटाई ...आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया
बाड़मेर जिले के पचपदरा ठाणे के एक पुलिस कर्मी को जनता ने बंधक बना कर रखने के साथ जोरदार पीट दिया .पुलिस सूत्रों के अनुसार पचपदरा थाना में कार्यरत पुलिस कर्मी मुलजिमो की तलाश में पचपदरा गाँव गया जहां उसे मोहलेवासियो ने डोरी से बाँध दिया फिर जम कर पिटाई की .ग्रामीणों का आरोप था की पुलिसकर्मी ने महिलाओ के साथ बदतमीजी की थी जिस पर भड़के लोगो ने उसे पीट दिया .इधर नरपतसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुम नि. कोलू हाल हैडकानि. पुलिस थाना पचपदरा ने मुलजिम विकास पुत्र ओमप्रकाश खारवाल नि. पचपदरा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा मुस्त. व अन्य पुलिस मुलाजमानो के साथ मारपीट कर सरकारी कर्मचारियो के राजकार्य मे बाधा डालना व पकड़ कर रोककर रखना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत
बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र स्थित मेगा हाई वे पर दो वाहनों की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की वरजंगाराम पुत्र करीमाराम भील नि. केरीया ने मुलजिम पनाराम पुत्र भूराराम प्रजापत नि. केरीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 16 जीए 0644 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर रोड़ के साईड मे खड़े ट्रक के टक्कर मारना जिससे भंवराराम व हीराराम की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)