शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

अन्ना पर धोखाधड़ी का आरोप

इंदौर। इंदौर की एक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि अन्ना और उनकी टीम ने जनलोकपाल बिल के नाम पर आंदोलन कर लोगों से धोखाधड़ी की है। वकील इंद्रजीत सिंह भाटिया ने ज्यूडिशिलय मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी)सुमन शर्मा की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है।  
कोर्ट 14 अगस्त को शिकायत पर सुनवाई करेगी। भाटिया का कहना है कि अन्ना और उनकी टीम ने लाखों लोगों को विश्वास में लिए बिना पार्टी बनाने की घोषणा कर धोखा किया है। अन्ना और उनकी टीम ने लोगों से लाखों रूपए का चंदा लिया। जिसका कोई हिसाब नहीं दिया गया है। भाटिया ने अपनी शिकायत में बाबा रामदेव का भी नाम लिया है। भाटिया ने बाबा पर अन्ना के आंदोलन को भटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें