गुरुवार, 9 अगस्त 2012

बाड़मेर पुलिसकर्मी की पिटाई ...आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया

पुलिसकर्मी की पिटाई ...आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया

बाड़मेर जिले के पचपदरा ठाणे के एक पुलिस कर्मी को जनता ने बंधक बना कर रखने के साथ जोरदार पीट दिया .पुलिस सूत्रों के अनुसार पचपदरा थाना में कार्यरत पुलिस कर्मी मुलजिमो की तलाश में पचपदरा गाँव गया जहां उसे मोहलेवासियो ने डोरी से बाँध दिया फिर जम कर पिटाई की .ग्रामीणों का आरोप था की पुलिसकर्मी ने महिलाओ के साथ बदतमीजी की थी जिस पर भड़के लोगो ने उसे पीट दिया .इधर नरपतसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुम नि. कोलू हाल हैडकानि. पुलिस थाना पचपदरा ने मुलजिम विकास पुत्र ओमप्रकाश खारवाल नि. पचपदरा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमानो द्वारा मुस्त. व अन्य पुलिस मुलाजमानो के साथ मारपीट कर सरकारी कर्मचारियो के राजकार्य मे बाधा डालना व पकड़ कर रोककर रखना वगेरा पर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें