सड़क हादसे में दो की मौत
बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र स्थित मेगा हाई वे पर दो वाहनों की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की वरजंगाराम पुत्र करीमाराम भील नि. केरीया ने मुलजिम पनाराम पुत्र भूराराम प्रजापत नि. केरीया के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा पीकअप गाड़ी नम्बर आरजे 16 जीए 0644 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर रोड़ के साईड मे खड़े ट्रक के टक्कर मारना जिससे भंवराराम व हीराराम की मृत्यू होना वगेरा पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें