शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

मुंबई में आईएएस की बेटी की हत्या

 

मुंबई। दक्षिण मध्य मुंबई में वडाला इलाके के भक्ति पार्क में किराए के मकान में रह रही वकील युवती गुरूवार को मृत पाई गई। पुलिस ने यहां बताया कि दिल्ली में रह रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की 25 वर्षीय पुत्री और पेशे से वकील पल्लवी पुरकायस्थ अपने लिव इन पार्टनर ए ए गुप्ता के भक्ति पार्क इलाके में स्थित हिमालय हाइट इमारत के एक फ्लैट में दो वर्ष से रह रही थी।पुलिस ने बताया कि इस घटना का उस वक्त पता चला जब एक पड़ोसी ने सुबह युवती के फ्लैट का दरवाजा खुला पाया। उसने दरवाजे पर दस्तक दी पर अंदर से आवाज न आने पर वह अंदर गया और पल्लवी की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी। पल्लवी का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था। उसने तुरंत उसके अभिभावकों को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में इमारत के गार्ड सज्जाद खान को अरेस्ट किया है, उसने स्वीकार किया है कि वह लूटपाट के इरादे से घर में गया था और उसी ने पल्लवी की हत्या की है।

पुलिस पल्लवी के लिव इन पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे पल्लवी और अवीक अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण सोलंखे के अनुसार पल्लवी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। मौके की हालत देखकर लगता है कि उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। पड़ोस के अपार्टमेंट की घंटी पर पल्लवी का खून लगा हुआ है। इससे लगता है कि उसने सांसे उखड़ने से पहले तक पड़ोसियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पल्लवी के माता-पिता दोनों आईएएस हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें