शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

नकाबपोशों ने लूटे लाखों के जेवरात



नकाबपोशों ने लूटे लाखों के जेवरात
बालोतरा। बालोतरा क्षेत्र के मनणावास-आसोतरा मार्ग पर गुरूवार देर शाम तीन नकाबपोशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देते हुए एक ज्वैलर्स से लाखों रूपए के जेवरात लूट लिए। बचाव को आए ज्वैलर्स के पुत्र को गोली मारकर गंभीर घायल करने के बाद आभूषणों से भरा बैग लेकर नकाबपोश फरार हो गए।

इस घटना के बाद बालोतरा सहित आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए। पुलिस ने जिले सहित रेंज में नाकाबंदी करवाकर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की। घायल युवक को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया है।

बालोतरा में ज्वैलर्स का कारोबार करने वाला आसोतरा निवासी जीवराज सोनी गुरूवार देर शाम मोटर साईकिल लेकर गांव की तरफ लौट रहा था। मोटर साईकिल के हैंडल में आभूषणों से भरे तीन बैग लटका रखे थे। बालोतरा की तरफ से मोटर साईकिल पर पीछा करते हुए आ रहे तीन नकाबपोशों ने मनणावास से आसोतरा के बीच ज्वैलर्स की मोटर साईकिल रूकवाई और बैग लूटने के लिए छीना झपटी करने लगे। इसी दौरान बालोतरा से ही कार लेकर घर की तरफ लौट रहा जीवराज का पुत्र नारायण भी वहां पहुंच गया।अपने पिता के साथ छीना झपटी कर गुत्थमगुत्था तीन नकाबपोशों को देखकर वह बचाव के लिए दौड़कर आया। उसने लुटेरों के हाथ में पकड़ा आभूषण से भरा बैग छीनने की कोशिश की। यह देख नकाबपोशों ने चाकू निकाल लिए। ज्वैलर्स ने इसके बावजूद हिम्मत नहीं हारी और बैग को सख्ती से पकड़े रखा। इसी दौरान एक नकाबपोश ने अपनी जेब से पिस्टलनुमा हथियार निकालकर नारायण पर गोली चला दी। गोली उसके कमर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। खून से लथपथ पुत्र को देखकर ज्वैलर्स ने मदद के लिए चीख पुकार की।
इसी दौरान मौका पाकर तीनों नकाबपोश जेवरात से भरा एक बैग छीनकर मोटर साईकिल पर बैठने के बाद रफूचक्कर हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सहायक निरीक्षक भंवरसिंह, अशोक कुमार मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे तथा इसके बाद मौका निरीक्षण किया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक की कुशलक्षेम जानी। पुलिस ने इस वारदात के बाद जिले सहित रेंज भर में आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें