गुरुवार, 9 अगस्त 2012

मारपीट और तीन बाईक चोरी के कई मानले दर्ज

मारपीट और तीन बाईक चोरी के कई मानले दर्ज

बाड़मेर गोविन्द प्रसाद पुत्र बुलाकीप्रसाद प्रधानाध्यापक विधालय खारी ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा विधालय के कमरे का ताला तोड़कर 2 कम्पयूटर व अन्य सामान चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। राणुलाल पुत्र बृजलाल महेश्वरी नि. बालोतरा ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसबी 8986 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। हेताराम पुत्र तोगाराम मेगवाल नि. कलावा मुलजिम गौतम पुत्र बाबूराम भाट नि. खेड़ वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. का रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गोतमचंद पुत्र भगवानचंद ओसवाल नि. जसोल ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की मोटरसाईकल नम्बर आरजे 04 एसए 7935 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। नरपतसिह पुत्र चनणाराम भील नि. पतारासर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की बिना नम्बरी मोटरसाईकल को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कुमार पुत्र सुरेन्द्रप्रकाश हरीजन नि. सिवाना ने मुलजिम रूपाराम धारू नि. सिवाना वगेरा 6़ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. के घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट कर मोटरसाईकल के तोड़फोड़ कर नूुकशान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें