शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

झालावाड़. घाटौली क्षेत्र के बल्लमपुरा गांव में 6 माह पूर्व नाते लाई पत्नी को पति ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। पति व परिजनों ने पीहर पक्ष को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पति समेत 3 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार बल्लमपुरा गांव निवासी पप्पू लोधा (35) की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी छोटी देवी गुलखेड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। वह दूसरी पत्नी नंदूबाई (22) को 6 माह पूर्व दूधिया खेड़ी से नाते लेकर आया था। पप्पू शराब के नशे में मारपीट करता था।

युवक ने बुधवार रात 12 बजे भी नंदूबाई को लाठी से पीटा तो उसने पिता मांगीलाल को फोन करके बचाने को कहा, लेकिन पप्पू के डर से वे रात में नहीं आए। पुलिस ने मांगीलाल की रिपोर्ट पति पप्पू लोधा, देवर व राधेश्याम के खिलाफ हत्या कर सबूत नष्ट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें