मंगलवार, 7 अगस्त 2012

बाड़मेर में अवेध शराब सहित मुलजिम गिरफ्तार।

बाड़मेर में अवेध शराब सहित मुलजिम गिरफ्तार।


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गांव धारवी कला में स्थित खेतसिंह पुत्र पर्बतसिंह राजपूत नि. धारवी कला की दुकान पर दबिश देकर दुकान में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की 14 बोतल, 75 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री रूपाराम सउनि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम छतरसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपुत नि. नवापुरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 20 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री भंवरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम माहनराम पुत्र भुराराम भील नि. मांगता को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 3बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। चुतराराम हैड कानि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मोहनसिंह पुत्र बागसिह राजपुत नि. ोक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 2 बोतल हथकी शराब बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार

बाड़मेर विवाहिता के साथ बलात्कार

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेडवा थे में एक विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार जगदीश विश्नोई नि. बाधनिया की पत्नि ने मुलजिम जयराम विश्नोई वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के साथ जबरदस्ती बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर में केयर्न के तेल क्षेत्र परिसर निशद्ध क्षेत्र घोशित

सरकार ने चाक चौबंद की तेल क्षेत्रों की सुरक्षा

बाड़मेर में केयर्न के तेल क्षेत्र परिसर निशद्ध क्षेत्र घोशित


बाडमेर, 7 अगस्त। थार रेगिस्तान में तेल उत्पादन क्षेत्रों की सुरक्षा में बोर्डर होमगार्ड के प्रिक्षित कमान्डो की तैनातगी के साथसाथ राज्य सरकार ने बाड़मेर के पेट्रोलियम क्षेत्रों की सुरक्षा चाक चौबंद करने की दि में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यपाल अधिसूचना के जरिये बाड़मेर मे केयर्न के तेल क्षेत्र परिसर निशद्ध क्षेत्र घोशित किये गए है सूत्रों के मुताबिक मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल सहित जिले के सभी तेल ठिकानों पर प्रतिबंधित क्षेत्र की घोशणा के सूचना पट्ट सरकारी अधिसूचना के अनुपालना में लगायें जा रहें है। दो के घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 30 प्रतित यानी लगभग पौने दो लाख बेरल तेल का उत्पादन रोजाना कर रहें तेल भन्डारों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनाील और राश्ट्रीय महत्व के स्थान माना गया है।
राज्य सरकार ने 18 जून को भारत सरकार के गोपनीयता एक्ट 1923 के तहत एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर के तेल क्षेत्रों को निशद्ध क्षेत्र घोशित कर दिया है इस अधिसूचना के लागू होने के कारण अब इन परिसरों में बिना आज्ञा के प्रवो करने पर कानूनी कारवाई और सजा का प्रावधान है।
हाल ही में राजस्थान ब्लॉक से 10 करोड़ बैरल तेल उत्पादन के रूप में मील का पत्थर हासिल किया है। इस उत्पादन के कारण तेल आयात खर्च में 9 अरब डॉलर कम करने में सहायता मिली है तथा राश्ट्रीय कोश में लगभग 3 अरब डॉलर का योगदान हुआ है।

पुलिसकर्मियों और अधिकारियो को गेर बेंकिंग प्रणाली की जानकारी दी

पुलिसकर्मियों और  अधिकारियो को  गेर बेंकिंग  प्रणाली  की  जानकारी  दी 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैंक अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग कम्पनियों के विनियम एवं अनियमित निकायों की गतिविधियों के संबंध में सेमिनार का आयोजन

जैसलमेर आम जनता को गेर बैंकिंग प्रणाली  और अवेध बेंको की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेमीनार का  आयोजन  किया गया . पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की lजिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को गेर बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी गयी ताकि आम जनता को फर्जी बेंको में निवेश के प्रति  सावधान किया जा सके .मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हॉल में भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों के विनिमय एवं अनियमित निकायों की जमाऐं स्वीकृत करने की गतिविधियों पर रोक हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय सेमीनार आयोजन किया गया। उक्त सेमीनार में ममता राहुल पुलिस अधीक्षक के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस, चैनाराम प्रभारी फोर्स ब्रांच एवं जिले के समस्त थानो के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बैक के अधिकारी बी.के. दास महाप्रबंधक, निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुरए आरे.के, वासु, मैनेजर, निर्गम विभाग भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर , एस. श्रीवास्तव, बी.एस. खत्री, महाप्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर व हेमन्त कोठारी प्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर शरिक रहे। उक्त सेमीनार में बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को गैर बैंकिग वित्तिय कम्पनियों द्वारा निवेषको को धोखा देकर पैसे एठ कर भागने के बारे में जानकारी प्रदान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के प्रावधानो के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बैंक के अधिकारियों द्वारा पॉवर पोईंट प्रजेन्टेशन से जाली नोटो एवं सिक्को के संबंध में जानकारी देकर कानूनी प्रावधानो की जानकारी दी तथा असली एवं नकली नोटो की आसान पहचान की जानकारी प्रदान की।

रांची: जींस पहनने पर महिलाओं पर तेजाब फेंकने की धमकी

Posters warn women of acid attack for wearing jeans 

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर महिलाओं एवं युवतियों को जींस न पहनने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उन्हे दुपट्टा लेकर बाहर निकलने को कहा गया है।

उन्हे धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने जींस पहनी या दुपट्टे के बगैर बाहर निकलीं तो उन पर तेजाब से हमला किया जाएगा। पुलिस ने इसे अराजक तत्वों की करतूत बताया है।

पोस्टर हाथ से लिखे हुए है और इन्हे झारखण्ड मुक्ति संघ ने चिपकाया है। ये पोस्टर सेंट जेवियर्स कॉलेज और अलबर्ट एक्का चौक के आसपास चिपकाए गए हैं।

इनमें कहा गया है कि 20 अगस्त से लड़कियों के लिए जींस पहनने पर प्रतिबंध होगा। यदि कोई लड़की जींस पहने या दुपट्टे के बगैर पाई जाती है तो उन पर एसिड से हमला होगा। पोस्टर में औद्योगीकरण के कारण लोगों के विस्थापन को लेकर भी चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण करने वाली कंपनियों के खिलाफ हमले किए जाएंगे।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस गिरोह के बारे में हमने पहली बार सुना है। यह अराजक तत्वों का काम हो सकता है। हम इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है।

थाली से गायब हुई दाल


home news 
जयपुर। खाने की थाली को महंगाई की नजर लग गई है। ...ये नजर रोटी और दाल के रिश्ते को तोड़ रही है। दालों के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। हाल यह है कि थाली में दाल की कटोरी या तो छोटी होती जा रही है या बिल्कुल नदारद हो चुकी है। बीते छह दिनों में दाल को दाम 8-10 रूपए बढ़ गए हैं। तेल, शक्कर व खाद्यान्नों के भावों में 20-25 प्रतिशत के इजाफे ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। एकदम से बढ़ी महंगाई से मध्यमवर्गीय परिवारों के घर के मासिक बजट 300-400 रूपए का इजाफा हो गया है।

साल भर में 10-15 रूपए का फर्क
2011 के आंकड़ों को वर्तमान आंकड़ों से तुलना करेंतो सभी दालों में 10-15 रूपए का इजाफा हुआ है। मसूर की दाल 41 रूपए प्रति किलो थी, जो अब 56 रूपए पर पहुंच गई है। इसी तरह उड़द, चना दाल, अरहर, मूंग, तुअर में भी 12-15 रूपए तक का फर्क आया है।


कहीं छोटे पैकेट ना बनने लगें
लोगों का मानना है कि दुकानों पर दालें आधा किलो, एक किलो व दो किलो के पैक में मिल रही हैं। अगर अगस्त में ही दालों का भाव इतना बढ़ गया तो आने वाले दिनों में दालें 200, 300 ग्राम के पैकेट में भी मिल सकती हैं।

किसानों को फायदा, जनता को नुकसान
केन्द्र ने सभी दालों के लिए समर्थन मूल्य तय किए हैं। ये समर्थन मूल्य पिछले साल के मुकाबले इस बार 20-25 प्रतिशत अघिक है। किसानों को तो अच्छे दाम मिल रहे हैं, लेकिन इसका भार आम जनता पर पड़ रहा है।

तेल-शक्कर में भी तेजी
परिवार का बजट दाल के साथ ही तेल और शक्कर ने भी बिगाड़ा। तेल की कीमतें 70 रूपए प्रति किलो से बढ़कर 85-90 रूपए किलो और शक्कर 33 रूपए से बढ़कर 42 रूपए पर पहुंच गई।

ऎसे बिगड़ा बजट
खाद्य पदार्थ पहले अब महंगाई
पांच किलो तेल 350 रूपए 450 रूपए 100 रूपए
दालें पर खर्च 150 रूपए 240 रूपए 90 रूपए
पांच किलो शक्कर 150 रूपए 210 रूपए 60 रूपए

दो महीने में बढ़ीं कीमतें
दाल जुलाई अगस्त
चना 60 68
अरहर 64 74
मूंग 64 74
तुअर 65 76
मसूर 47 56
उड़द 63 72

5 लाख में दी मां-बाप की हत्या की सुपारी

5 लाख में दी मां-बाप की हत्या की सुपारी
लुधियाना। गांव के एक शादीशुदा पुरूष से विवाह करने की इच्छा जताने पर परिवार का विरोध झेल रही एक किशोरी ने अपने घरेलू नौकर को अपने पिता, मां और भाई को मारने पर पांच लाख रूपए देने का वादा किया।

लड़की के घर के एक और नौकर की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने रविवर को छह लोगों को गिरपतार करने के बाद सोमवार को मनप्रीत कौर (19) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही नौकर जरनैल सिंह उर्फ जलिया को मारा। उन्हें परिवार को खत्म करने की सुपारी मिली थी। हत्यारे 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि को मनप्रीत के भाई अवतार सिंह, उसकी मां और भाई को मारने के लिए घर में घुसे थे। वहां घुसते ही वे नौकर जरनैल पर गिर पड़े जो दरवाजे के पास ही सो रहा था।

उन्होंने जरनैल पर हमला कर दिया। जरनैल की चीखें सुनकर परिवार जाग गया। इस पर हत्यारे वहां से भाग खड़े हुए। हमले से जरनैल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किर पूछताछ की तो उन्होंने राज उगल दिया। इस पर मनप्रीत को गिरफ्तार किया गया।

अन्ना की राह पर नहीं चलेंगे बाबा

 
नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव अन्ना हजारे की राह पर नहीं चलेंगे। काला धन वापस लाने की मांग को लेकर 9 अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन की शुरूआत करने वाले बाबा रामदेव ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। बाबा ने कहा कि 121 करोड़ लोगों को हक दिलाने के लिए चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। बाबा ने कहा कि सभी लोगों के लिए चुनाव लड़ना संभव नहीं है। अगर सभी लोग चुनाव लड़ने लगे तो कितने पोलिंग बूथ बनाने पड़ेंगे? सभी के चुनाव लड़ने पर ईवीएम मशीनें भी कम पड़ जाएगी।

सिर्फ अन्ना की सोच के साथ
बाबा ने कहा कि उनका कोई राजनीति एजेंडा नहीं है। योग गुरू ने कहा कि उनका एजेंडा भ्रष्टाचार, मिटाना,काला धन वापास लाना और व्यवस्था परिवर्तन है। काला धन वापस लाने,भ्रष्टाचार मिटाने और व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे पर वह पार्टियों का ध्रुवीकरण करेंगे। बाबा ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे की सोच के साथ है लेकिन उनके राजनीतिक एजेंडे के साथ नहीं है। बाबा ने कहा कि अन्ना के आंदोलन का राजनीतिकरण हो गया है। बाबा ने कहा कि उनके लिए अन्ना की पार्टी और दूसरी पार्टियों में कोई फर्क नहीं है।

ब्लैक मनी के लिए दी जा रही ब्लैकमनी
बाबा ने कहा कि अकेले लोकपाल से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीबीआई को सरकारी नियंत्रण से मुक्त रखना जरूरी है। मुख्य चुनाव आयुक्त,सीबीआई निदेशक,सीवीसी प्रमुख,कैग प्रमुख की नियुक्ति में सरकारी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। अगर ये सब चीजें हो जाए तो 90 फीसदी भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। बाबा ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ब्लैकमनी में जिन लोगों का नाम सामने आया है,सरकार खुद उनसे पैसा मांग रही है। जिन लोगों के नाम ब्लैकमनी मामले में सामने आए हैं,सरकार उन लोगों से 100 करोड़ रूपये तक मांग रही है। उन्होंने कहा कि ब्लैकमनी के लिए ब्लैकमनी मांगी जा रही है। बाबा ने ब्लैक मनी को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की मांग की।

ग्रेनेड फटने से दो बीएसएफ के 2 जवान घायल

home news

जोधपुर। जोधपुर शहर के मण्डोर थाना क्षेत्र में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)की दईजर फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान हथगोला फटने से दो दो जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभ्यास के दौरान हथगोले से पिन निकालते समय उसके हाथ में ही फट जाने से हवलदार वेदपाल तथा जवान राजेश पंवार घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि दोनों को यहां महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हवलदार वेदपाल की हालत गंभीर बताई गई है।

ब्लैक से इश्क करने पर बेटी का मुंह तोड़ा

ब्लैक से इश्क करने पर बेटी का मुंह तोड़ा
लंदन। लंदन में मां-बाप को अपनी बेटी का ब्लैक से इश्क करना रास नहीं आया। दोनों ने बेटी की जमकर धुनाई कर दी। मां-बाप का कहना था कि ब्लैक से प्यार कर बेटी ने उनकी नाक कटवा दी।शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डेली मेल के मुताबिक सेंट थॉमस इलाके में रहने वाले डेविड चैंपियन और उनकी पत्नी ने 17 साल की बेटी जेन को उसके ब्वॉयफ्रेंड एफलांस क्यूबे के साथ घर में न्यूड अवस्था में देख लिया था। उस वक्त दोनों शांत रहे। इस बीच डर के मारे क्यूबे अपनी दादी के घर चला गया। जब मामला ठंडा पड़ा तो वह लौट आया।

एक महीने बाद डेविड और उसकी पत्नी एक पब में गए। वहां दोनों ने अपनी बेटी जेन को देख लिया। डेविड ने जेन से पूछा कि क्या वह अब भी क्यूबे से प्यार करती है। जेन ने कहा,हां तो डेविड ने उसके मुंह पर मुक्का जड़ दिया। इसके बाद डेविड ने जेन का गला पकड़ लिया और उसके बाल खींचे। इसके बाद डेविड और उनकी पत्नी उस रेस्त्रां में गए जहां क्यूबे वेटर के रूप में काम कर रहा था।

दोनों रेस्त्रां में चिल्लाने लगे। दोनों को चिल्लाते देख क्यूबे छिप गया। जब क्यूबे बाहर निकला तो डेविड और उसकी पत्नी ने क्यूबे की भी धुनाई कर दी। क्यूबे के पैर पर वार किए गए। उस पर नस्लीय टिप्पणियां की गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डेविड और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 50 साल के डेविड को 12 महीने जेल और उसकी 47 साल की पत्नी को 9 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

मैरीकोम के पंच से देश को चौथा मैडल

मैरीकोम के पंच से देश को चौथा मैडल
लंदन। पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की एमसी मेरीकोम ने लंदन ओलंपिक की महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर दिया। सोमवार को क्वार्टरफाइनल में भारतीय मुक्केबाज ने टयूनीशिया की रहाली मारोवा को एकतरफा मुकाबले में 15-6 से शिकस्त दी। मेरीकोम लंदन ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज हैं। अब सेमीफाइनल में बुधवार को मेरीकोम का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की निकोला एडम्स से होगा।

पहले परखती हैं फिर करती हैं वार
हर मुक्केबाज की तरह मेरीकोम की अपनी अलग श्ौली है। वह पहले राउंड में प्रतिद्वंद्वी की क्षमता को परखती हैं और फिर आक्रामक होकर उस पर वार करती हैं। क्वार्टरफाइनल मैच में यही देखने को मिला। मेरीकोम इससे पहले कभी टयूनिशियाई मुक्केबाज से नहीं भिड़ी थीं, लेकिन उन्होंने उनकी विडियो क्लिपिंग देखकर तैयारी की।

ओलंपिक के लिए भार वर्ग बदला
जुड़वां बेटों की मां मेरीकोम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 की विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे। हालांकि उन्होंने ये सभी स्वर्ण पदक 46 और 48 किग्रा में जीते थे। लेकिन ओलंपिक में यह वजन वर्ग न होने के कारण उन्हें 51 किग्रा फ्लाईवेट भार वर्ग में खुद को शिफ्ट करना पड़ा।

दो साल रहीं खेल से दूर
मेरीकोम ने 2006 के बाद दो साल का ब्रेक ले लिया था, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास से जोरदार वापसी करते हुए 2008 में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल किया था। अपने गृह राज्य के डिंको सिंह से प्रेरणा लेकर मुक्केबाज बनी मेरीकोम ने 2010 के ग्वांगझू एशियाड में कांस्य पदक भी जीता था।

एडम्स से पुराना नाता
भारतीय मुक्केबाज के सामने अब उसी निकोला एडम्स की चुनौती है जिसने उन्हें चीन के किनहुंगदाओ में हुए ओलंपिक क्वालीफायर में क्वार्टरफाइनल में 13-11 से पराजित किया था। लेकिन एडम्स के फाइनल में पहुंचने के कारण ही मेरीकोम को ओलंपिक का टिकट मिला था। ऎसे में उनका इस ब्रिटिश मुक्केबाज से गहरा नाता है इसलिए यह मुकाबला बेहद कठिन होने की उम्मीद है।

स्वर्ण पदक की उम्मीद बढ़ी- धायल
साई सेंटर में मेरीकोम के कोच रहे जयपुर के सागरमल धायल का कहना है कि मेरीकोम ने जिस तरह का प्रदर्शन शुरूआती दो मैचों में किया है उससे स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। धायल ने कहा, हमें शुरू से ही उम्मीद थी कि वह लंदन में पदक जरूर जीतेंगी। हालांकि सेमीफाइनल में उनकी राह थोड़ी कठिन होगी, लेकिन भरोसा है कि वह निकोला की चुनौती से पार पा लेंगी।



गगन और संजीव ने किया निराश

10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य जीतकर भारत का लंदन ओलम्पिक में खाता खोलने वाले निशानेबाज गगन नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। गगन के अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय संजीव राजपूत ने भी निराश किया। गगन रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भी असफल रहे थे।

सोमवार को आयोजित 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में 1164 अंकों के साथ गगन 20वें स्थान पर रहे जबकि संजीव ने 1161 अंकों के साथ 26वां स्थान पाया। इटली के निकोलो कैम्प्रियानी ने 1180 अंकों के साथ नया ओलम्पिक रिकॉर्ड कायम किया। फाइनल में आठ निशानेबाजों को जगह मिली है।

PHOTOS: केवल 6 मनमोहक तस्वीरों में देखें भगवान श्रीकृष्ण की महालीला



PHOTOS: केवल 6 मनमोहक तस्वीरों में देखें भगवान श्रीकृष्ण की महालीलाPHOTOS: केवल 6 मनमोहक तस्वीरों में देखें भगवान श्रीकृष्ण की महालीलाPHOTOS: केवल 6 मनमोहक तस्वीरों में देखें भगवान श्रीकृष्ण की महालीलाPHOTOS: केवल 6 मनमोहक तस्वीरों में देखें भगवान श्रीकृष्ण की महालीला



हिन्दू धर्म में श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण को भगवान कहा गया है। पुराणों के मुताबिक ईश्वर में ऐश्वर्य, धर्म, यश, श्री, वैराग्य और मोक्ष ये छ: गुण व शक्तियां पूर्णरूप में प्रकट होते हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, चरित्र और लीलाओं में भी उजागर होते हैं।

इसी तरह श्रीमद्भागवत महापुराण को धार्मिक आस्था से भगवान विष्णु व भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात् स्वरूप भी पुकारा जाता है, जो विष्णु अवतारों व श्रीकृष्ण लीला के द्वारा जीवन से जुड़े हर कलह व दु:ख के शमन के साथ सुख के साथ जीने की कला, संयम व अनुशासन से रहने के तौर-तरीके, काल व भय से परे जीवन को सकारात्मक दृष्टि से गुजारना, कठिन वक्त का कैसे सामना किया जाए? जैसे सांसारिक जीवन से जुड़े हर पहलू को गहराई से उजागर कर हर जिज्ञासा को भी शांत करता है।

श्रीमद्भागवत पर ही आधारित एक श्लोकी भागवत के पाठ द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी ही महालीला को यहां 6 तस्वीरों के जरिए से भी दिखाया जा रहा है। इसके द्वारा आप घर या कार्यालय में बैठ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (9-10 अगस्त) या आने वाले विष्णु भक्ति के काल अधिकमास में श्रीमद्भागवत पाठ का महापुण्य भी बंटोरेंगे। इसके जरिए श्रीकृष्ण लीला का स्मरण सभी कष्ट व संकटों से मुक्ति देने वाला माना गया है।

आदौ देवकी देवी गर्भजननम् गोपीगृहे वर्धनम्

माया पूतन जीविताप हरणम् गोवर्धनोद्धारणम्।

कंसच्छेदन कौरवादी हननम् कुंतीसुत पालनम्

एतद् भागवतम् पुराण कथितम् श्रीकृष्णलीलामृतम्।।

मथुरा के राजा कंस के कारागार में हिन्दू पंचांग के भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में अर्द्धरात्रि को वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण के जन्म के पीछे लक्ष्य कंस के घोर अत्याचार के साथ अधर्मी शक्तियों का नाश कर जगत में धर्म की स्थापना ही था।मथुरा के राजा कंस के कारागार में हिन्दू पंचांग के भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में अर्द्धरात्रि को वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण के जन्म के पीछे लक्ष्य कंस के घोर अत्याचार के साथ अधर्मी शक्तियों का नाश कर जगत में धर्म की स्थापना ही था।

छात्र संगठनों ने शुरू किया प्रचार-प्रसार छात्रसंघ चुनाव


कॉलेज कैंपस

छात्र संगठनों ने शुरू किया प्रचार-प्रसार छात्रसंघ चुनाव
loading...
तेज हुई छात्र राजनीति, संभावित उम्मीदवार अब अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं


बाड़मेरछात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिए हैं। वहीं उम्मीदवार बनाए जाने के लिए छात्रों ने संगठनों में जुगत भिड़ाना शुरू कर दिया है। संगठन भी शुरुआती प्रचार में संभावित उम्मीदवारों की जीत की गुंजाइश का पता लगा रहे हैं। संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। हालांकि अब तक संगठनों ने उम्मीदवारों के पत्ते नहीं खोले हैं। पीजी कॉलेज तथा गल्र्स कॉलेज में चुनावों को लेकर छात्र-छात्राओं की बैठकें शुरू हो गई हैं।

सभी कॉलेजों में चुनाव लड़ेगी एबीवीपी: संगठन के जिला सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने बताया कि इस बार भी एबीवीपी जिले के चारों सरकारी कॉलेजों में पूरे पैनल के साथ चुनाव लड़ेगी। स्थानीय कार्यालय में बैठक जिला प्रमुख कन्हैयालाल खत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा के साथ ही सोमवार को पूरे हुए सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में विभाग सह प्रमुख विजेंद्र गोदारा, नगर अध्यक्ष संजय रामावत, जिला संयोजक नरपतराज मूंढ़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूरसिंह राठौड़, दिनेशपालसिंह, मोहन सारण, विरेंद्र महेचा, अशोकसिंह राजपुरोहित, नरेश जैन, कुलदीप बारुपाल, हीरालाल खोरवाल, विजयसिंह, दिनेश गौड़, जसकरण चारण, वेणसिंह कोटड़ा, तेजाराम सऊ, स्वरूप सोलंकी, भूरचंद जांगिड़, अंगदसिंह सोढ़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एनएसयूआई के पक्ष में समर्थन मांगा: मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद डऊकिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए इस बार भी एनएसयूआई को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। भूगोल विषय की स्वीकृति, रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की नियुक्ति, ऑन लाइन आवेदन में सहयोग सहित कई मांगों को छात्रसंघ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरा करवाया। इस दौरान महासचिव मदन मेघवाल, मनीष गोदारा, धर्माराम सारण, छगन मेघवाल, ओमप्रकाश, पृथ्वीराज सियोल, भगवानाराम, रामलाल भादू, केनाराम पाबड़ा, ठाकराराम मेघवाल, सुरेंद्र अणखिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार किया।

आज आएंगे एनएसयूआई के पर्यवेक्षक: चुनाव को लेकर संगठन की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे स्थानीय कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक युवराज श्रीमाली व सुमित सुखबाल के समक्ष कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

थार छात्रसंघ ने छात्रावासों में मांगे वोट: क्षेत्रीय संगठन थार छात्रसंघ के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह इंद्रोई, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह आंटा व मंत्री विनयप्रतापसिंह आगोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कॉलेज कैंपस के साथ ही विश्नोई व भील समाज के छात्रावास में प्रचार किया। जिलाध्यक्ष हिंदुसिंह तामलोर ने छात्र समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव में संगठन को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता छुगसिंह दूधवा, मोहनसिंह गोरडिय़ा, अशोक सारला, कॉलेज इकाई अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह ढीमा, दिनेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।

अन्य संगठनों का प्रचार जारी: जिला प्रमुख जबरसिंह राठौड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है। प्रचार में संयोजक तरुण मुखी, अध्यक्ष श्रवणसिंह लखा, देवीसिंह जयसिंधर, जितेंद्रसिंह आकोड़ा, मोतीसिंह महेचा, भूपेंद्रसिंह शेखावत, अब्दुल रहमान सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इसी तरह, मालाणी छात्रसंघ के अध्यक्ष बहादुरसिंह देवड़ा की उपस्थिति में शाह कंवर रूपसिंह ट्रस्ट में बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद कॉलेज परिसर सहित कई छात्रावासों में प्रचार किया गया। इसमें धर्मसिंह महाबार, आनंदसिंह लांबड़ा, धर्मसिंह सोढ़ा, दुर्गादास राठौड़, दिनेश विश्नोई, कल्याणसिंह लूणु, टीकमाराम भील, कल्पेश जैन, जुंझारसिंह सुरा सहित कई जने शामिल थे। इधर, कॉलेज परिसर में नवयुवा छात्रसंघ का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा को मनोनीत किया गया। वहीं ओमप्रकाश भांभू उपाध्यक्ष, हनीफ सचिव, गोसाई रावतसर महासचिव, जगदीश सारण संयुक्त सचिव व संरक्षक के तौर पर नरप थोरी बनाया गया। बैठक में चुनावी भागीदारी पर चर्चा की गई। वहीं जय भवानी हॉस्टल में आयोजित बैठक में रतनसिंह मगरा ने छात्रों से संगठित होने का आह्वान किया। एक अन्य संगठन मारवाड़ छात्रसंघ की बैठक मंगलवार को महावीर पार्क में प्रदेशाध्यक्ष नगसिंह देवका की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

प्रदेश कार्यकारिणी घोषित: आजाद छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेशसिंह ईंदा ने सोमवार को कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें शिवराजसिंह धांधू महामंत्री, हठेसिंह जालोर, योगेशसिंह यादव उदयपुर, कन्हैयालाल जीनगर जोधपुर व पृथ्वीराजसिंह जयपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिग्विजयसिंह भरतपुर, हितेश जाटव अजमेर, अर्जुनसिंह सोढ़ा बीकानेर व प्रेमशंकर मीणा कोटा को मंत्री, प्रकाश मेघवाल पाली संगठन मंत्री, घेवरचंद दर्जी प्रवक्ता, भवनेश मौर्य झालावाड़ कार्यालय मंत्री व रमेश सैन जैसलमेर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।

ज्ञापन सौंपा: कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर नीलम मेघवाल के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर चौबीस घंटे में समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समाधान नहीं होने पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान पुखराज मेघवाल, मेवाराम गर्ग, चैनाराम पोटलिया, धनाराम कटारिया, भंवरलाल सेजु, भोजाराम बृजवाल, शंकराराम, खीमाराम मोगस, लूणाराम सहित कई छात्र साथ थे।

यूरोपियन यूनियन की टीम ने जल संरक्षण कार्य देखा


यूरोपियन यूनियन की टीम ने जल संरक्षण कार्य देखा



भाद्राजून



जल भागीरथी फाउंडेशन की ओर से मारवाड़ क्षेत्र में जल संरक्षण पर किए जा रहे कार्यों का यूरोपियन यूनियन के राजदूत जो क्रेनहाओ ने सोमवार को जायजा लिया। जल भागीरथी फाउंडेशन के अध्यक्ष पूर्व नरेश गजसिंह व हेमलता राजे की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में राजदूत ने जालोर जिले के दो गावों का दौरा किया।

फाउंडेशन की परियोजना निदेशक कनुप्रिया हरीश ने बताया कि यूनियन की टीम ने सर्वप्रथम जालोर जिले की नोरवा गांव का दौरा किया। गांव में अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद गांव में सामुदायिक प्रयासों से जल संरक्षण कार्यों के तहत निर्मित नहर को देखा। इसके बाद गांव में ही जापान की निप्पॉन ग्लू कंपनी द्वारा स्थापित किए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन राजदूत एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष ने किया। इस प्लांट के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यूरोपियन यूनियन से आए जापान के जो क्रेनहाओ ने ग्रामीणों के सामने ही गांव के तालाब के पानी व अन्य पानी को फिल्टर करके बताया।

इस अतिथियों ने ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें बेहतर कार्यों के लिए बधाई दी। दौरे के दूसरे पड़ाव पर अतिथियों का दल पास के ही दुदिया गांव पहुंचा। गांव में पारंपरिक स्वागत के बाद जल भागीरथी फाउंडेशन के सहयोग से किए गए तालाब क्षमतावद्र्धन कार्य को देख राजदूत काफी अभिभूत हुए। उन्होंने सामुदायिक प्रयासों द्वारा जल संरक्षण पर इसे एक आदर्श उदाहरण बताया। इसके बाद सभी ने गांव में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन शौचालयों के कार्यों को देखा। इस अवसर पर विशेष रूप से नन्हीं बालिका पट्टू देवी की पहल एवं प्रयासों से निर्मित शौचालय की सभी ने सराहना की। अंत में जल सभा की बैठक में ग्रामीणों ने यूरोपियन यूनियन का आभार व्यक्त किया।

यह है उद्देश्य

जल भागीरथी फाउंडेशन यूरोपियन यूनियन के सहयोग से पॉवरटी रिडक्शन ऑफ डेजर्ट कम्यूनिटीज इन दी ड्राई लैंड्स ऑफ वेस्टर्न राजस्थान थ्रू इंटीग्रेटेड कम्यूनिटी बेस्ड वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट नामक परियोजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर जिले के 80 गांवों में जल संरक्षण पर कार्य कर रही है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य समुदाय आधारित जल संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देना है ताकि पानी की समस्या से उत्पन्न होने वाली गरीबी की समस्या को दूर किया जा सके और दीर्घ अवधि विकास तथा एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन मॉडल को विकसित किया जा सके।

ग्रामीण संस्कृति से हुए अभिभूत

यूरोपियन यूनियन से आए अतिथि गांव की संस्कृति एवं वातावरण से काफी प्रभावित नजर आए। इस दौरान जापान के अतिथि ने बालिकाओं से इडाणी के बारे में पूछताछ की। साथ ही इसके उपयोग के बारे में बालिकाओं से पूछता। जिस पर हेमलता राजे ने इसके उपयोग के बारे में उन्हें जानकारी दी।

उद्घाटनत्नजिले के दो गांवों में यूरोपियन यूनियन के राजदूत ने किया अवलोकन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लान का हुआ उद्घाटन

नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत


नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत

कुत्ते के काटने से बालक ने दम तोड़ा


मोदरान कस्बे में सोमवार को दो बच्चों की नाडी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चेलाराम (13) पुत्र थानाराम देवासी, हड़मताराम (6) पुत्र पांचाराम देवासी एवं दो अन्य बच्चे गांव की नींबला नाडी में नहाने गए थे। इस दौरान चेलाराम व पांचाराम नहाते समय गहरे पानी में चले गए। जहां दोनों डूब गए। दोनों के साथ नहाने के लिए गए अन्य बच्चों ने की घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार चेलाराम व हड़मताराम गहरे दोस्त थे और कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ते थे। मृतकों में चेलाराम अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। शाम को गमगीन माहौल में दोनों बच्चों को दाह संस्कार कर दिया गया।

झाबत्न कस्बे में पागल कुत्ते के काटने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के इकबाल (4) पुत्र हम्मीर खां कुम्हार को एक पागल कुत्ते ने गत 19 जुलाई को काटा था। इसके बाद परिजनों ने कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में इकबाल का उपचार करवाया। जिस पर डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने उसे एंटी रैबीज वेक्सिन का टीका लगाया गया।

घाव गहरा होने के कारण डॉ. वर्मा ने इकबाल को एंटी रैबीज सिरम के लिए सांचौर रैफर किया था, लेकिन परिजन उसे सांचौर नहीं लेकर गए, जिससे उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। डॉ. रविंद्रकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत रैबीज या घाव अधिक गहरा होने के कारण भी हो सकती है। अगर बच्चे की मौत रैबीज से हुई है तो यह लक्षण परिवार वालों में भी पाए जाने की संभावना बन रहती है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों की भी जांच की जाएगी।