मंगलवार, 7 अगस्त 2012

रांची: जींस पहनने पर महिलाओं पर तेजाब फेंकने की धमकी

Posters warn women of acid attack for wearing jeans 

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर महिलाओं एवं युवतियों को जींस न पहनने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उन्हे दुपट्टा लेकर बाहर निकलने को कहा गया है।

उन्हे धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने जींस पहनी या दुपट्टे के बगैर बाहर निकलीं तो उन पर तेजाब से हमला किया जाएगा। पुलिस ने इसे अराजक तत्वों की करतूत बताया है।

पोस्टर हाथ से लिखे हुए है और इन्हे झारखण्ड मुक्ति संघ ने चिपकाया है। ये पोस्टर सेंट जेवियर्स कॉलेज और अलबर्ट एक्का चौक के आसपास चिपकाए गए हैं।

इनमें कहा गया है कि 20 अगस्त से लड़कियों के लिए जींस पहनने पर प्रतिबंध होगा। यदि कोई लड़की जींस पहने या दुपट्टे के बगैर पाई जाती है तो उन पर एसिड से हमला होगा। पोस्टर में औद्योगीकरण के कारण लोगों के विस्थापन को लेकर भी चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण करने वाली कंपनियों के खिलाफ हमले किए जाएंगे।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस गिरोह के बारे में हमने पहली बार सुना है। यह अराजक तत्वों का काम हो सकता है। हम इसमें शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें