कॉलेज कैंपस
छात्र संगठनों ने शुरू किया प्रचार-प्रसार छात्रसंघ चुनाव
तेज हुई छात्र राजनीति, संभावित उम्मीदवार अब अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं
बाड़मेरछात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिए हैं। वहीं उम्मीदवार बनाए जाने के लिए छात्रों ने संगठनों में जुगत भिड़ाना शुरू कर दिया है। संगठन भी शुरुआती प्रचार में संभावित उम्मीदवारों की जीत की गुंजाइश का पता लगा रहे हैं। संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। हालांकि अब तक संगठनों ने उम्मीदवारों के पत्ते नहीं खोले हैं। पीजी कॉलेज तथा गल्र्स कॉलेज में चुनावों को लेकर छात्र-छात्राओं की बैठकें शुरू हो गई हैं।
सभी कॉलेजों में चुनाव लड़ेगी एबीवीपी: संगठन के जिला सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने बताया कि इस बार भी एबीवीपी जिले के चारों सरकारी कॉलेजों में पूरे पैनल के साथ चुनाव लड़ेगी। स्थानीय कार्यालय में बैठक जिला प्रमुख कन्हैयालाल खत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा के साथ ही सोमवार को पूरे हुए सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में विभाग सह प्रमुख विजेंद्र गोदारा, नगर अध्यक्ष संजय रामावत, जिला संयोजक नरपतराज मूंढ़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूरसिंह राठौड़, दिनेशपालसिंह, मोहन सारण, विरेंद्र महेचा, अशोकसिंह राजपुरोहित, नरेश जैन, कुलदीप बारुपाल, हीरालाल खोरवाल, विजयसिंह, दिनेश गौड़, जसकरण चारण, वेणसिंह कोटड़ा, तेजाराम सऊ, स्वरूप सोलंकी, भूरचंद जांगिड़, अंगदसिंह सोढ़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एनएसयूआई के पक्ष में समर्थन मांगा: मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष प्रमोद डऊकिया ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए इस बार भी एनएसयूआई को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। भूगोल विषय की स्वीकृति, रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की नियुक्ति, ऑन लाइन आवेदन में सहयोग सहित कई मांगों को छात्रसंघ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरा करवाया। इस दौरान महासचिव मदन मेघवाल, मनीष गोदारा, धर्माराम सारण, छगन मेघवाल, ओमप्रकाश, पृथ्वीराज सियोल, भगवानाराम, रामलाल भादू, केनाराम पाबड़ा, ठाकराराम मेघवाल, सुरेंद्र अणखिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार किया।
आज आएंगे एनएसयूआई के पर्यवेक्षक: चुनाव को लेकर संगठन की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे स्थानीय कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक युवराज श्रीमाली व सुमित सुखबाल के समक्ष कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
थार छात्रसंघ ने छात्रावासों में मांगे वोट: क्षेत्रीय संगठन थार छात्रसंघ के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह इंद्रोई, उपाध्यक्ष विक्रमसिंह आंटा व मंत्री विनयप्रतापसिंह आगोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कॉलेज कैंपस के साथ ही विश्नोई व भील समाज के छात्रावास में प्रचार किया। जिलाध्यक्ष हिंदुसिंह तामलोर ने छात्र समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव में संगठन को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता छुगसिंह दूधवा, मोहनसिंह गोरडिय़ा, अशोक सारला, कॉलेज इकाई अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह ढीमा, दिनेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता साथ थे।
अन्य संगठनों का प्रचार जारी: जिला प्रमुख जबरसिंह राठौड़ ने बताया कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य संगठनों से भी संपर्क किया जा रहा है। प्रचार में संयोजक तरुण मुखी, अध्यक्ष श्रवणसिंह लखा, देवीसिंह जयसिंधर, जितेंद्रसिंह आकोड़ा, मोतीसिंह महेचा, भूपेंद्रसिंह शेखावत, अब्दुल रहमान सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इसी तरह, मालाणी छात्रसंघ के अध्यक्ष बहादुरसिंह देवड़ा की उपस्थिति में शाह कंवर रूपसिंह ट्रस्ट में बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद कॉलेज परिसर सहित कई छात्रावासों में प्रचार किया गया। इसमें धर्मसिंह महाबार, आनंदसिंह लांबड़ा, धर्मसिंह सोढ़ा, दुर्गादास राठौड़, दिनेश विश्नोई, कल्याणसिंह लूणु, टीकमाराम भील, कल्पेश जैन, जुंझारसिंह सुरा सहित कई जने शामिल थे। इधर, कॉलेज परिसर में नवयुवा छात्रसंघ का गठन हुआ। इसमें अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा को मनोनीत किया गया। वहीं ओमप्रकाश भांभू उपाध्यक्ष, हनीफ सचिव, गोसाई रावतसर महासचिव, जगदीश सारण संयुक्त सचिव व संरक्षक के तौर पर नरप थोरी बनाया गया। बैठक में चुनावी भागीदारी पर चर्चा की गई। वहीं जय भवानी हॉस्टल में आयोजित बैठक में रतनसिंह मगरा ने छात्रों से संगठित होने का आह्वान किया। एक अन्य संगठन मारवाड़ छात्रसंघ की बैठक मंगलवार को महावीर पार्क में प्रदेशाध्यक्ष नगसिंह देवका की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
प्रदेश कार्यकारिणी घोषित: आजाद छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमेशसिंह ईंदा ने सोमवार को कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें शिवराजसिंह धांधू महामंत्री, हठेसिंह जालोर, योगेशसिंह यादव उदयपुर, कन्हैयालाल जीनगर जोधपुर व पृथ्वीराजसिंह जयपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिग्विजयसिंह भरतपुर, हितेश जाटव अजमेर, अर्जुनसिंह सोढ़ा बीकानेर व प्रेमशंकर मीणा कोटा को मंत्री, प्रकाश मेघवाल पाली संगठन मंत्री, घेवरचंद दर्जी प्रवक्ता, भवनेश मौर्य झालावाड़ कार्यालय मंत्री व रमेश सैन जैसलमेर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।
ज्ञापन सौंपा: कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर नीलम मेघवाल के नेतृत्व में छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर चौबीस घंटे में समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समाधान नहीं होने पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान पुखराज मेघवाल, मेवाराम गर्ग, चैनाराम पोटलिया, धनाराम कटारिया, भंवरलाल सेजु, भोजाराम बृजवाल, शंकराराम, खीमाराम मोगस, लूणाराम सहित कई छात्र साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें