पुलिसकर्मियों और अधिकारियो को गेर बेंकिंग प्रणाली की जानकारी दी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैंक अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग कम्पनियों के विनियम एवं अनियमित निकायों की गतिविधियों के संबंध में सेमिनार का आयोजन
जैसलमेर आम जनता को गेर बैंकिंग प्रणाली और अवेध बेंको की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया . पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की lजिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को गेर बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी गयी ताकि आम जनता को फर्जी बेंको में निवेश के प्रति सावधान किया जा सके .मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हॉल में भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों के विनिमय एवं अनियमित निकायों की जमाऐं स्वीकृत करने की गतिविधियों पर रोक हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय सेमीनार आयोजन किया गया। उक्त सेमीनार में ममता राहुल पुलिस अधीक्षक के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस, चैनाराम प्रभारी फोर्स ब्रांच एवं जिले के समस्त थानो के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बैक के अधिकारी बी.के. दास महाप्रबंधक, निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुरए आरे.के, वासु, मैनेजर, निर्गम विभाग भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर , एस. श्रीवास्तव, बी.एस. खत्री, महाप्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर व हेमन्त कोठारी प्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर शरिक रहे। उक्त सेमीनार में बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को गैर बैंकिग वित्तिय कम्पनियों द्वारा निवेषको को धोखा देकर पैसे एठ कर भागने के बारे में जानकारी प्रदान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के प्रावधानो के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बैंक के अधिकारियों द्वारा पॉवर पोईंट प्रजेन्टेशन से जाली नोटो एवं सिक्को के संबंध में जानकारी देकर कानूनी प्रावधानो की जानकारी दी तथा असली एवं नकली नोटो की आसान पहचान की जानकारी प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैंक अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग कम्पनियों के विनियम एवं अनियमित निकायों की गतिविधियों के संबंध में सेमिनार का आयोजन
जैसलमेर आम जनता को गेर बैंकिंग प्रणाली और अवेध बेंको की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया . पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की lजिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को गेर बैंकिंग प्रणाली की जानकारी दी गयी ताकि आम जनता को फर्जी बेंको में निवेश के प्रति सावधान किया जा सके .मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिटिंग हॉल में भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर अधिकारियों द्वारा गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियों के विनिमय एवं अनियमित निकायों की जमाऐं स्वीकृत करने की गतिविधियों पर रोक हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय सेमीनार आयोजन किया गया। उक्त सेमीनार में ममता राहुल पुलिस अधीक्षक के अलावा गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस, चैनाराम प्रभारी फोर्स ब्रांच एवं जिले के समस्त थानो के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बैक के अधिकारी बी.के. दास महाप्रबंधक, निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुरए आरे.के, वासु, मैनेजर, निर्गम विभाग भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर , एस. श्रीवास्तव, बी.एस. खत्री, महाप्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर व हेमन्त कोठारी प्रबंधक निर्गम विभाग, भारतीय रिर्जव बैंक जयपुर शरिक रहे। उक्त सेमीनार में बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को गैर बैंकिग वित्तिय कम्पनियों द्वारा निवेषको को धोखा देकर पैसे एठ कर भागने के बारे में जानकारी प्रदान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के प्रावधानो के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बैंक के अधिकारियों द्वारा पॉवर पोईंट प्रजेन्टेशन से जाली नोटो एवं सिक्को के संबंध में जानकारी देकर कानूनी प्रावधानो की जानकारी दी तथा असली एवं नकली नोटो की आसान पहचान की जानकारी प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें