गुरुवार, 2 अगस्त 2012

शराबी युवक को भाई ने ही पीटकर ट्रैक पर डाला

शराबी युवक को भाई ने ही पीटकर ट्रैक पर डाला

बालोतरात्न बुधवार दोपहर को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर एक भाई ने अपने शराबी भाई की पिटाई कर उसे घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। इस घटनाक्रम से स्टेशन पर लोगों की भीड़ लग गई। दोपहर में एक युवक दूसरे को पीटता हुआ लेकर पहुंचा, जिसे देखकर लोग एकत्रित हो गए। बाद में पता चला कि शराब के नशे में भाईयों में झगड़ा हो गया और एक युवक ने अपने भाई की पिटाई कर उसे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने शराबी युवक को अस्पताल पहुंचाया।

जैसलमेर।पानी चोरी का मामला दर्ज

पानी चोरी का मामला दर्ज
जैसलमेर। जैसलमेर शहर के निवासियों ने पीने के पानी की सुनिश्चितता करने के लिए खंडीय अधिकारी मय सभी रेगुलेशन स्टॉफ की ओर से देवा माइनर में जाला सफाईका कार्य नहर को संपूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया। नहर में उसकी क्षमता के अनुरूप पानी प्रवाहित किया जाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिग्गियों में पानी भर दिया गया। इसी दौरान कई काश्तकाकारों ने रात्रि में अवैध पानी की चोरी का भी प्रयास किया।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि खंडीय सिंचाई अधिकारी की ओर से देवा माइनर से अवैध रूप से पानी चोरी करने के प्रकरणों में सात व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। विभाग की ओर से पुलिस विभाग में दर्ज कराईगई रिपोर्ट की अनुपालना में पांच मुल्जिमों को पुलिस विभाग की ओर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। देवा माइनर से अवैध रूप से पानी की चोरी को रोकने में पुलिस का योगदान रहा। पुलिस विभाग की ओर से त्वरित कार्यवाही किए जाने से अवैध रूप से काश्त करने वालों में भारी हड़कंप मच गया।

छात्रा के साथ बलात्कार करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, स्कूल बंद करवाई   

छात्रा  के  साथ  बलात्कार करने वालो  को गिरफ्तार करने की मांग 
बाड़मेर बायतु क्षेत्र के केसुम्बला भाटियान गांव में मंगलवार शाम को एक स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। हालांकि छात्रा के परिजनों ने इस आशय का मामला मंगलवार रात्रि को ही दर्ज करवा दिया था।

घटनानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा विद्यालय से घर पहुंचने के बाद टांके पर पानी भरने गई तो रास्ते में खड़े सवाईसिंह पुत्र लाभूसिंह व देवाराम पुत्र सांगाराम ने छात्रा को रोककर लज्जा भंग की तथा दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के पिता ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को विद्यालय के बाहर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन कर बायतु फलसुंड स्टेट हाइवे जाम कर टायर जलाए।

घटना के विरोध में विद्यार्थी भी पढाई का बहिष्कार कर सड़कों पर ग्रामीणों के साथ उतर गए। ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऎसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन करीब एक बजे तक चलता रहा। गिड़ा थानाधिकारी धनाराम विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया मगर फिर भी ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। गिड़ा पुलिस ने एक आरोपी देवाराम पुत्र सांगाराम को गिरफ्तार किया तब जाकर ग्रामीण माने तथा जाम हटाया।

एक गिरफ्तार : केसुम्बला गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना हुई है जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए। एक आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रामीणों से समझाइश कर ली है।
-धनाराम विश्नोई, थानाधिकारी गिड़ा

घटना निंदनीय : स्कूल की सातवीं कक्षा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना उसके घर के पास हुई है जो निंदनीय है। ग्रामीणों व स्कूली छात्रों के विरोध के फलस्वरूप बुधवार को विद्यालय बंद रहा।
-टीकमाराम चौधरी, प्रधानाध्यापक, रामावि केसुम्बला भाटियान

बुधवार, 1 अगस्त 2012

पाकिस्तान में नौ ईसाई नर्सो को दिया गया जहर!

Christian nurses' 'poisoning': Community leaders demand probe 

इस्लामाबाद। हाल ही में पाकिस्तान में एक हिंदू लड़के को रियलिटी शो के दौरान इस्लाम कबूल करते दिखाया गया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। अब अल्पसंख्यक नौ ईसाई नर्सो को सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर जहर देने के मामले ने तूल पकड़ा है।

बताया गया है कि कराची स्थित सिविल अस्पताल की नौ ईसाई प्रशिक्षु नर्से अपने हॉस्टल की जहरीली चाय पीने के बाद रविवार रात को बीमार हो गई थीं। आरोप लगाया गया है कि उनके धर्म के कारण उन्हें जान बूझकर जहर दिया गया है। पीड़ित एक नर्स ने बताया कि रात को 10 बजे के बाद उसके एक साथी ने चाय बनाई और उसे पीने के बाद वे बीमार पड़ गईं। नर्सो को सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया और उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। अगले दिन सुबह फिर समस्या होने पर उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभ में ऐसी चर्चा थी कि यह घटना उस समय हुई जब ईसाई नर्से चाय पी रही थीं और उनकी मुस्लिम साथियों ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रखा था।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के नेताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ईसाई नेता माइकल जावेद ने कहा, समाज असहिष्णु होता जा रहा है। वह अल्पसंख्यकों को शांति से नहीं रहने देना चाहता है। पूर्व विधायक जावेद ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार पर आंखें मूंदे बैठी है। हमारी लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है और चर्चो पर हमला किया जा रहा है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग से जुड़े अब्दुल हई ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है।

11 साल बाद श्रवण नक्षत्र में मनाया जाएगा रक्षा बंधन

रक्षा बंधन पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इस बार ग्यारह साल बाद ऐसे नक्षत्रों का योग बन रहा है, जिसमें पूरे दिन राखी बांधी जाएगी। पिछले वर्षों में भद्रा रहने से बहनों को राखी के लिए काफी कम समय मिला था, लेकिन इस बार राखी का पर्व भद्रा रहित होने से बहनों के लिए सौगातों भरा हैं।
रक्षाबंधन पर चार साल बाद भद्रा रहित और ग्यारह साल बाद पूरे दिन श्रवण नक्षत्र का योग बन रहा है। इससे पहले 2006 व 2007 में भद्रा रहित रक्षाबंधन मनाया गया था।

 

ज्योतिषाचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक सूर्योदय कालीन श्रवण नक्षत्र का योग ग्यारह साल बाद बना है, जो पूरे दिन रहेगा। इससे पहले ये योग 2001 में बना था। बुधवार को रात्रि 10.19 बजे से ही श्रवण नक्षत्र शुरू हो चुका है जो गुरुवार रात 9.17 बजे तक रहेगा। इस तरह 22 घंटे 58 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा, जो रक्षाबंधन पर पूरे दिन रहेगा। बहनों को किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है।

ये रहेगा श्रेष्ठ मुहूर्त : राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री ने बताया कि पूर्णिमा तिथि बुधवार सुबह 10 बजकर 59 मिनट से 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। शास्त्रानुसार पूर्णिमा तिथि सूर्योदय कालीन होने से पूरे दिन रक्षाबंधन कार्यक्रम रखे जा सकते हैं। रक्षाबंधन में भद्रा टाली जाती है, जो इस बार पूरे दिन नहीं रहेगी। फिर भी राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 5.56 से 7.35 बजे तक रहेगा। दोपहर 12 से 3.52 बजे तक चर, लाभ व अमृत के चौघडि़ए में राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा। वहीं शाम को 5.31 से 7.10 बजे तक शुभ के चौघडि़ए में श्रेष्ठ समय रहेगा।

ये है श्रवण नक्षत्र : ज्योतिषी दिनेश मिश्रा के अनुसार श्रवण नक्षत्र सावन की पूर्णिमा पर पूर्ण चंद्रमा से संयोग करता है। शास्त्रों के मुताबिक श्रवण नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से एक है। इसे शुभ माना गया है। यह नक्षत्र सभी कार्यों की बाधाओं को दूर कर शुभ फल प्रदान करता है। इस नक्षत्र में किए गए कार्य सुख-समृद्धि दायक होते हैं।

टीचर ने छात्रों संग मिलकर किया गैंग रेप

टीचर ने छात्रों संग मिलकर किया गैंग रेप
मुंबई। महाराष्ट्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना ने गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते पर कालिख पोत दी है। यहां कोल्हापुर जिले के जयसिंहपुरा तालुका के लक्ष्मीनारायण मालु हाई स्कूल के एक टीचर पर स्कूल की 8वीं क्लास की एक लड़की से गैंग रेप का आरोप लगा है। इस अपराध में उसके साथ स्कूल के 4 पूर्व छात्र भी शामिल थे।

स्कूल टीचर की इस हरकत से पर्दा तब उठा जब शनिवार को पीडित 13 साल की छात्रा ने अपने साथ ज्यादती का जिक्र माता-पिता से किया। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी टीचर देवीदास राउत को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग रेप के आरोपी अन्य चार पूर्व छात्रों में से भी एक लड़का पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

कई बार किया गैंग रेप

पीडित लडंकी ने यह भी खुलासा किया है कि देवीदास और उसके अन्य छात्रों ने मिलकर उसके साथ कई मौकों पर गैंग रेप किया। इस घटना के बाद कई एनजीओ और राजनीतिक पार्टीयों ने प्रींसिपल के साथ स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एमएमएस बनाकर बदमान करने की धमकी

डीएसपी दिलीप कदम के अनुसार पीडित लड़की स्कूल में 8वीं क्लास की स्टूडेंट है और आरोपी टीचर वहां बतौर पीटीआई कार्ररत है। टीचर ने पीडित लड़की के साथ जुडो-कराते की क्लास के बहाने झांसे में देकर बलात्कार किया। उसके साथ कुछ एक्स स्टूडेंट भी शामिल थे। गैंग रेप के दौरान उन्होंने मोबाइल से वीडियो भी बनाया और मुंह बंद रखने के लिए एमएमएस सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।

पुणे में चार धमाके,एक शख्स जख्मी

पुणे में चार धमाके,एक शख्स जख्मी
पुणे। पुणे में बुधवार शाम करीब साढे सात बजे से आठ बजे के बीच एक के बाद एक हुए चार धमाकों से दहशत फैल गई। चारों धमाके अलग-अलग जगहों पर हुए। सूचना मिलते ही एटीएस अफसर पहुंच गए।

पहला धमाका शहर के बीचोबीच छत्रपति शिवाजी रोड पर गंधर्व थिएटर के पास, दूसरा जीएम रोड पर मैकडोनल्ड रेस्टोरेंट के पास कचरे के डिब्बे में, तथा तीसरा देना बैंक के पास तथा चौथा धमाका गरवारे चौक में कचरे के डिब्बे में हुआ। गंधर्व थिएटर क्षेत्र में हुए धमाके में एक साइकिल सवार के घायल होने की खबर है।

गंधर्व थिएटर शहर की प्रसिद्ध जगह है, समीप ही अन्ना समर्थकों का आंदोलन भी चल रहा है। काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के बावजूद किसी को पता नहीं चला कि धमाके कब और कैसे हुए। तीनों धमाके कम तीव्रता वाले बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है।

: मनमोहन के घर प्रदर्शन, केजरीवाल बोले-'भ्रष्ट' मंत्रियों को जेल भेजो तब तोड़ेंगे अनशन



नई दिल्‍ली। अन्ना समर्थकों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं आठ दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्‍ना के सदस्‍यों को दिल्‍ली पुलिस ने चेताया है कि वे भड़काऊ भाषण नहीं दें। पुलिस ने एक चिट्ठी लिख कर उन्‍हें यह भी बताया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाने की जरूरत है। यह उस हलफनामे के आधार पर लिखा गया है जिसके मुताबिक जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत जिन शर्तों पर दी गई है, उनमें एक यह है कि अनशनकारी को जरूरत पड़ने पर अस्‍पताल जाना पड़ेगा। बाद में दिल्‍ली पुलिस के पांच अफसरों ने जंतर-मंतर जा कर हालात का मुआयना भी किया।
LIVE: मनमोहन के घर प्रदर्शन, केजरीवाल बोले-'भ्रष्ट' मंत्रियों को जेल भेजो तब तोड़ेंगे अनशन 

वहीं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय शाम 6 बजकर 25 मिनट पर मंच पर आए। टीम अन्ना के डॉक्टर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और पल्स रेट सामान्य है जबकि यूरीन में कीटोन का स्तर बढ़ा है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि ऐसा कोई लक्षण नहीं जिसके कारण इन तीनों अनशनकारियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत हो।


अरविंद ने कहा कि जब तक भ्रष्ट मंत्री जेल नहीं भेजे जाएंगे तब तक वो अनशन नहीं तोड़ेंगे।

OLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिज


OLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिजOLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिजOLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिज



लंदन. लंदन ओलिंपिक में फिक्सिंग का शक गहराता जा रहा है। महिला बै़डमिंटन वर्ग में जापान की खिलाड़ी ताइपे की टीम से जानबूझकर मैच हार गईं ताकि अगले दौर में उनका मुकाबला चीन जैसी मजबूत टीम के बजाय किसी कमजोर टीम से हो सके।


भारतीय बैडमिंटन संघ ने ओलिंपिक संघ से इसकी शिकायत की जिसे खारिज कर दिया गया। इस बीच, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ महिला खिलाड़ियों को ओलंपिक से बाहर कर दिया है। इन पर शक था कि इन्‍होंने मैच जीतने के लिए जान-बूझ कर पूरा जोर नहीं लगाया।


ये खिलाड़ी बैडमिंटन के डबल्‍स इवेंट में हिस्‍सा लेती थीं। इनमें दो दक्षिण कोरियाई, एक चीनी और एक इंडोनेशियाई जोड़ी शामिल हैं। चीन की यू यांग और वांग शिलाओली की जोड़ी और दक्षिण कोरिया की जंग क्यूंग-यन और किम हा ना की जोड़ी पर मैच जीतने के लिए पूरी ताकत से नहीं खेलने का आरोप लगा था। दक्षिण कोरिया की दोनों टीमें क्‍वार्टरफाइनल के लिए पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी थी। लेकिन इनके खिलाडियों का प्रदर्शन संदेह के घेरे में था। इन्‍होंने रूटीन शॉट भी मिस किए और पूरे मैच के दौरान कभी भी जीतने की कोई कोशिश करती नहीं दिखीं। शिन्‍हुआ के मुताबिक ओलिंपिक में गए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की है।दूसरी ओर तीरंदाजी में वर्ल्‍ड नंबर वन भारत की दीपिका कुमारी ओलिंपिक के सिंगल्‍स मुकाबले से बाहर हो गई हैं। दीपिका को ब्रिटेन की एमी ओलिवर ने हराया। बैडमिंटन में भारत के पी कश्यप ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराकर सिंगल्‍स क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कश्‍यप ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। एक घंटे तक चले मुकाबले में कश्‍यप ने निलुका करुणारत्‍ने को 2-1 से हराया। पहला सेट 21-14 से जीतने के बाद कश्‍यप दूसरा सेट 15-21 से हार गए। निर्णायक सेट में कश्‍यप ने जोरदार वापसी की और दुनिया के 48वीं रैंकिंग के श्रीलंकाई खिलाड़ी को 21-9 से हराकर मुकाबला जीत लिया। भारतीय निशानेबाजी के खेमे से भी एक पदक की उम्‍मीद बंध गई है। भारत की राही सरनोबत 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। राही की हमवतन अन्‍नू राज सिंह का मुकाबला अभी होना बाकी है।ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड से हारने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मकाबले में भी पिछड़ रहा है। 8 मिनट का खेल बाकी रहने तक भारत 3-1 से पिछड़ रहा था। ओलिंपिक में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना है। यदि भारत एक भी लीग मैच हारता है तो वो मेडल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

लड़की भागने सहित कई मामले दर्ज

लड़की भगाने  सहित कई मामले दर्ज

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्नथाना क्षेत्रो में घटित आधा दर्जन मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की किसनाराम पुत्र सोनाराम विश्नोई नि. नया कुंआ ने मुलजिम मोहनलाल पुत्र मोबताराम विश्नोई नि. नया कुंआ वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर उसके साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। हमलाखां पुत्र रहमतुलाखां मुसलमान नि. समो की ़ाणी ने मुलजिम लतीफ पुत्र दायम मुसलमान नि. समो की ़ाणी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हुकमाराम पुत्र सुखराम जाट नि. शहर ने मुलजिम किस्तुराराम पुत्र गंगाराम जाट नि. पोशाल के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की नाबालिंग पुत्री मीरो उम्र 17 साल को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर सांगाराम पुत्र सोनाराम सुथार नि. केशुम्बला चारणान ने मुलजिम सवाईसिंह पुत्र नाथुसिंह राजपूत नि. केशुम्बला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की भतीजी का रास्ता रोककर धका देकर नीचे गिराना, कपड़े फाड़कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ो पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं बिहारीलाल पुत्र किशनलाल दर्जी नि. हड़वेचा ने मुलजिम नरपतदान पुत्र भूरदान चारण नि. हड़वेचा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान में घुसकर मुस्तगीस के भतीज अशोक का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

राजस्थान सुनवाई का अघिकार अधिनियम 2012 लागू


बाडमेर, 1 अगस्त। प्रदो में बुधवार से राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 लागू हो गया है। अधिनियम के तहत आम आदमी की समस्याओं तथा अभाव अभियोगों पर उनके अपने क्षेत्र में ही एक निचत समय सीमा में सुनवाई हो सकेगी।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारन्टी अधिनियम के तहत भामिल 18 विभागों की 153 सेवाओं की पूरकता के रूप में दो में पहल करते हुए राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 को राज्य में एक अगस्त से लागू किया गया है। इसके तहत राज्य एवं केन्द्र की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के कि्रयान्वयन का लाभ प्राप्त करने में आमजन की कठिनाईयों का निस्तारण, समय लगने वाली प्रकि्रया को सुगम करने हेतु निर्धारित सुगम केन्द्रों से मदद तथा जवाबदेही के साथ निस्तारण की समयबद्ध व्यवस्था होगी।

उन्होने बताया कि अधिनियम के तहत जन िकायत/परिवादों पर 15 दिवस में सुनवाई की अनिवार्यता, िकायतकर्ता के निवास स्थान के निकटतम स्थान पर सुनवाई की व्यवस्था, ग्राम पंचायत, तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारियों की नियुक्ति, जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर,संबंधित विभाग के जिला अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त नगर परिशद की लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्ति, जिला कलेक्टर, रीजनल अधिकारी, मेयर, अध्यक्ष नगर परिशद/नगर पालिका की अपीलीय अधिकारी के रूप में नियुक्ति, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर गठित जन अभियोग एवं सतर्कता समितियों की उप समितियों को द्वितीय अपील सुनने का अधिकार तथा प्रथम अपील पर निर्णय हेतु 21 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि आवेदन पत्र एवं अपीलीय ज्ञापनों पर कोई भाुल्क देय नहीं होगा। कोई व्यक्ति जो अधिनियम के अधीन सुनवाई चाहता है, प्ररूप 1 में या सादे कागज पर परिवादी का नाम और पता और परिवाद की विश्टियों विनिर्दिश्ट करते हुए लोक सुनवाई अधिकारी को परिवाद प्रस्तुत करेगा। परिवाद लोक सुनवाई अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी या केन्द्र के प्रभारी के द्वारा प्राप्त किया जायेगा। लोक सुनवाई अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति या केन्द्र उस व्यक्ति को, जो परिवाद फाइल करना चाहता है, प्ररूप 1 उपलब्ध करायेगा और प्ररूप 1 को भरने में या यथास्थिति सादा कागज पर परिवाद करने में उसकी सहायता करेगा। परिवाद की प्राप्ति पर प्रत्येक परिवाद पर लोक सुनवाई अधिकारी या उस व्यक्ति द्वारा जो परिवाद प्राप्त करता है, एक विश्ट रजिस्ट्रीकरण संख्याक दिया जाएगा और ऐसा विश्ट रजिस्ट्रीकरण संख्यांक सभी स्तरों पर अर्थात परिवाद की सुनवाई, प्रथम अपील, द्वितीय अपील और पुनरीक्षण में प्रयुक्त किया जाएगा।

उन्होने बताया कि िकायत/परिवाद पर लिये गये निर्णय की ससूचना 7 दिवस में देने की अनिवार्यता तथा नियम 5 के द्वारा परिवाद संबंधित नहीं होने पर संबंधित लोक सुनवाई अधिकारी को परिवाद अन्तरण करने की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि समय पर सुनवाई नहीं होने या निर्णय से संतुश्ट नहीं होने पर 30 दिवस दिवस में द्वितीय अपील की व्यवस्था तथा धारा 7 में द्वितीय अपील प्राधिकारी को 500 रूपये से 5000 रूपये तक भास्ति अधिरोपित करने की भाक्तियां दी गई है।


भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास 5 को

विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा

बाडमेर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई बजट घोशणा 201213 की पालना में जिला परिशद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में 5050 लाख रूपये की राि से निर्मित होने वाले भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी द्वारा 5 अगस्त को किया जाएगा।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में समारोह के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारियों को उन्हें सौपे गए दायित्वों का समय रहते निर्वहन करने तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि इसी कडी में आदार स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी जन प्रतिनिधियों को आमन्ति्रत किया गया है। संबंधित विकास अधिकारियों को आमन्त्रण पत्र वितरित करने के निर्दो दिए गए है।

जिला कलेक्टर ने समारोह के दौरान संबंधित अधिकारियों को मंच एवं टेन्ट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा आदि व्यवस्थाएं सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने गर्मी के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समारोह के दौरान भाीतल पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिचत करने को कहा। उन्होने समारोह स्थल पर बजट घोशणाओं एवं राज्य सरकार की रीति नीति, जन हित की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के संबंध में प्रदार्नी के आयोजन के निर्दो दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी िव नखतदान बारहठ, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 1 अगस्त। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी 2 अगस्त को जोधपुर से प्रातः 8.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 3 तथा 4 अगस्त को बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। चौधरी 5 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे बाडमेर में भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास करेंगे तथा बाडमेर से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे जैसलमेर पहुंचेगे तथा जैसलमेर में भारत रत्न राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का िलान्यास करेंगे। वे इसी दिन सायं 5.00 बजे जैसलमेर मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम हेतु गठित जिला प्रथम स्तरीय बैठक लेने के बाद रात्रि 11.30 बजे बाडमेर पहुंच रात्री विश्राम करेंगे। इसके पचात वे 6 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

गुब्बाखाईवाल करते एक गिरफतार


गुब्बाखाईवाल करते एक  गिरफतार 

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर शंकरलाल पुत्र बामनाराम मेघवाल नि0 गडरा रोड हाल ब्बि पाडा जैसलमेर को अम्बेडकर पार्क के पास अंक लगाकर पर्चियॉ काटकर पैसे प्राप्त कर एक को लाभ एवं एक को हानि पहूॅचाने की नियम से गुब्बाखाई करते हुए गिरफतार किया गया।

रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का अभियान शुरू

रामदेवरा में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस का अभियान शुरू

जैसलमेर विश्व विख्यात रामदेवरा मेला में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाने एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई द्वारा प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा हुकमिंसह उनि को निर्देश दिये जाकर दिनांक 30.07.2012 से रामदेवरा मेले के दौरान ओवर लोडिंग वाहन, समता से अधिक सवारी भरने वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको, तेजगति से चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत प्रभारी पुलिस चौकी रामदेवरा को निर्देश दिये गये कि रामदेवरा मेले के दौरान रामदेवरा गॉव में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाकर रखे तथा ओवर लोडिंग वाहन, समता से अधिक सवारी भरने वाले वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको, तेजगति से चलाने वाले चालको के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में ली जावे।
इसके साथ’साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने मेले में आने वाले समस्त मेलार्थियों से अपील की है कि वह पुलिस द्वारा रामदेवरा मेला में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे, क्योकि पुलिस द्वारा बनाई जा रही व्यवस्था जनता के हित में है तथा जनता की भलाई के लिए है। इसलिए जनता भी उक्त व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। --

कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद राजपासा में निरूद्ध

कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद राजपासा में निरूद्ध

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई के प्रयासो से जिले में समाज विरोधी गतिविधियॉ व सरकारी सम्पति चोरी करने के आरोपो में लिप्त कमरूदीन उर्फ कमूखॉ पुत्र सफी मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी गोमट जिला जैसलमेर को राजस्थान समाज विरोधी कि्रयाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 01 वर्ष के लिये निरूद्ध किया गया है।
उक्त निरूद्ध की कार्यवाही के बाद जिले में चोरो एवं असमाजिक में भय व्याप्त होगा। जिससे जिले में अपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी।

अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफतार

अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नाई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में लोकल एवं स्पोल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिसके तहत कार्यवाही करते हुए, थानो में कार्यवाही करते हुए 12 लीटर हथकडी शराब बरामद कर मय दो को गिरफतार किया गया।
मंगलवार को पुलिस थाना खुहडी के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर किशोरिंसह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी मय जाब्ता द्वारा अवैध 10 लीटर हथकडी शराब के साथ जगदीशसिंह पुत्र भोजराजसिंह राणा राजपुत नि0 विजयनगर पुथा खुहडी को सरहद विजयनगर से गिरफतार किया गया । दूसरी तरफ पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुचना मिलने पर मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा राजुराम पुत्र पपूराम बावरी उम्र 30 साल नि0 रावलामेडी हाल राईमला के कब्जा से 02 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद कर सरहद राईमला से गिरफतार किया गया।