बुधवार, 1 अगस्त 2012

OLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिज


OLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिजOLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिजOLYMPIC LIVE: फिक्सिंग पर आठ खिलाड़ी बाहर, भारत की अपील खारिज



लंदन. लंदन ओलिंपिक में फिक्सिंग का शक गहराता जा रहा है। महिला बै़डमिंटन वर्ग में जापान की खिलाड़ी ताइपे की टीम से जानबूझकर मैच हार गईं ताकि अगले दौर में उनका मुकाबला चीन जैसी मजबूत टीम के बजाय किसी कमजोर टीम से हो सके।


भारतीय बैडमिंटन संघ ने ओलिंपिक संघ से इसकी शिकायत की जिसे खारिज कर दिया गया। इस बीच, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ महिला खिलाड़ियों को ओलंपिक से बाहर कर दिया है। इन पर शक था कि इन्‍होंने मैच जीतने के लिए जान-बूझ कर पूरा जोर नहीं लगाया।


ये खिलाड़ी बैडमिंटन के डबल्‍स इवेंट में हिस्‍सा लेती थीं। इनमें दो दक्षिण कोरियाई, एक चीनी और एक इंडोनेशियाई जोड़ी शामिल हैं। चीन की यू यांग और वांग शिलाओली की जोड़ी और दक्षिण कोरिया की जंग क्यूंग-यन और किम हा ना की जोड़ी पर मैच जीतने के लिए पूरी ताकत से नहीं खेलने का आरोप लगा था। दक्षिण कोरिया की दोनों टीमें क्‍वार्टरफाइनल के लिए पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी थी। लेकिन इनके खिलाडियों का प्रदर्शन संदेह के घेरे में था। इन्‍होंने रूटीन शॉट भी मिस किए और पूरे मैच के दौरान कभी भी जीतने की कोई कोशिश करती नहीं दिखीं। शिन्‍हुआ के मुताबिक ओलिंपिक में गए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की है।दूसरी ओर तीरंदाजी में वर्ल्‍ड नंबर वन भारत की दीपिका कुमारी ओलिंपिक के सिंगल्‍स मुकाबले से बाहर हो गई हैं। दीपिका को ब्रिटेन की एमी ओलिवर ने हराया। बैडमिंटन में भारत के पी कश्यप ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराकर सिंगल्‍स क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कश्‍यप ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हैं। एक घंटे तक चले मुकाबले में कश्‍यप ने निलुका करुणारत्‍ने को 2-1 से हराया। पहला सेट 21-14 से जीतने के बाद कश्‍यप दूसरा सेट 15-21 से हार गए। निर्णायक सेट में कश्‍यप ने जोरदार वापसी की और दुनिया के 48वीं रैंकिंग के श्रीलंकाई खिलाड़ी को 21-9 से हराकर मुकाबला जीत लिया। भारतीय निशानेबाजी के खेमे से भी एक पदक की उम्‍मीद बंध गई है। भारत की राही सरनोबत 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। राही की हमवतन अन्‍नू राज सिंह का मुकाबला अभी होना बाकी है।ओलिंपिक क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड से हारने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मकाबले में भी पिछड़ रहा है। 8 मिनट का खेल बाकी रहने तक भारत 3-1 से पिछड़ रहा था। ओलिंपिक में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना है। यदि भारत एक भी लीग मैच हारता है तो वो मेडल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें