पानी चोरी का मामला दर्ज
जैसलमेर। जैसलमेर शहर के निवासियों ने पीने के पानी की सुनिश्चितता करने के लिए खंडीय अधिकारी मय सभी रेगुलेशन स्टॉफ की ओर से देवा माइनर में जाला सफाईका कार्य नहर को संपूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया। नहर में उसकी क्षमता के अनुरूप पानी प्रवाहित किया जाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिग्गियों में पानी भर दिया गया। इसी दौरान कई काश्तकाकारों ने रात्रि में अवैध पानी की चोरी का भी प्रयास किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि खंडीय सिंचाई अधिकारी की ओर से देवा माइनर से अवैध रूप से पानी चोरी करने के प्रकरणों में सात व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। विभाग की ओर से पुलिस विभाग में दर्ज कराईगई रिपोर्ट की अनुपालना में पांच मुल्जिमों को पुलिस विभाग की ओर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। देवा माइनर से अवैध रूप से पानी की चोरी को रोकने में पुलिस का योगदान रहा। पुलिस विभाग की ओर से त्वरित कार्यवाही किए जाने से अवैध रूप से काश्त करने वालों में भारी हड़कंप मच गया।
जैसलमेर। जैसलमेर शहर के निवासियों ने पीने के पानी की सुनिश्चितता करने के लिए खंडीय अधिकारी मय सभी रेगुलेशन स्टॉफ की ओर से देवा माइनर में जाला सफाईका कार्य नहर को संपूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया। नहर में उसकी क्षमता के अनुरूप पानी प्रवाहित किया जाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डिग्गियों में पानी भर दिया गया। इसी दौरान कई काश्तकाकारों ने रात्रि में अवैध पानी की चोरी का भी प्रयास किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि खंडीय सिंचाई अधिकारी की ओर से देवा माइनर से अवैध रूप से पानी चोरी करने के प्रकरणों में सात व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। विभाग की ओर से पुलिस विभाग में दर्ज कराईगई रिपोर्ट की अनुपालना में पांच मुल्जिमों को पुलिस विभाग की ओर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। देवा माइनर से अवैध रूप से पानी की चोरी को रोकने में पुलिस का योगदान रहा। पुलिस विभाग की ओर से त्वरित कार्यवाही किए जाने से अवैध रूप से काश्त करने वालों में भारी हड़कंप मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें