गुरुवार, 2 अगस्त 2012

छात्रा के साथ बलात्कार करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, स्कूल बंद करवाई   

छात्रा  के  साथ  बलात्कार करने वालो  को गिरफ्तार करने की मांग 
बाड़मेर बायतु क्षेत्र के केसुम्बला भाटियान गांव में मंगलवार शाम को एक स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। हालांकि छात्रा के परिजनों ने इस आशय का मामला मंगलवार रात्रि को ही दर्ज करवा दिया था।

घटनानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा विद्यालय से घर पहुंचने के बाद टांके पर पानी भरने गई तो रास्ते में खड़े सवाईसिंह पुत्र लाभूसिंह व देवाराम पुत्र सांगाराम ने छात्रा को रोककर लज्जा भंग की तथा दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के पिता ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को विद्यालय के बाहर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन कर बायतु फलसुंड स्टेट हाइवे जाम कर टायर जलाए।

घटना के विरोध में विद्यार्थी भी पढाई का बहिष्कार कर सड़कों पर ग्रामीणों के साथ उतर गए। ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऎसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन करीब एक बजे तक चलता रहा। गिड़ा थानाधिकारी धनाराम विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया मगर फिर भी ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। गिड़ा पुलिस ने एक आरोपी देवाराम पुत्र सांगाराम को गिरफ्तार किया तब जाकर ग्रामीण माने तथा जाम हटाया।

एक गिरफ्तार : केसुम्बला गांव में एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना हुई है जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए। एक आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रामीणों से समझाइश कर ली है।
-धनाराम विश्नोई, थानाधिकारी गिड़ा

घटना निंदनीय : स्कूल की सातवीं कक्षा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना उसके घर के पास हुई है जो निंदनीय है। ग्रामीणों व स्कूली छात्रों के विरोध के फलस्वरूप बुधवार को विद्यालय बंद रहा।
-टीकमाराम चौधरी, प्रधानाध्यापक, रामावि केसुम्बला भाटियान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें