नई दिल्ली। अन्ना समर्थकों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं आठ दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्ना के सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने चेताया है कि वे भड़काऊ भाषण नहीं दें। पुलिस ने एक चिट्ठी लिख कर उन्हें यह भी बताया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय को तत्काल अस्पताल ले जाने की जरूरत है। यह उस हलफनामे के आधार पर लिखा गया है जिसके मुताबिक जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत जिन शर्तों पर दी गई है, उनमें एक यह है कि अनशनकारी को जरूरत पड़ने पर अस्पताल जाना पड़ेगा। बाद में दिल्ली पुलिस के पांच अफसरों ने जंतर-मंतर जा कर हालात का मुआयना भी किया।
वहीं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय शाम 6 बजकर 25 मिनट पर मंच पर आए। टीम अन्ना के डॉक्टर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और पल्स रेट सामान्य है जबकि यूरीन में कीटोन का स्तर बढ़ा है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि ऐसा कोई लक्षण नहीं जिसके कारण इन तीनों अनशनकारियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत हो।
अरविंद ने कहा कि जब तक भ्रष्ट मंत्री जेल नहीं भेजे जाएंगे तब तक वो अनशन नहीं तोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें