पुणे में चार धमाके,एक शख्स जख्मी
पुणे। पुणे में बुधवार शाम करीब साढे सात बजे से आठ बजे के बीच एक के बाद एक हुए चार धमाकों से दहशत फैल गई। चारों धमाके अलग-अलग जगहों पर हुए। सूचना मिलते ही एटीएस अफसर पहुंच गए।
पहला धमाका शहर के बीचोबीच छत्रपति शिवाजी रोड पर गंधर्व थिएटर के पास, दूसरा जीएम रोड पर मैकडोनल्ड रेस्टोरेंट के पास कचरे के डिब्बे में, तथा तीसरा देना बैंक के पास तथा चौथा धमाका गरवारे चौक में कचरे के डिब्बे में हुआ। गंधर्व थिएटर क्षेत्र में हुए धमाके में एक साइकिल सवार के घायल होने की खबर है।
गंधर्व थिएटर शहर की प्रसिद्ध जगह है, समीप ही अन्ना समर्थकों का आंदोलन भी चल रहा है। काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के बावजूद किसी को पता नहीं चला कि धमाके कब और कैसे हुए। तीनों धमाके कम तीव्रता वाले बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है।
पुणे। पुणे में बुधवार शाम करीब साढे सात बजे से आठ बजे के बीच एक के बाद एक हुए चार धमाकों से दहशत फैल गई। चारों धमाके अलग-अलग जगहों पर हुए। सूचना मिलते ही एटीएस अफसर पहुंच गए।
पहला धमाका शहर के बीचोबीच छत्रपति शिवाजी रोड पर गंधर्व थिएटर के पास, दूसरा जीएम रोड पर मैकडोनल्ड रेस्टोरेंट के पास कचरे के डिब्बे में, तथा तीसरा देना बैंक के पास तथा चौथा धमाका गरवारे चौक में कचरे के डिब्बे में हुआ। गंधर्व थिएटर क्षेत्र में हुए धमाके में एक साइकिल सवार के घायल होने की खबर है।
गंधर्व थिएटर शहर की प्रसिद्ध जगह है, समीप ही अन्ना समर्थकों का आंदोलन भी चल रहा है। काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के बावजूद किसी को पता नहीं चला कि धमाके कब और कैसे हुए। तीनों धमाके कम तीव्रता वाले बताए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें