मंगलवार, 24 जुलाई 2012

:टावर पर चढ़े छात्रनेता, चार घंटे तक कुछ यूं हुआ हंगामा

PHOTOS:टावर पर चढ़े छात्रनेता, चार घंटे तक कुछ यूं हुआ हंगामा 

जोधपुर.छात्रहित से जुड़ी 11 मांगों को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के तीन छात्रनेता सोमवार को केंद्रीय कार्यालय में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इन छात्रनेताओं का आरोप था कि छात्रहित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सभी छात्र संगठन एक हैं, लेकिन कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें नीचे उतारने के लिए करीब चार घंटे समझाइश का दौर चला। शाम करीब पांच बजे कुलपति वहां पहुंचे और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, तभी वे नीचे उतरे।

सुबह 11 बजे केंद्रीय कार्यालय खुलते ही छात्रनेता वहां पहुंच गए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, लेकिन कुलपति उनसे मिलने नहीं आए। करीब ढाई घंटे लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी जब कुलपति नहीं पहुंचे तो किसान छात्रसंघ के राजूराम खोजा, एबीवीपी के भूपेंद्र सिंह व एसएफआई के बिशनाराम इनाणिया टावर पर चढ़ गए।

उन्होंने कहा कि जब तक कुलपति नहीं आएंगे, वे नीचे नहीं उतरेंगे। इस दौरान वहां फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस भी पहुंची। आखिर शाम करीब 5 बजे कुलपति मौके पर पहुंचे और मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उसके बाद तीनों छात्रनेता नीचे उतरे। कुलपति कक्ष में चर्चा के बाद काफी मांगें मान ली गईं। किसी से भी नहीं माने

दोपहर करीब डेढ़ बजे राजूराम के टावर पर चढ़ने के बाद भूपेन्द्र सिंह व विष्णु इनाणिया भी टावर पर चढ़ गए। इसके बाद पहले सिंडीकेट सदस्य, कुलसचिव निर्मला मीणा, डीन व डायरेक्टर्स और पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। आखिर करीब 5 बजे कुलपति ने समझाइश की।

इसलिए चढ़े टावर पर

आरोप है कि छात्रनेता अनेक मांगों को लेकर पिछले एक माह से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी एक भी मांग पर विचार नहीं हुआ। राजूराम खोजा ने कहा कि चक्कर काट-काट कर परेशान होने के कारण यह कदम उठाना पड़ा।

यह निकला निष्कर्ष

कुलपति के आने के बाद छात्र नीचे उतरे। उनका मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। इसके बाद वे कुलपति कार्यालय पहुंचे। वहां उनकी काफी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया गया। पुलिस ने पहुंचाया पानी

टावर पर चढ़ने के बाद इन छात्रनेताओं ने पानी मांगा तो कुछ छात्र पानी पहुंचाने के लिए टावर पर चढ़ने लगे। इस पर विजयनारायण पूनिया व महेंद्र नैण की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई। आखिर पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी के साथ पानी की बोतल भेजी।

कुलपति को खरी-खोटी सुनाई

जेएनवीयू के कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रनेताओं ने कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित को खूब खरी-खोटी सुनाई। इन छात्रनेताओं ने कुलपति पर असफल रहने का आरोप लगाया।

ये छात्रनेता थे मौजूद

घटनास्थल पर किशन मेघवाल, पुनीत जांगू, विजय पूनिया, महादेव खदाव, अरविंद पुरोहित, गोरधन सियोल, चंद्रवीर सिंह बड़ला, विवेक गौड़, भाकरराम विश्नोई, कुश गहलोत, राव रिड़मल बाबल, महेंद्र नैण, महेश भादू, सुरेश डऊकिया, सुनील विश्नोई, श्रवणसिंह बारू, इंद्रा कुमारी, अनूप व्यास, भवानीसिंह कीरड़, नरेंद्रसिंह भाटी, दातारसिंह भाटी, भागीरथ जाखड़ व दयाल चौधरी मौजूद थे।

यूं चला घटनाक्रम

: दोपहर 1.35 : छात्र टावर पर चढ़े

: 2.15 : पुलिस ने टावर को घेरा

: 2.33 : कुलसचिव पहुंचीं

: 2.52 : प्रो. चैनाराम व निर्मला मीणा ने फोन पर खोजा से बात की

: 3.16 : टावर के पास बोतल भेजने के लिए धक्का-मुक्की

: 3.33 : पानी पहुंचाया

: शाम 4.08 : फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस पहुंची

: 4.35 : सिंडीकेट व डीन-डायरेक्टर्स कमेटी पहुंची

: 4.53 : कुलपति मौके पर पहुंचे

: 5.14 : छात्रनेता नीचे उतरे

ये हुए निर्णय

: ऑनलाइन व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।

: जिन स्टूडेंट्स की अंक तालिकाओं में गलती है, उन्हें शीघ्र सुधारा जाएगा।

: पुनर्मूल्यांकन फॉर्म जमा करवाने लिए बुधवार तक समय।

: पूरक परीक्षा के फॉर्म जमा करवाने का मौका दिया जाएगा।

: एमए प्रीवियस और फाइनल की प्रवेश सूची ऑनलाइन जारी कर दी गई।

बदल जाएंगे दिल्ली और महाराष्ट्र के सीएम!

नई दिल्ली. कांग्रेस के शासन वाले दो राज्यों में मुख्यमंत्री बदले जाने के आसार बनते दिख रहे हैं। ये राज्य हैं दिल्ली और महाराष्ट्र। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी के कैबिनेट छोड़ने के बाद केंद्र सरकार में फेरबदल को लेकर कयासों का दौर जारी है। गृह मंत्री पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री बनने की संभावनाएं जाहिर की जा रही हैं। ऐसे में यूपीए को अनुभवी नेता की गृह मंत्रालय में जरुरत महसूस होगी। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलकात के बाद मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक दशक से ज़्यादा समय से दिल्ली राज्य की सत्ता पर काबिज दीक्षित अब केंद्रीय मंत्री बन सकती हैं।
 
वहीं, एनसीपी की नाराजगी के बीच महाराष्ट्र में कांग्रेसी विधायक भी बगावत पर उतारू हैं। खबरों के मुताबिक करीब 62 विधायकों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके खिलाफ पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई को चिट्ठी लिखी है। बताया जा बताया जा रहा है कि एनसीपी के 24 विधायकों ने भी पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ पवार को चिट्ठी लिखी है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सोनिया गांधी ने चव्हाण को दिल्ली तलब किया है। वे बुधवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं।
दूसरी ओर यूपीए के अहम घटक दल एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और कांग्रेस के बीच खींचतान खत्म नहीं हो रही हैं। 9 लोकसभा सांसदों वाली एनसीपी यूपीए में बने रहने या नहीं पर द्वंद्व में है। यद द्वंद्व सोमवार को पार्टी की बैठक में भी दिखा। एनसीपी ने यूपीए में बने रहने पर फैसला दो दिनों तक के लिए टाल दिया।
देश में संभावित सूखे के हालात के बावजूद शरद पवार कृषि मंत्रालय के अपने दफ्तर में नहीं जा रहे हैं। पवार 23 जुलाई को विदा होतीं राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री की तरफ से दिए जाने वाले डिनर में भी नहीं गए। यहां तक कि वे अपनी सरकारी कार का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। रिटेल में एफडीआई पर समावजादी पार्टी, लेफ्ट और जेडी (एस) जैसी पार्टियों के विरोध करने के बाद साफ है कि कांग्रेस आसानी से पवार को रूठने नहीं देगी।
कांग्रेस से अपनी नाराजगी पर एनसीपी ने यह साफ किया है कि पवार सरकार में 'नंबर 2' की होड़ को लेकर नहीं नाराज हैं। एनसीपी सार्वजनिक तौर पर यह कह रही है कि महाराष्ट्र सरकार के कांग्रेसी मंत्री और पार्टी के नेता एनसीपी से बेहतर तालमेल नहीं रखते हैं।
लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एनसीपी और कांग्रेस के बीच 'गुप्त' रूप से सहमति बन गई है। पवार महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री और एनसीपी नेता सुनील तटकरे के खिलाफ 26 हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच नहीं चाहते हैं। इसके अलावा पवार पुणे के नजदीक लवासा में आवासीय प्रोजेक्ट को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी न मिलने पर भी नाराज बताए जा रहे हैं।
शिवसेना ने शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उन्हें यूपीए सरकार से इतनी नाराजगी है तो वे समर्थन क्यों वापस नहीं लेते हैं। पार्टी के मुखपत्र सामना में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले 5 दिनों से शरद पवार पावर गेम खेल रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें नज़रअंदाज करके उनका पावर गेम खत्म कर दिया है।'
कई जानकार यह कह रहे हैं कि एनसीपी किसी भी हालत में यूपीए छोड़कर नहीं जाएगी। लेकिन अपनी मांगें मनवाने के लिए दबाव की राजनीति का इस्तेमाल करती रहेगी।

थानेदार की दबंगई, वकील को मारा-पीटा और एक घंटे रखा जिप्सी में बंद

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र कुमार दक को डांगियावास थानेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थानेदार पर सादी वर्दी में एक वकील के घर जाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।  
एसोसिएशन के महासचिव मनोज गहलोत ने कहा कि डांगियावास थानेदार मदन बेनीवाल ने तीन कांस्टेबलों के साथ सादा कपड़ों में वकील पुखराज जांगिड़ के गांव आखतली स्थित निवास पर जा कर धक्का-मुक्की की व वकील को पीटा।

बाद में उन्हें जिप्सी में करीब एक घंटे तक बंद रखा। इस वारदात में वकील के गले व गर्दन पर चोट आई। वकीलों की ओर से आरोपी थानेदार बेनीवाल के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर की अदालत में परिवाद भी पेश किया गया है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होगी।

अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 4 की मौत



झालावाड़। झालावाड़ के अकलेरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 8.30 बजे भालता-बकानी रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन बच्चों और बस के खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
 

बताया जा रहा है दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। इन्हें झालावाड़ और अकलेरा के अस्पताल में भर्ती कराया है। बस भालता से बच्चों को लेकर बालदा की ओर आ रही थी। रास्ते में ग्राम उमरिया के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।



दुर्घटना की सूचना मिलते ही पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालने में मदद की। इस दौरान स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
लालपुरा गांव निवासी फूल सिंह (8) पुत्र जगन्नाथ तंवर, राकेश (7) व उसका भाई राजा (10) पुत्र बापूलाल तंवर सहित बस का खलासी भालता निवासी इजराइल 28 पुत्र अली मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई। अकलेरा के एसडीएम राम बडगुर्जर ने बताया कि घटना में मृत बच्चे ज्ञान विहार स्कूल में पढ़ते थे।



इनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच है। ये इसी समय हर रोज इस निजी बस में स्कूल जाते थे। बच्चों के साथ बस में स्थानीय लोग भी सवार थे। इसमें से करीब आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों को झालावाड़ के राजकीय अस्पताल में रैफर किया गया है। बस में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे थे।

फिल्‍म प्रोमोशन कर रही हीरोइन के फाड़ दिए होंठ

फिल्‍म प्रोमोशन कर रही हीरोइन के फाड़ दिए होंठ

नई दिल्‍ली।दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में -क्या सुपर कूल हैं हम"के प्रमोशन के लिए पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सारा जेन डियास पर किसी ने पत्‍थर फेंक उन्‍हें घायल कर दिया। फिल्‍म के प्रमोशन के लिए तुषार कपूर, सारा जेन डियास , रितेश देशमुख देशभर में घूम रहे हैं।
इस घटना के बारे में खुद सारा कहती हैं कि फरीदाबाद में स्‍टेज शो के दौरान किसी ने मुझ पर पत्‍थर फेंका। पत्‍थर मेरे होंठ पर लगा। जो भी हुआ है, वह अच्‍छा नहीं हुआ है। यह बहुत शर्मनाक है।
 जबकि, इलाके के एसएचओ वीरम सिंह कहते हैं कि हमने सुरक्षा के काफी इंतजाम कर रखे थे। किसी ने पत्‍थर नहीं, कंकड़ मारा था।

प्रेमी को गोली से उड़ाया तो प्रेमिका की नाक चबाई

प्रेमी को गोली से उड़ाया तो प्रेमिका की नाक चबाईप्रेमी को गोली से उड़ाया तो प्रेमिका की नाक चबाईप्रेमी को गोली से उड़ाया तो प्रेमिका की नाक चबाई
नई दिल्ली. प्रेमी जोड़े पर जुल्म का सिलसिला राजस्थान के उदयपुर से शुरू होकर अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। उदयपुर के बाद एटा में प्यार करने वालों को अपने मुहब्बत की कीमत चुकानी पड़ रही है। उदयपुर के सराड़ा गांव में एक एक अन्य युवक से प्रेम करने वाली शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन एटा और सीतापुर में प्रेम करने वालों की किस्मत ऐसी नहीं है।
ऐटा में प्रेमी जोड़े पर प्रेमिका के घर वालों ने हमला बोल दिया और प्रेमी को गोलियों से छलनी कर दिया। प्रेमी की मौके पर मौत हो गई। आरोपियों ने अपने घर की बेटी को भी नहीं छोड़ा और उसे भी गोली मार दी। लड़की अस्पताल में भर्ती है। वहीं, सीतापुर में प्रेमी ही प्रेमिका का दुश्मन बन गया और बेवफाई से परेशान होकर उसकी नाक चबा ली।
 यूपी के एटा में प्रेमी और उसकी नाबालिग प्रेमिका पर तब कहर टूट पड़ा, जब प्रेमिका के पिता और भाई ने बेटी के प्रेमी को घर पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने लड़की को भी गोली मार दी। कस्बा अलीगंज के कैल्ठा गांव के रहने वाले 22 साल का हरिओम कोतवाली देहात के अंबारी गांव में अपनी मुंह बोली बहन के यहां रहता था। हरिओम वहां एक टावर पर काम करता था। बताते हैं कि गांव की ही 16 साल की बबली से उसकी नजदीकी हो गई। यह बात लड़की के पिता को भी पता चली। सोमवार की शाम छह बजे के करीब लड़की के पिता ने हरिओम को अपने घर बुला लिया। उसने अपनी बेटी को भी वहीं बुलाया। इसी दौरान लड़की का भाई मुकेश भी पहुंच गया। आरोप है कि लड़की के पिता व भाई ने कमरे को बंद कर हरिओम को तमंचे से गोली मारी, जो लड़के के पेट में लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद बेटी को भी गोली मार दी। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में परिवार के अन्य लोग लड़की को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया। वहीं, हरिओम के शव को लेकर भी कुछ गांव वाले जिला अस्पताल पहुंच गए। वारदात के शिकार हरिओम के पिता रामवीर का आरोप है कि लड़की के बाप व भाई ने उसे घर बुलाकर उसकी हत्या की है। हत्या के बाद लड़की का भाई फरार हो गया है। एटा के एसपी अजय मोहन शर्मा ने बताया है कि लड़की के पिता की ओर से तहरीर मिल गई है, जबकि लड़के के पिता की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की छानबीन की जा रही है उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। सीतापुर में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेवफाई को सहन नहीं कर सका और उसने पहले अपनी प्रेमिका को पीटा बाद में दांत से उसकी नाक चबा गया। उसी हालत में प्रेमिका थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मानपुर थाने के तहत आने वाले गांव स्योढ़ा के रहने वाले रामलाल पासी की पत्नी रामेश्वरी (पति-पत्नी के बदले नाम) की नजदीकी तैय्यबसरायं गांव के निवासी शादीशुदा युवक नरेश से चल रहा था। आठ महीने पहले रामेश्वरी अपने पति को छोड़ प्रेमी नरेश के साथ भाग गई थी। 20 दिन पहले ही वह अपने प्रेमी को छोड़कर पति के घर लौट आई थी। सोमवार को वह मानपुर की ओर जा रही थी तभी रास्ते में नरेश ने उसे रोक लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया और दांत से उसकी नाक चबा डाली।

सोमवार, 23 जुलाई 2012

PHOTOS: प्राचार्य की घिनौनी हरकत, पहले किया कथित दुव्र्यवहार फिर दी जातिगत गालियां

PHOTOS: प्राचार्य की घिनौनी हरकत, पहले किया कथित दुव्र्यवहार फिर दी जातिगत गालियांPHOTOS: प्राचार्य की घिनौनी हरकत, पहले किया कथित दुव्र्यवहार फिर दी जातिगत गालियां

PHOTOS: प्राचार्य की घिनौनी हरकत, पहले किया कथित दुव्र्यवहार फिर दी जातिगत गालियां



उदयपुर। उदयपुर जिले के मावली कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य के कथित दुव्र्यवहार से आक्रोशित डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों ने रविवार देर रात मावली-चित्तौड़ स्टेट फोरलेन पर तीन घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच हाई वे पर टायर फूंके गए। प्राचार्य को हटाने की मांग पर सोमवार को स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने सुबह का नाश्ता और दोपहर को खाना भी नहीं खाया।
प्राचार्य आर. के. रावल द्वारा बच्चों को कथित रूप से परेशान करने, गाली-गलौच करने, अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का जातिगत अपमान करने, बच्चों के माता-पिता को भी सम्मानजनक नहीं बोलने से गुस्साए बच्चों ने रविवार रात को हड़ताल कर दी। बच्चे रात दो बजे बाद स्कूल कम हॉस्टल की पीछे वाली दीवार फांदकर पैदल तीन किलोमीटर मावली हाई वे पर मुख्य चौराहे आ पहुंचे, जहां इन्होंने हाई वे पर यातायात एक तरफा कर पत्थर जमा दिए और बाद में खुद भी हाई वे पर ही बैठ गए। घुप अंधेरे में बच्चों की नारेबाजी से आसपास के कई लोगों की जाग हो गई। बच्चों ने हाई वे पर पत्थर जमाए उस वक्त कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं था।
बाद में थानाधिकारी नानालाल सालवी, उपखंड अधिकारी लालसिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे और बच्चों से समझाइश की, लेकिन बच्चे नहीं माने। इसके बाद बच्चों ने चौराहे पर ही प्राचार्य का पुतला भी फूंका। करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद पुलिस जाप्ते ने सुबह साढ़े छह बजे बच्चों को सख्ती दिखाते हुए हाई वे से उठा दिया। इसके बाद पुलिस बच्चों को तीन किलोमीटर पैदल ही घेरकर नवोदय स्कूल ले गई। बाद में स्कूल में वल्लभनगर प्रशिक्षु आईपीएस दिव्या मित्तल, एसडीएम ने फिर चर्चा की, लेकिन बच्चे नवोदय के असिस्टेंट कमिश्नर एस. राम को मौके पर बुलाने पर ही क्लासों में जाने की बात पर अड़ गए। इसके बाद बच्चों ने दिनभर क्लासों का बहिष्कार भी कर दिया।
खाना भी नहीं खाया
प्राचार्य को हटाने की मांग पर सोमवार को स्कूल के बालक-बालिकाओं ने सुबह की चाय-नाश्ता और दोपहर के खाने का भी बहिष्कार कर दिया। इस बीच स्कूल प्रशासन ने बच्चों से काफी देर तक समझाइश के प्रयास किए, लेकिन वे नहीं माने।

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
जिला कलेक्टर द्वारा पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
ग्रामीण क्षेंत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्दश


बाडमेर, 23 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को जिले की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों से कहा है कि वे आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले के लोगों को लाभान्वित करें।

कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृ बनाने के निर्दो प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्थानों पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई। उन्होने कहा कि भाडखा में दवाईयों की कमी पाई गई जिसे अविलम्ब दूर किया जाए। इसी प्रकार मलेरिया के इन्जेक्टेबल इंजेकन की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में कराई जाए।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने नवनिर्मित लेबर रूम की अव्यवस्थाओं पर रोश प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्पश्ट निर्दो दिए कि वे क्षेत्र का दौरा करें तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करें। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर लेबर रूम में खिडकियां नहीं है तथा पर्दो आदि की भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त कराया जाए।

जिला कलेक्टर प्रधान ने जिले की पेयजल व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के निर्दो दिए। इसके साथ ही उन्होने भाहर के हमीरपुरा एवं कल्याणपुरा में पेयजल की समस्या को अविलम्ब सुचारू करने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उक्त क्षेत्रों से पानी की समस्याएं लेकर आई महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। इसी प्रकार विद्युत व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उन्होने विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्दो दिए कि वे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए समूचे जिले में नियुक्त डिस्कॉम अधिकारियों के दूरभाश नम्बर के साथ मोबाईल नम्बर डिसप्ले करने की व्यवस्था करें। बैठक के दौरान पाु चिकित्सा, कृशि, खाद्य वस्तुओं की वितरण व्यवस्था, नरेगा आदि के कार्यो की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा कर अधिकारियों को आवयक निर्दो प्रदान किए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

नि:शु ल्क पशु दवा वितरण योजना संबंधी बैठक 27 को
बाड़मेर, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क पाु दवा वितरण योजना के सफल कि्रयान्वयन के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 27 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

2-

जिले के क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों का सर्वेक्षण होगा
बाडमेर,23 जुलाई। जिले में समस्त राजकीय भवनों के विस्तृत सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय भवनों का उचित रख रखाव सुनिचत कर उन्हें सुरक्षित स्थिति में रखने की राज्य सरकार की मां है। राजकीय भवनों में से कई भवनों के रख रखाव की प्रत्यक्ष जिम्मेवारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की है एवं कई अन्य राजकीय भवनों की मरम्मत,रख रखाव इत्यादि संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होने बताया कि कई बार मरम्मत के अभाव में राजकीय भवन अत्यन्त जरजर होने के कारण बरसात के मौसम में राजकीय भवनों में दीवार,प्लास्टर आदि गिरने की घटनाएं होती रहती है, जिससे जान माल की हानि होने का खतरा बना रहता है।

डॉ. प्रधान ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के राजकीय भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण का एक विोश कार्यक्रम सात दिवस की अवधि के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से चलाये जाने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है ताकि राजकीय भवनों की मौजूदा स्थिति स्पश्ट हो सकें तथा समय रहते आवयक कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा कि इसी मकसद से जिला अधिकारियों की यह बैठक बुलाई गई है। इस कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि 24 जुलाई से 30 जुलाई तक एक विोश कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी कार्यालय भवनों के साथ साथ रिहायाी तथा गैर रिहायाी भवनों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। यदि कोई भवन जरजर स्थिति में हो या किसी जानमाल की हानि की स्थिति में हो तो उसके उपयोग न करने के आदो जारी किये जाएगे, साथ ही उसे असुरक्षित घोशित किया जाएगा। भवनो के रख रखाव के लिए तकमीना तैयार कर उनके रख रखाव हेतु संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। यह जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेवारी होगी कि वे यह सुनिचत करें कि उनके अधिनस्थ कोई राजकीय भवन अतिवृश्टि की वजह से क्षतिग्रस्त न हो। आवयकतानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पचात 31 जुलाई को जरजर इमारतों को दुरस्त करवाने के लिये चिन्हित कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया जाएगा ताकि इस कार्य को एक अभियान के रूप में पूर्ण किया जा सकें।

बैठक में ही जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचनाओं से संबंधित फारमेट वितरित कर क्षतिग्रस्त भवनों संबंधी सूचनाएं अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्दो दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि वे 31 जुलाई को इस संबंध में समीक्षा बैठक लेगी। डॉ. प्रधान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने भवनों की छतों की पर्याप्त सफाई करवा ले तथा नाले नालियों के ब्लोकेज को खुलवाने के साथ कचरा हटाने के कार्य करवाए। इसी प्रकार उन्होने टांकों की सफाई करवाने, केचमेट एरिया तथा पाईप लाईनों की पर्याप्त सफाई करवाने एवं अनुपयोगी टांकों के जल कनेकन कटाये जाने की कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होने रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर को वशार से पूर्व सभी सरकारी भवनों में दुरस्त रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर के संबंध में नागरिकों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

3-

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्दो
बाडमेर, 23 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जन समस्याओं से जुडे प्रकरणों में हो रहें विलम्ब को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागाधिकारियों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित अवधि में प्राप्त समस्याओं एवं िकायतो ंका निस्तारण करें वरना संबंधित के विरूद्ध कठोऱ़़़़ ़कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलेक्टर प्रधान ने सोमवार को उक्त निर्दो लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के राज्य एवं जिला स्तर पर बकाया प्रकरणों एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के प्राप्त आवेदनों की एन्ट्री आवयक रूप से की जाए तथा नियमित रूप से उसे अपडेट रखा जाए। उन्होने कहा कि जिन विभागों द्वारा नियमित रूप से एन्ट्री नहीं की जा रही है वह नियमित रूप से ऑन लाईन एन्ट्री करना सुनिचत करें। इस संबंध में प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने सुगम के स्टेट लेवल पर पैण्डिंग मामलों की समीक्षा की, जिसमें चिकित्सा, प्रारम्भिक िक्षा, पंचायत समिति सिणधरी, जिला परिशद,नगर परिशद, विद्युत वितरण निगम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वाधिक लम्बी अवधि के बकाया प्रकरण पाये गए। जिला कलेक्टर ने उक्त विभागाधिकारियों को आगामी सात दिवस में बकाया प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर ने कहा सभी विभाग इसे गम्भीरता से लें। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मोनिटरिंग करते है। इसी प्रकार उन्होने जन सुनवाई के दौरान दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण को भी गम्भीरता पूर्वक लेने को कहा। बैठक के प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने अब तक विभिन्न विभागों में बकाया प्रकरणों की जानकारी कराई।

0-

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सांसद हरीश चौधरी की अनुशशा पर

19 लाख पिचहतर हजार की स्वीकृति
बाडमेर, 23 जुलाई। सांसद हरीा चौधरी की अनुांशा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्नीस लाख पिचहतर हजार के 16 कार्यो की प्रासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद चौधरी द्वारा अनुांशित गागरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में देताणी गागरिया पाईप लाईन से हाजी गुमानों की ाणीयों में बने सार्वजनिक टांके तक पाईप लाईन, कंटल का पार ग्राम पंचायत क्षेत्र में देताणी गागरिया पाईप लाईन से राजस्व गांव नई सियाई में नाथू खां का वास वाया भाौकत का पाडा में बने सार्वजनिक टांके तक पाईप लाईन, हाथमा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चुन्नीलाल पुत्र धर्माराम कडवासरा के पाडे में हैण्डपम्प का निर्माण, साजियाली पदमसिंह ग्राम पंचायत क्षेत्र में महादेव आक के पास तरडों की ाणी गांव मीठीबेरी में हेण्डपम्प निर्माण कार्य, रूगोणियों की ाणी स्कूल के पास हैण्डपम्प निर्माण कार्य, विरधोणियों की ाणी (फांटा) के पास कडवासरों के पाडे में हैण्ड पम्प निर्माण कार्य, सवाऊ पदमसिंह ग्राम पंचायत क्षेत्र में बैरडों व काकडों की ाणी भाहर रोड के पास हैण्ड पम्प का निर्माण, खारा महेचान ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव चाडों की ाणी में हनुमानराम पुत्र टमाराम प्रजापत के वास में हैण्डपम्प, नेवरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में चेतनराम गोदारा के पाडे में हैण्ड पम्प का निर्माण, गागरिया ग्राम पंचायत में राजस्व गांव चाडवाझाडवा में तरडों की ाणी के पास हैण्डपम्प का निर्माण, बागावास ग्राम पंचायत में सरदार खां के वास में हैण्ड पम्प का निर्माण, बामणोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में
कामलाह की दरगाह के पास हैण्ड पम्प निर्माण कार्य, करना ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव चम्पा भाखरी में देवाराम पुत्र विनाराम थोरी के वास में हैण्डपम्प, रमजान की गफन ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव आरबी की गफन में सुमार मुबीन की ाणी के पास सार्वजनिक टांका निर्माण तथा चिचडासर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चिचडासर में कब्रिस्तान की अपूर्ण चार दिवारी निर्माण के कार्यो हेतु कुल 19 लाख 75 हजार की प्रासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

मोहनगढ में तार चोर एवं चोरी की तार को खरीदने वाला कबाडी गिरफतार


 मोहनगढ  में तार चोर एवं चोरी की तार को खरीदने वाला कबाडी गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने टाट चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही कर एक कबाड़ी को महान्गढ़ से गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की सुजलोन कम्पनी के विंउ एनर्जी फार्म सेलता सिथत टावरो से गत महीनो की रात्रि मे टावरो से ताम्बे की केबल चोरीकर ले जाने के संबध मे पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा विधुत अधिनियम मे माल मुल्जमान की पतारसी के दौरान सुजलोन कम्पनी मे ही कान्टेक्ट पर लगी बोलेरो कैपर गाड़ी आर.जे. 15 जी.ए. 1266 के चालक उम्मेदसिंह पुत्र प्रयागसिंह राजपूत निवासी सेलता द्वारा चोरी करना पाया जाने से उम्मेदसिंह को गिरफतार किया गया। उम्मेदसिंह द्वारा तांबे की केबल चोरीकर जैसलमेर ले जाकर कबाड़ी नवीनकुमार खटीक पुत्र श्री ईश्वरलाल खटीक निवासी राजेन्द्रप्रसाद कालोनी जैसलमेर को बेचना बताने पर कल दिनॉक 22.7.12 वक्त 8. पी.एम. पर हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय हैड कानि0 श्यामसिंह, बाबुसिंह, कानि0 भागीरथ, तुलछाराम द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिसे तीनो टावरो से चोरी हुई केबल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। उम्मेदसिंह को बाद तफतीश पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है। वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैपर गाड़ी को भी जब्त किया गया है।

भारी मात्र में अवेध शराब और अफीम का दूध बरामद

भारी मात्र में अवेध शराब और अफीम का दूध बरामद 

बाड़मेर जिले में अवेध शराब एवं मादक पदार्थो की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर धारवी कला स्थित रहवासी ़ाणी हुकमसिंह पुत्र शेरसिंह राजपूत निवासी धारवी कला के यहां दबिश देकर ़ाणी की तलाशी लेने पर ़ाणी में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की 9 प्लास्टिक के जरीकनो में भरी 53 बोतल हथकड़ी शराब व प्लास्टिक के एक डिब्बे में छुपाकर रखा गया 1 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम पिछवाड़े से होकर भाग गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

गिली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त मुलजिम गिरफ्तार

गिली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के सिंधारी थाना क्षेत्र में बड़ी मात्र में गीली लकड़ी बरामद की हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की केलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा सिणधरी में ट्रक नम्बर आरजे. 16 जीए 1193 को जब्त कर उसमें बिना टीपी के परिवहन कर ले जा रही गिली लकड़िया 10 टन जब्त कर मुलजिम दाड़माराम पुत्र डूंगराराम मेगवाल नि. सायला जालोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


मारपीट के कई मामले दर्ज
बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में मारपीट के कई मामले दर्ज किये गए कूनणाराम पुत्र चैतनराम जाट नि. उण्डू ने मुलजिम भवानीसिंह राजपुरोहित नि. कालूड़ी वगेरा 05 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बस को रूकवाकर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना व ाराब के लिऐ पैसे मांगना व जैब से 2500 रू. छीनकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। अलफ पुत्र अरबाब मुसलमान नि. सजन का पार ने मुलजिम याकुब पुत्र सिदिक मुसलमान नि. सजन का पार वगेरा 9 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के पिता का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। हुकमाराम मेगवाल नि. जुनिवास समदड़ी ने मुलजिम हड़मानराम पुत्र सवाराम मेगवाल नि. जुनिवास समदड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस व परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर भारी मात्रा में हथकड़ी शराब बरामद

बाड़मेर भारी मात्रा में हथकड़ी शराब बरामद

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में अवेध शराब बरामदगी के कई मामले दर्ज किये अनुसन्धान आरम्भ किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मूलाराम उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा सरहद बींजासर में मुलजिम शिवसिंह पुत्र ाक्तिदान सिंह राजपूत नि. बिजांसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। चनणाराम हैड कानि. मय पुलिस दल द्वारा सरहद धनाउ में मुलजिम कमलसिंह पुत्र हडमन्त सिंह राजपूत नि. सनाउ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। भंवरसिंह हैड कानि. मय पुलिस दल द्वारा कस्बा धोरीमना में मुलजिम बाबूलाल पुत्र सताराम सांसी नि. धोरीमन्ना को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल हथकड़ी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। हमीरसिंह उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा शिवनगर में मुलजिम हूकमसिंह पुत्र मूलाराम जाट नि. खड़ीन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 30 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। तेजमालसिंह स.उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा महाबार फांटा पर मुलजिम चुतराराम पुत्र जेठाराम जाट नि. हाथीतला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 32 पव्वे अंग्रेजी ाराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। लाखाराम स.उ.नि. मय पुलिस दल द्वारा महाबार फांटा पर मुलजिम गजैन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखवारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 8 पव्वे अंग्रेजी ाराब व 15 बोतल बीयर बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर स्थापना दिवस 30 को, कई कार्यक्रम होंगे

जैसलमेर स्थापना दिवस 30 को, कई कार्यक्रम होंगे
जैसलमेर. स्वर्णनगरी में 30 जुलाई को जैसलमेर का 857वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सुबह दुर्ग के राज महिलाओं में कुल देवी मां स्वांगिया, महारावल जैसलदेव व ध्वज का पूजन 9 बजे किया जाएगा। सवा नौ बजे नगर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ स्वांगिया चौक में कराया जाएगा।

स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता शीर्षक जैसलमेर के वन्य पशु-पक्षी और वाद विवाद प्रतियोगिता शीर्षक आपकी सोच में कल का जैसलमेर का आयोजन किया जाएगा। शाम छह बजे दुर्ग के अखे प्रोल के चौक में महारावल जैसलदेव का पूजन व माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े सात बजे राजस्थान बोर्ड व केन्द्रीय बोर्ड की अेार से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं, कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोतर स्तर की परीक्षाओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को प्रतिभा पुरस्कार से स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सम्मानित किया जाएगा।

पौने आठ बजे दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में पुरस्कृत किया जाएगा।

पुलिस थाने में लूटी महिला की अस्मत

पुलिस थाने में लूटी महिला की अस्मत
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कुशीनगर जिले का है जहां एक महिला से थाने में गैंग रेप किया गया।

सूत्रों के मुताबिक खड्डा थाना क्षेत्र के गांव गैनही जंगल की महिला को गांव का चौकीदार नौकरी दिलाने के बहाने थाने ले गया। वहां महिला को एक कमरे बंद कर दिया गया। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद दारोगा समेत कई ने उससे बलात्कार किया। दारोगा और चौकीदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं।

सूत्रों के मुताबिक सामूहिक बलात्कार की शिकार महिला किसी तरह थाने के कमरे से भाग निकली। उसने सबसे पहले गुजरात में नौकरी के सिलसिले में रह रहे अपने पति को फोन किया। इसके बाद वह थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए गई लेकिन उसे भगा दिया गया।


खड्डा थाने के नए थानाधिकारी गांव आए। उन्होंने कहा कि शिकायत लिखवाने के लिए वह महिला को अपने साथ थाने ले जाने आए हैं। इस पर गांव के लोग भड़क गए और उनकी गाड़ी रोक ली। गांव वालों का कहना था कि जो भी शिकायत लिखनी है यहीं पर लिख लो। महिला को थाने पर नहीं ले जाने देंगे। 

पवार ने मंत्री पद छोड़ दिया?

पवार ने मंत्री पद छोड़ दिया?
नई दिल्ली। क्या राकांपा सुप्रीमो शरद पवार अब केन्द्र सरकार में मंत्री नहीं हैं, यह सवाल सोमवार को उस समय उठ खड़ा हुआ जब पवार राष्ट्रपति चुनाव में जीते प्रणब मुखर्जी को बधाई देने उनके निवास तक सरकारी कार की बजाय अपनी निजी गाड़ी से गए।

कांग्रेस से मतभेदों के चलते प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपे जाने की खबरों का भले ही वे पहले खंडन कर चुके हों, पर जिस तरह उन्होंने सरकारी कार का उपयोग करना छोड़ दिया उससे राजनीतिक गलियारों में यह खबर जार पकड़ चुकी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सौंपा गया इस्तीफा वापस नहीं लिया है तथा कांग्रेस से उनके मतभेद बरकार हैं।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की तरफ से आज शाम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के सम्मान में दिए जा रहे भोज में भी पवार व उनकी पार्टी का कोई नेता शामिल नहीं होगा। राकांपा की तरफ से केन्द्र में मंत्री पीए संगमा की बेटी अगाथा संगमा को भी पवार ने मंत्रालय नहीं जाने को कह दिया है।

मालूम हो कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में नंबर दो नहीं बनाए जाने नाराज केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के नेता शरद पवार का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। उनकी पार्टी गठबंधन से अलग होने पर अड़ गई है। अब सबकी निगाहें आज होने वाली राकांपा की बैठक पर टिक गई है। इस बीच पवार को शांत करने की एक कोशिश के तहत कई नेताओं के बयान भी आए। इन नेताओं ने उम्मीद जताई कि विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी मंत्री एक बराबर हैं। मुम्बई में पत्रकारों से बातचीत में एंटनी ने कहा कि मंत्रिमंडल में कोई वरिष्ठ या कनिष्ठ मंत्री नहीं है। वहां सभी बराबर हैं। राकांपा द्वार गठबंधन के कुछ पहलुओं पर नाराजगी जताए जाने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने राकांपा से बात की थी।

राकांपा सूत्रों के मुताबिक उसकी नाराजगी मंत्रिमंडल से प्रणब मुखर्जी की विदाई के बाद शरद पवार को उनकी जगह नम्बर दो का दर्जा न मिलने को लेकर है। इसके अलावा राकांपा, कभी शरद पवार के शागिर्द रहे सुशील कुमार शिंदे को लोकसभा में सदन का नेता बनाए जाने की खबरों पर भी नाराज है। राकांपा के लोकसभा में नौ सांसद हैं और पार्टी साल 2004 से ही केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल है।

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि उनकी पार्टी राकांपा से मतभेद सुलझा लेगी। शुक्ला ने कहा कि कभी-कभी गलितयां हो जाती हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए। मामले को सुलझाने के लिए ही शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शरद पवार से सम्पर्क किया।