सोमवार, 23 जुलाई 2012

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
जिला कलेक्टर द्वारा पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
ग्रामीण क्षेंत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्दश


बाडमेर, 23 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को जिले की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों से कहा है कि वे आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले के लोगों को लाभान्वित करें।

कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुदृ बनाने के निर्दो प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई स्थानों पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाई। उन्होने कहा कि भाडखा में दवाईयों की कमी पाई गई जिसे अविलम्ब दूर किया जाए। इसी प्रकार मलेरिया के इन्जेक्टेबल इंजेकन की आपूर्ति भी पर्याप्त मात्रा में कराई जाए।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने नवनिर्मित लेबर रूम की अव्यवस्थाओं पर रोश प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्पश्ट निर्दो दिए कि वे क्षेत्र का दौरा करें तथा लेबर रूम की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करें। उन्होने कहा कि कई स्थानों पर लेबर रूम में खिडकियां नहीं है तथा पर्दो आदि की भी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त कराया जाए।

जिला कलेक्टर प्रधान ने जिले की पेयजल व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के निर्दो दिए। इसके साथ ही उन्होने भाहर के हमीरपुरा एवं कल्याणपुरा में पेयजल की समस्या को अविलम्ब सुचारू करने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उक्त क्षेत्रों से पानी की समस्याएं लेकर आई महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। इसी प्रकार विद्युत व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उन्होने विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्दो दिए कि वे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए समूचे जिले में नियुक्त डिस्कॉम अधिकारियों के दूरभाश नम्बर के साथ मोबाईल नम्बर डिसप्ले करने की व्यवस्था करें। बैठक के दौरान पाु चिकित्सा, कृशि, खाद्य वस्तुओं की वितरण व्यवस्था, नरेगा आदि के कार्यो की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा कर अधिकारियों को आवयक निर्दो प्रदान किए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

नि:शु ल्क पशु दवा वितरण योजना संबंधी बैठक 27 को
बाड़मेर, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री नि:ाुल्क पाु दवा वितरण योजना के सफल कि्रयान्वयन के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 27 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

2-

जिले के क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों का सर्वेक्षण होगा
बाडमेर,23 जुलाई। जिले में समस्त राजकीय भवनों के विस्तृत सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय भवनों का उचित रख रखाव सुनिचत कर उन्हें सुरक्षित स्थिति में रखने की राज्य सरकार की मां है। राजकीय भवनों में से कई भवनों के रख रखाव की प्रत्यक्ष जिम्मेवारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की है एवं कई अन्य राजकीय भवनों की मरम्मत,रख रखाव इत्यादि संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है। उन्होने बताया कि कई बार मरम्मत के अभाव में राजकीय भवन अत्यन्त जरजर होने के कारण बरसात के मौसम में राजकीय भवनों में दीवार,प्लास्टर आदि गिरने की घटनाएं होती रहती है, जिससे जान माल की हानि होने का खतरा बना रहता है।

डॉ. प्रधान ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के राजकीय भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण का एक विोश कार्यक्रम सात दिवस की अवधि के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से चलाये जाने का राज्य सरकार ने निर्णय किया है ताकि राजकीय भवनों की मौजूदा स्थिति स्पश्ट हो सकें तथा समय रहते आवयक कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा कि इसी मकसद से जिला अधिकारियों की यह बैठक बुलाई गई है। इस कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि 24 जुलाई से 30 जुलाई तक एक विोश कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी कार्यालय भवनों के साथ साथ रिहायाी तथा गैर रिहायाी भवनों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। यदि कोई भवन जरजर स्थिति में हो या किसी जानमाल की हानि की स्थिति में हो तो उसके उपयोग न करने के आदो जारी किये जाएगे, साथ ही उसे असुरक्षित घोशित किया जाएगा। भवनो के रख रखाव के लिए तकमीना तैयार कर उनके रख रखाव हेतु संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। यह जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेवारी होगी कि वे यह सुनिचत करें कि उनके अधिनस्थ कोई राजकीय भवन अतिवृश्टि की वजह से क्षतिग्रस्त न हो। आवयकतानुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पचात 31 जुलाई को जरजर इमारतों को दुरस्त करवाने के लिये चिन्हित कर सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराया जाएगा ताकि इस कार्य को एक अभियान के रूप में पूर्ण किया जा सकें।

बैठक में ही जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचनाओं से संबंधित फारमेट वितरित कर क्षतिग्रस्त भवनों संबंधी सूचनाएं अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्दो दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि वे 31 जुलाई को इस संबंध में समीक्षा बैठक लेगी। डॉ. प्रधान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने भवनों की छतों की पर्याप्त सफाई करवा ले तथा नाले नालियों के ब्लोकेज को खुलवाने के साथ कचरा हटाने के कार्य करवाए। इसी प्रकार उन्होने टांकों की सफाई करवाने, केचमेट एरिया तथा पाईप लाईनों की पर्याप्त सफाई करवाने एवं अनुपयोगी टांकों के जल कनेकन कटाये जाने की कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होने रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर को वशार से पूर्व सभी सरकारी भवनों में दुरस्त रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रेक्चर के संबंध में नागरिकों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

3-

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्दो
बाडमेर, 23 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जन समस्याओं से जुडे प्रकरणों में हो रहें विलम्ब को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागाधिकारियों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित अवधि में प्राप्त समस्याओं एवं िकायतो ंका निस्तारण करें वरना संबंधित के विरूद्ध कठोऱ़़़़ ़कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलेक्टर प्रधान ने सोमवार को उक्त निर्दो लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के राज्य एवं जिला स्तर पर बकाया प्रकरणों एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के प्राप्त आवेदनों की एन्ट्री आवयक रूप से की जाए तथा नियमित रूप से उसे अपडेट रखा जाए। उन्होने कहा कि जिन विभागों द्वारा नियमित रूप से एन्ट्री नहीं की जा रही है वह नियमित रूप से ऑन लाईन एन्ट्री करना सुनिचत करें। इस संबंध में प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने सुगम के स्टेट लेवल पर पैण्डिंग मामलों की समीक्षा की, जिसमें चिकित्सा, प्रारम्भिक िक्षा, पंचायत समिति सिणधरी, जिला परिशद,नगर परिशद, विद्युत वितरण निगम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वाधिक लम्बी अवधि के बकाया प्रकरण पाये गए। जिला कलेक्टर ने उक्त विभागाधिकारियों को आगामी सात दिवस में बकाया प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर ने कहा सभी विभाग इसे गम्भीरता से लें। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मोनिटरिंग करते है। इसी प्रकार उन्होने जन सुनवाई के दौरान दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण को भी गम्भीरता पूर्वक लेने को कहा। बैठक के प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने अब तक विभिन्न विभागों में बकाया प्रकरणों की जानकारी कराई।

0-

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सांसद हरीश चौधरी की अनुशशा पर

19 लाख पिचहतर हजार की स्वीकृति
बाडमेर, 23 जुलाई। सांसद हरीा चौधरी की अनुांशा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्नीस लाख पिचहतर हजार के 16 कार्यो की प्रासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद चौधरी द्वारा अनुांशित गागरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में देताणी गागरिया पाईप लाईन से हाजी गुमानों की ाणीयों में बने सार्वजनिक टांके तक पाईप लाईन, कंटल का पार ग्राम पंचायत क्षेत्र में देताणी गागरिया पाईप लाईन से राजस्व गांव नई सियाई में नाथू खां का वास वाया भाौकत का पाडा में बने सार्वजनिक टांके तक पाईप लाईन, हाथमा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चुन्नीलाल पुत्र धर्माराम कडवासरा के पाडे में हैण्डपम्प का निर्माण, साजियाली पदमसिंह ग्राम पंचायत क्षेत्र में महादेव आक के पास तरडों की ाणी गांव मीठीबेरी में हेण्डपम्प निर्माण कार्य, रूगोणियों की ाणी स्कूल के पास हैण्डपम्प निर्माण कार्य, विरधोणियों की ाणी (फांटा) के पास कडवासरों के पाडे में हैण्ड पम्प निर्माण कार्य, सवाऊ पदमसिंह ग्राम पंचायत क्षेत्र में बैरडों व काकडों की ाणी भाहर रोड के पास हैण्ड पम्प का निर्माण, खारा महेचान ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव चाडों की ाणी में हनुमानराम पुत्र टमाराम प्रजापत के वास में हैण्डपम्प, नेवरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में चेतनराम गोदारा के पाडे में हैण्ड पम्प का निर्माण, गागरिया ग्राम पंचायत में राजस्व गांव चाडवाझाडवा में तरडों की ाणी के पास हैण्डपम्प का निर्माण, बागावास ग्राम पंचायत में सरदार खां के वास में हैण्ड पम्प का निर्माण, बामणोर ग्राम पंचायत क्षेत्र में
कामलाह की दरगाह के पास हैण्ड पम्प निर्माण कार्य, करना ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव चम्पा भाखरी में देवाराम पुत्र विनाराम थोरी के वास में हैण्डपम्प, रमजान की गफन ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजस्व गांव आरबी की गफन में सुमार मुबीन की ाणी के पास सार्वजनिक टांका निर्माण तथा चिचडासर ग्राम पंचायत क्षेत्र में चिचडासर में कब्रिस्तान की अपूर्ण चार दिवारी निर्माण के कार्यो हेतु कुल 19 लाख 75 हजार की प्रासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें