मोहनगढ में तार चोर एवं चोरी की तार को खरीदने वाला कबाडी गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने टाट चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही कर एक कबाड़ी को महान्गढ़ से गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की सुजलोन कम्पनी के विंउ एनर्जी फार्म सेलता सिथत टावरो से गत महीनो की रात्रि मे टावरो से ताम्बे की केबल चोरीकर ले जाने के संबध मे पुलिस थाना मोहनग में मुकदमा विधुत अधिनियम मे माल मुल्जमान की पतारसी के दौरान सुजलोन कम्पनी मे ही कान्टेक्ट पर लगी बोलेरो कैपर गाड़ी आर.जे. 15 जी.ए. 1266 के चालक उम्मेदसिंह पुत्र प्रयागसिंह राजपूत निवासी सेलता द्वारा चोरी करना पाया जाने से उम्मेदसिंह को गिरफतार किया गया। उम्मेदसिंह द्वारा तांबे की केबल चोरीकर जैसलमेर ले जाकर कबाड़ी नवीनकुमार खटीक पुत्र श्री ईश्वरलाल खटीक निवासी राजेन्द्रप्रसाद कालोनी जैसलमेर को बेचना बताने पर कल दिनॉक 22.7.12 वक्त 8. पी.एम. पर हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय हैड कानि0 श्यामसिंह, बाबुसिंह, कानि0 भागीरथ, तुलछाराम द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिसे तीनो टावरो से चोरी हुई केबल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। उम्मेदसिंह को बाद तफतीश पेश न्यायालय किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है। वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैपर गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें